UP में बीजेपी विधायक बाबू पासवान के भाई की पीट-पीटकर हत्या! 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 के खिलाफ केस दर्ज  

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 11 Nov 2024, 12:00 AM | Updated: 11 Nov 2024, 12:00 AM

BJP MLA Baburam Paswan Brother Murder: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गुंडों ने भाजपा विधायक बाबू पासवान (BJP MLA Baburam Paswan) के भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक फूलचंद विधायक के चचेरे भाई थे। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक विधायक के भाई के घर पर पोते की शादी थी, तभी गुंडों ने घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने उनकी पोती को अगवा करने का प्रयास किया। इसके बाद आरोपियों ने परिवार के सदस्यों और चचेरे भाइयों के साथ मारपीट की। फूलचंद उन आठ मरीजों में से एक थे जिन्हें इलाज के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। घटना से नाराज विधायक ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में धरना दिया।

और पढ़ें: By-Poll: यूपी, पंजाब और केरल की 14 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों में बदलाव, जानें किस दिन और कहां डाले जाएंगे वोट

पुलिस ने दी जानकारी- BJP MLA Baburam Paswan Brother Murder

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस (Pilibhit Police) में हड़कंप मच गया। पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडे भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि घुंघचाई थाने के पास उदरा गांव में हुए झगड़े में 70 वर्षीय फूलचंद की मौत हो गई। परिवार की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाबूराम पासवान पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं।

BJP MLA Baburam Paswan Brother Murder
Source: Google

यह घटना पूरनपुर थाना क्षेत्र के उदरहा गांव की है। यहां पूरनपुर विधानसभा से भाजपा विधायक बाबूराम पासवान (UP BJP MLA Brother Murder) के चचेरे भाई फूलचंद के पोते की शादी थी। तभी पास के ही एक टोले का महेंद्र पाल नाम का व्यक्ति अपने साथियों के साथ घर में घुस आया और मारपीट करने लगा। साथ ही फूलचंद की पोती को खींचकर ले जाने की कोशिश की।

दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट

जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद दबंगों ने परिजनों के साथ मारपीट की। जिसमें फूलचंद बुरी तरह घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान फूलचंद की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दबंग उनकी पोती का अपहरण करने आए थे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें आठ लोग घायल हो गए।

BJP MLA Baburam Paswan Brother Murder
Source: Google

घायलों में शिव कुमार, समधी कालीचरण, राम सहाय, मृतक फूलचंद का बेटा और उसका होने वाला पोता शामिल है। इस घटना के बाद भाजपा विधायक बाबूराम पासवान और उनके समर्थक थाने पहुंचे और आरोपी महेंद्र समेत सभी आरोपियों को हिरासत में लेने की मांग की। उन्होंने थाने का घेराव कर पुलिस अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर शांत कराया। पुलिस पोस्टमार्टम के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

और पढ़ें: हिमाचल में समोसे पर सियासत! CID कर रही मामले की जांच, मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताई क्या है विवाद के पीछे की असली कहानी 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds