Trending

UP Crime News: सुहागरात पर हुआ बड़ा खेल! घूंघट हटते ही दूल्हे से लूटी गई जिंदगी, जानिए क्या था पूरा मामला

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 07 Nov 2025, 12:00 AM | Updated: 07 Nov 2025, 12:00 AM

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के म्योरपुर में एक दिलचस्प और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दूल्हे के सपने तब चकनाचूर हो गए जब शादी के मंडप में घूंघट उठते ही एक लूट का साजिश खुल गई। पुलिस ने उस कुख्यात ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी शादी कर दूल्हों को लूटकर फरार हो जाता था। इस गैंग ने कई शादियों के दौरान लूट की वारदातों को अंजाम दिया था, और अब इसका खुलासा पुलिस ने किया है।

म्योरपुर पुलिस ने इस गैंग की मुख्य सदस्य 23 वर्षीय रानी कुमारी को उसी लाल जोड़े में गिरफ्तार किया, जिसे पहनकर उसने 29 अक्टूबर को राजस्थान के रहने वाले रमेश कुमार से नकली फेरे लिए थे। पुलिस ने रानी के साथ उसकी मां माया देवी (50) और कथित पति रवि रंजन मौर्या (26) को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने जेवरात, नकदी और कई अन्य सामान बरामद किए।

और पढ़ें: Surat Crime News: सूरत में एमपी के युवक को चाकू की नोंक पर तलवे चटवाए, वीडियो वायरल होने के बाद लापता, नेत्रहीन मां का रो-रोकर बुरा हाल

रानी कुमारी की गिरफ्तारी- UP Crime News

रानी कुमारी को पुलिस ने रात 2 बजे छापेमारी कर पकड़ा। एसपी अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में एएसपी त्रिभुवननाथ त्रिपाठी और सीओ राजेश कुमार राय की टीम ने थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे के साथ सुपाचुआ में रानी के घर पर छापा मारा। रानी उस समय अपने बिस्तर पर लाल जोड़े में सो रही थी, जब पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने घर से सोने का मंगलसूत्र, चाँदी की पायल, ₹9,500 नकद, मोबाइल और खून के धब्बों वाले कपड़े जब्त किए।

पीड़ित दूल्हे का बयान

पीड़ित दूल्हे रमेश कुमार ने बताया कि शादी के बाद की रात, जब वो अपनी पत्नी के साथ सुहागरात के पल बिता रहा था, तभी रानी ने उसे चाकू दिखाकर धमकी दी, “चिल्लाया तो गला रेत दूंगी।” इसके बाद, रानी की मां माया देवी ने तुरंत सभी सामान समेटने शुरू कर दिए और भागने की योजना बनाई। जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने ₹1.5 लाख और जेवर लूटे थे और बेचने के लिए रॉबर्ट्सगंज जाने वाले थे।

गैंग का असली सरगना फरार

पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि रानी कुमारी पहले से ही रवि रंजन मौर्या की पत्नी थी, और यह गैंग कई राज्यों में नकली शादियां कर चुका था। रानी और उसकी मां का यह गैंग हर बार नया नाम और नया दूल्हा लेकर उसी पुरानी स्क्रिप्ट के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस अब गैंग के फरार सरगना कृष्णा मौर्या और राजू माली की तलाश कर रही है, और जिलेभर में नाकेबंदी कर दी गई है।

पुलिस की जांच और चेतावनी

पुलिस को शक है कि यह गिरोह अब तक कई और दूल्हों को शिकार बना चुका है, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस अब उन दूल्हों की तलाश में जुटी है जो इस गैंग का शिकार हुए हैं। एसपी अभिषेक वर्मा ने चेतावनी दी है कि शादी के नाम पर ठगी करने वाले अब जेल में ही अपनी सुहागरात मनाएंगे। पुलिस की टीम ने इस मामले में काफी सतर्कता बरती है और पूरे मामले की जांच जारी है।

और पढ़ें: Ghaziabad Software Engineer Death: गाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध मौत, होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds