Trending

ये हैं दुनिया की 10 महँगी कारें, एक की क़ीमत 25 मिलियन के पार

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 02 Dec 2023, 12:00 AM | Updated: 02 Dec 2023, 12:00 AM

दुनियाभर के देशों में हर दिन एक नयी कार को बनाने और एक नयी कार को लॉन्च करने की बात होती है. ऑटोमोबाइल कंपनी कई तरह की गाडी बनती है और हर बार ऑटोमोबाइल कंपनी एक नयी तरह और नयी टेक्नोलॉजी के साथ एक कार पेश करती है. जहाँ कई ऑटोमोबाइल कंपनी कस्टमर्स के हिसाब से सस्ती कार बनाती हैं तो वहीं कुछ ऑटोमोबाइल कंपनी है जिनकी गाड़ियों की कीमत करोड़ो में है और इस लिस्ट में लेम्बोर्गिनी से लेकर रोल्स रॉयस कार तक शामिल है. और इन कारों को लेने का ख्वाब हर कोई देखता है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम दुनिया की 10 महंगी कार के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- ये हैं वो 5 वेबसाइट जहां से आप खरीद सकते हैं JEEP Rubicon का सामान. 

ये हैं दुनिया की सबसे महंगी कारें

रोल्स-रॉयस बोट टेल

Rolls-Royce Boat Tail
Source-Google

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रोल्स-रॉयस बोट टेल कार का है. ये कार 18.7 फुट लम्बी है और ट्विन-टर्बो V12 और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन द्वारा संचालित है. इसी के साथ इस कार का इंटीरियर और बाहर का लुक  बेहतरीन है जो इस कार को कीमती बनाता है. वहीं इस कार की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 26.2 मिलियन डॉलर है.

बुगाटी ला वोइचर नोयर

Bugatti La Voiture Noire
Source-Google

इस लिस्ट में अगला नाम बुगाटी ला वोइचर नोयर कार का है. ये कार में 1,500 हॉर्स पावर वाला 8-लीटर, 16-सिलेंडर इंजन है. वहीं इस कार में अन्दर और बाहर का लुक काफी अच्छा तो है तो वही इस कार में कई सारी और सुविधा भी मिलती है जो इस कार को कीमती बनाती है. वहीँ इस कार की कीमत $18.1 मिलियन डॉलर है.

पगानी ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा

Pagani Zonda HP Barchetta
Source-Google

अगला नाम पगानी ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा कार का है. ये कार बाहर और अंदर से देखने में काफी आकर्षित है लेकिन इस कार की तकनीकी जानकारी ज्यादा नहीं दी गयी है और इस वजह से इस कार की कीमत 17.9 मिलियन डॉलर है.

रोल्स-रॉयस स्वेप्टेल

Rolls-Royce Sweptail
Source-Google

अगला नाम लक्जरी कार ब्रांड रोल्स-रॉयस की कार रोल्स-रॉयस स्वेप्टेल का है. यह एक और कॉन्सेप्ट कार है जो खुद को “हाउते कॉउचर के ऑटोमोटिव है. वहीं इस कार का अच्छा दिखने के अलावा, 453 हॉर्स पावर वाले V12 इंजन है और इस कार की कीमत 13.2 मिलियन डॉलर है.

बुगाटी सेंटोडिसी

Bugatti Centodiesi
Source-Google

इसी के साथ बुगाटी सेंटोडिसी कार भी इस लिस्ट में शामिल है. ये कार जहाँ दिखने में खूबसूरत है तो वहीं 236 मील प्रति घंटे की गति के साथ 1,600 अश्वशक्ति और 8-लीटर W16 मिलता है और इस कार की कीमत 9.1 मिलियन डॉलर है.

लेम्बोर्गिनी वेनेनो

Lamborghini Veneno
Source-Google

वहीं इस लिस्ट में लेम्बोर्गिनी वेनेनो का नाम भी शामिल है. ये कार 6.5-लीटर V12 के साथ 221 मील प्रति घंटे तक पहुंच सकती है और इस वजह से इस कार की कीमत 8.3 मिलियन डॉलर है.

मेबैक एक्सेलेरो

maybach exelero
Source-Google

लिस्ट में अगला नाम मेबैक एक्सेलेरो का है. इस कार में आपको 5.9-लीटर इंजन और 700 हॉर्स पावर वाला इंजन मिलेगा साथ ही कार का लूका भी बेहतरीन है जिसकी वजह से इस कार की कीमत 8 मिलियन डॉलर है.

बुगाटी डिवो

Bugatti Divo
Source-Google

बुगाटी डिवो में इस लिस्ट में शामिल है ये कार लक्जरी है साथ ही इसमें  कारें 1,500 एचपी वाला समान 8-लीटर W16 इंजन और समान इंटीरियर है और इस कार की कीमत 5.7 मिलियन डॉलर है.

कोएनिगसेग सीसीएक्सआर ट्रेविटा

Koenigsegg CCXR Trevita
Source-Google

अगला नाम कोएनिगसेग सीसीएक्सआर ट्रेविटा कार का है. यह कार अपनी रफ्तार के लिए जानी जाती है यह 8.75 सेकंड में 0 से 124 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. इस स्वीडिश कार का वज़न 1.4 टन है, जो फ़ेरारी, एस्टन मार्टिन या लेम्बोर्गिनी की तुलना में बहुत कम है और इस कार की कीमत 4.8 मिलियन डॉलर है.

एस्पार्क उल्लू

aspark owl
Source-Google

आखिरी नाम एस्पार्क उल्लू कार का है. यह जापानी सुपरकार तकनीकी रूप से दुनिया की 10वीं सबसे महंगी कार नहीं है, लेकिन यह दुनिया की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है. इस कार में इलेक्ट्रिक मोटर हैं जो इसे 1.69 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती हैं, जो एक रिकॉर्ड है. वहीँ ये कार इलेक्ट्रिक कारों में से नंबर 1 है और इसकी कीमत 3.3 मिलियन डॉलर है.

Also Read- भारत में बनी इस कार के दीवाने हुए विदेशी, अभी तक देश से बाहर 6 लाख यूनिट्स बेच चुकी है कंपनी. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds