Trending

ये हैं भारत के टॉप 10 न्यूज़ चैनल

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 14 Nov 2023, 12:00 AM | Updated: 14 Nov 2023, 12:00 AM

भारत के हर राज्य में कई सारे न्यूज़ चैनल हैं जहां से हमें देश-विदेश की सभी खबरे सुनने को मिल जाती है. इसी के सारे छोटे-बड़े न्यूज़ वेब पोर्टल भी है और साथ ही यूट्यूब चैनल भी है जहाँ हर खबर के बारे में गहराई से जानने को मिलता है लेकिन इन सबके बीच भारत में 10 ऐसे चैनल हैं जो हर खबर को बताने को सबसे आगे हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको भारत के टॉप 10 न्यूज़ चैनल के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- Top Richest Cricketers : ये हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर. 

आजतक

भारत के टॉप 10 न्यूज़ चैनल में पहला नाम आजतक का है. जब भी आम लोगों को कोई खबर जाननी होती है तो सबसे पहले आज तक चैनल ही लगाया जाता है. ये चैनल सन 2000 में शुरू हुआ था और आज के समय में आजतक नंबर 1 की उपाधि पर है. वहीं इस चैनल के एंकर अंजना ओम कश्यप, श्वेता सिंह, समेत कई ऐसे एंकर जिनकी वजह से आज तक नंबर 1 पर है. ये चैनल नोएडा से संचालित होता है और इसके कई शोज की टीआरपी काफी अधिक है. आजतक जिस मीडिया ग्रुप का अंग है उसे इंडिया टुडे ग्रुप के नाम से जाना जाता है. वहीं इस न्यूज़ चैनल का सालाना टर्नओवर 600 करोड़ से ज्यादा है.

एबीपी

टॉप 10 न्यूज़ चैनल में दूसरा  नाम एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड (एबीपी) का जिसकी स्थापना साल 1998 में हुई थी.  ये न्यूज़ चैनल अक सबसे बड़ा ऑफिस उत्तर प्रदेश नोएडा में है. वहीं एबीपी विभिन्न भाषाओं में समाचार, मनोरंजन और डिजिटल सेवाएं प्रदान करती है. वहीं इस न्यूज़ चैनल का सालाना टर्नओवर 500 करोड़ से ज्यादा है.

ज़ी न्यूज़

ज़ी न्यूज़ भी टॉप 10 न्यूज़ चैनल की लिस्टमें शामिल है. इस चैनल का सहयोगी चैनल ज़ी बिजनेस, ज़ी 24 तास, 24 घंटा, ज़ी कलिंगा आदि हैं. यह विभिन्न भारतीय राज्यों में कई समाचार और क्षेत्रीय मनोरंजन चैनल संचालित कर रहा है. इसकी मूल कंपनी एस्सेल ग्रुप है. वहीं इस न्यूज़ चैनल का सालाना टर्नओवर 500 करोड़ तक है.

बीबीसी

इसके बाद बीबीसी भी टॉप 10 न्यूज़ चैनल की लिस्ट में शामिल है. बीबीसी वर्ल्डवाइड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के दुनिया भर में लगभग 80 मिलियन दर्शक हैं जो इसे सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी समाचार चैनलों में से एक बनाते हैं. यह चैनल पूरी दुनिया की खबरें कवर करता है और तब से इसका आधार भी बढ़ता जा रहा है. वहीं इस न्यूज़ चैनल का सालाना टर्नओवर  500-600 करोड़ है.

इंडिया टीवी

साल 1997 में लॉन्च हुआ इंडिपेंडेंट न्यूज सर्विस प्राइवेट लिमिटेड (इंडिया टीवी) चैनल की गिनती भी टॉप 10 न्यूज़ चैनल में होती है. 20 मई 2004 को इस चैनल की नींव रजत शर्मा ने ही अपनी पत्नी के साथ रखी थी. इस चैनल का मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में है और इस चैनल रजत शर्मा का शो आप की अदालत बहुत फेमस है इस शो में पीएम मोदी से लेकर बड़े-बड़े राजनेता और अभिनेता आ चुके हैं. वहीं इंडिया टीवी को एक दफे आईटीए अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल का भी अवार्ड मिल चुका है और इस न्यूज़ चैनल का सालाना टर्नओवर 300 करोड़ से ज्यादा है.

एनडीटीवी इंडिया

एनडीटीवी इंडिया जिसकी शुरुआत वर्ष 2003 में हुई थी. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. इसके सहयोगी चैनल एनडीटीवी 24×7, एनडीटीवी गुड टाइम्स, एनडीटीवी प्रॉफिट हैं. वहीं इस चैनल को भी लोगो द्वारा खूब पसंद किया और जब इस चैनल में रविश कुमार काम करते थे तब इस चैनल का  प्राइम टाइम शो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो था. वहीं इस न्यूज़ चैनल का सालाना टर्नओवर 400 करोड़ है.

रिपब्लिक टीवी

अगला नंबर रिपब्लिक टीवी का नाम है जो साल 2017 में लॉन्च हुआ था और इस न्यूज़ चैनल का सबसे बड़ा ऑफिस मुंबई, महाराष्ट्र में है. इस न्यूज़ चैनल में अर्नब गोस्वामी इस चैनल के सबसे लोकप्रिय एंकर और रिपोर्टर हैं. रिपब्लिक टीवी अपने लॉन्च के एक हफ्ते से ही भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला अंग्रेजी समाचार चैनल है. वहीं इस न्यूज़ चैनल का सालाना टर्नओवर 200 करोड़ के आस-पास है.

IBN7

IBN7 (इंडियन ब्रॉडकास्ट नेटवर्क) भी इस लिस्ट में शामिल है जिसका स्वामित्व नेटवर्क 18 लिमिटेड के पास है. कंपनी का मुख्यालय मुंबई, भारत में है. कंपनी काफी मशहूर है और इसका चैनल भारत के टॉप न्यूज चैनलों में आता है. कंपनी कई अन्य चैनल न्यूज 18, सीएनबीसी आवाज, सीएनएन-न्यूज18 आदि शामिल हैं.वहीं इस न्यूज़ चैनल का सालाना टर्नओवर 300 करोड़ है.

डीएनए इंडिया

इस लिस्ट में अगला नाम डिलिजेंट मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड डीएनए इंडिया है. इस चैनल की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में स्थित है. न्यूज़ चैनल के साथ ये कंपनी दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित करती है वहीँ इसक चैनल DNA India भारत में बहुत प्रसिद्ध है.वहीं इस न्यूज़ चैनल का सालाना टर्नओवर 200 करोड़ है.

डीडी न्यूज़

साल 2003 में लॉन्च हुआ डीडी न्यूज़ चैनल भी इस लिस्ट में शामिल है. यह चैनल हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू सहित विभिन्न भाषाओं में प्रसारित होता है. इसके सहयोगी चैनल डीडी नेशनल, डीडी इंडिया, डीडी भारती और डीडी स्पोर्ट्स हैं. वहीं इस न्यूज़ चैनल का सालाना टर्नओवर 80 से 100 करोड़ है. वहीं इस न्यूज़ चैनल का सालाना टर्नओवर 80 से 100 करोड़ है.

Also Read- Top expensive schools : ये हैं भारत के सबसे महंगे स्कूल, जनिए इनके बारे में सबकुछ.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds