Trending

Two Much OTT: ‘बूढ़े अफेयर छिपाने में माहिर हैं!’ ट्विंकल खन्ना के बोल्ड अंदाज ने काजोल को कर दिया हैरान

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 06 Nov 2025, 12:00 AM | Updated: 06 Nov 2025, 12:00 AM

Two Much OTT: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस ट्विंकल खन्ना और काजोल इन दिनों अपने हॉट टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हर एपिसोड में दोनों अपनी मजेदार बातचीत और चुटीले सवाल-जवाबों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। हालिया एपिसोड में फराह खान और अनन्या पांडे गेस्ट के रूप में शामिल हुए और इस एपिसोड ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। शो में सिर्फ हंसी ही नहीं, बल्कि रिश्तों और अफेयर्स जैसे संवेदनशील विषयों पर भी खुलकर चर्चा हुई।

और पढ़ें: Zubeen Garg Murder mystery: जुबिन गर्ग की मौत का पर्दाफाश! CID जांच में उजागर हुई जहर और साजिश की दास्तान

‘बुजुर्ग अफेयर छिपाने में माहिर’- Two Much OTT

शो के फेमस सेगमेंट ‘एग्री-डिसएग्री’ में ट्विंकल और काजोल ने गेस्ट्स से सवाल किया, “क्या बुजुर्ग लोग अपने अफेयर छिपाने में नौजवानों से बेहतर होते हैं?” ट्विंकल खन्ना तुरंत इस बात से सहमत दिखीं और हंसते हुए कहा,
“उम्रदराज लोग इसमें ज्यादा बेहतर हैं, उन्हें प्रैक्टिस होती है।”

इस पर फराह और अनन्या ने भी सहमति जताई, लेकिन काजोल ने अपनी राय रखते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि युवा लोग अपनी जिंदगी की हर बात छुपाने में ज्यादा माहिर हैं। अनन्या ने सोशल मीडिया का हवाला देते हुए कहा कि आजकल सब कुछ जल्दी ही सामने आ जाता है। वहीं फराह खान ने चुटकी लेते हुए कहा कि युवा लोग तब भी अक्सर अपनी हर बात पोस्ट कर देते हैं, जब वह प्यार में भी नहीं होते।

कपड़ों से तेज पार्टनर बदलना

बात आगे बढ़ी एक और मजेदार स्टेटमेंट की ओर – “आज के बच्चे अपने कपड़ों से भी तेज अपने पार्टनर बदलते हैं।” ट्विंकल खन्ना इस पर सहमत हुईं और इसे सकारात्मक रूप में देखती हैं। उन्होंने कहा,
“हमारे जमाने में लोग सोचते थे, ‘लोग क्या कहेंगे?’ लेकिन आजकल युवा सोचते हैं, ‘नहीं चल रहा तो आगे बढ़ो।’ यह अच्छी बात है।”

अनन्या पांडे ने भी ट्विंकल से सहमति जताई और कहा कि पार्टनर बदलना कोई नई बात नहीं है, बस पहले यह सब छुपाकर किया जाता था। ट्विंकल ने इसे आज की आज़ादी और खुलेपन के रूप में देखा।

शादी, अफेयर और अनुभव की बातें

यह पहला मौका नहीं है जब शो ने रिश्तों और अफेयर्स जैसे विवादास्पद विषय को छुआ है। इससे पहले एक एपिसोड में ट्विंकल और काजोल ने कहा था कि शादी में फिजिकल इंफिडेलिटी (शारीरिक बेवफाई) जरूरी नहीं कि रिश्ते तोड़ दे। उन्होंने बताया कि इमोशनल चीटिंग फिजिकल से ज्यादा बड़ा असर डालती है।

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी को 24 साल पूरे हो चुके हैं, जबकि काजोल और अजय देवगन की शादी जल्द ही 27 साल की होने जा रही है। दोनों की शादीशुदा जिंदगी और उनके अनुभव ही उन्हें आज अपने शो में इस तरह खुलकर बातचीत करने का आत्मविश्वास देता है।

सोशल मीडिया पर चर्चा और दर्शकों की प्रतिक्रिया

लेटेस्ट एपिसोड में अफेयर्स और रिश्तों पर खुलकर बातचीत ने सोशल मीडिया पर कई मीम्स और टिप्पणियों की बौछार ला दी। दर्शक ट्विंकल और काजोल के हास्य और अनुभव भरे अंदाज को पसंद कर रहे हैं। फैंस को यह शो इसलिए भी खास लगता है क्योंकि इसमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के व्यक्तिगत अनुभव और जीवन के अनुभवों को मजेदार अंदाज में पेश किया जाता है।

और पढ़ें: Bollywood News: बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस करती हैं ‘वन नाइट स्टैंड’ से कमाई, डिटेक्टिव ने खोला पर्दे के पीछे का सच

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds