इन 10 पाकिस्तानी गानों के रीमेक हैं बॉलीवुड के ये सॉन्ग

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 27 Jul 2023, 12:00 AM | Updated: 27 Jul 2023, 12:00 AM

Pakistani remake in Bollywood – जब लोग आपको नक़ल करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में तरक्की कर रहे हैं और ये बात लागू होती है उन पुराने गानों पर जो ओरिजिनल थे लेकिन गानों को  कॉपी करके कुछ इस तरह रीमिक्स बना दिए कि गानों का असली मतलब ही खत्म हो गया. वहीं आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड के उन 10 गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कॉपी हैं.

Pakistani remake in Bollywood

Also Read- फिल्म डॉन में पहले नहीं था खाइ के पान बनारस वाला गाना, जानिए कैसे शामिल हुआ ये सॉन्ग. 

मुन्नी बदनाम (Munni Badnaam)

कॉपी गानों की लिस्ट में पहला नाम फिल्म ‘दबंग’ का गाना ‘मुन्नी बदनाम है. इस इस सुपरहिट गाने को 1992 में आई पाकिस्तानी फिल्म ‘मिस्टर चार्ली’ से लिए गया है. इस फिल्म में एक गाना है ‘लड़का बदनाम हुआ तेरे लिए और यही से फिल्म ‘दबंग’ का गाना ‘मुन्नी बदनाम गान के लिरिक्स लिए गए हैं.

घूंघरू (ghungroo)

इस लिस्ट में अगला नाम ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ का ‘घूंघरू’ गाना है. ये गाना ‘1969’ में आई पाकिस्तानी फिल्म ‘माला’ से लिया गया है. वहीं यूट्यूब पर ओरिजिनल और कॉपी वाले दोनों ही सॉन्ग सुने जा सकते हैं.

मैं ना झूठ बोलूं (main na jhooth bolu)

इसी के बीच अमिताभ बच्चन की 1991 में आई फिल्म ‘इंद्रजीत’ में बीट कॉपी की गयी है. फिल्म ‘इंद्रजीत’ में एक गाना मैं ना झूठ बोलूं है इस गाने में जो बीट है वो बीट 1980 के दशक में बनाई गई थी और ये बीट पीपीपी इलेक्शन के कैंपेन और रैली का हिस्सा थी.

दिल दिल हिंदुस्तान (Dil dil hindustan)

वहीं फिल्म ‘यादों के मौसम’ में ‘दिल दिल हिंदुस्तान’ नाम का एक गाना भी कॉपी किया गया है ये गाना Vital Sign के 1987 में आए मेगा हिट गाने ‘दिल दिल पाकिस्तान’ की कॉपी है.

mera piya ghr aaya oo ram ji – Pakistani remake in Bollywood

वहीं माधुरी दीक्षित के फेमस गानों में से एक ‘मेरा पिया घर आया ओ राम जी’ भी ओरिजिनल नहीं है. ये गाना नुसरत फतेह अली खान साहब ने इस फिल्म के आने से दो साल पहले ‘मेरा पिया घर आया’ नाम की कव्वाली से कॉपी किया गया है.

तू चीज बड़ी है मस्त मस्त (Tu chej badi hai mast mast)

फिल्म ‘मोहरा’ गाना तू चीज बड़ी है मस्त मस्त भी नुसरत फतेह अली खान के एक गाने से कॉपी किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, तू चीज बड़ी है मस्त मस्त गाना सूफी सॉन्ग ‘डम मस्त कलंदर मस्त मस्त’ में गाया गया था.

हम भूल गए रे हर बात (hum bhool gye re har baat)

फिल्म ‘सौतन की बेटी’ का गाना ‘हम भूल गए रे हर बात’ भी ओरिजिनल नहीं है इस गाने के लिरिक्स पाकिस्तानी फिल्म ‘सहेली’ से उठाया गया था जो 1960 में आई थी.

लंबी जुदाई (Lambi judaai)

फिल्म ‘जन्नत’ के गाने ‘लंबी जुदाई’ भी पाकिस्तानी सिंगर रेशमा के लोक गीत ‘लंबी जुदाई’ से लिया गया है. वहीं ये गाना हिट साबित हुआ था लेकिन ये गाना कॉपी किया गया है.

आहूं आहूं  (Aahun Aahun)

फिल्म ‘लव आज कल’ का गाना ‘आहूं आहूं’ के बोल पाकिस्तानी सिंगर शौकत अली के गाने ‘कदी ते हंस बोल’ से लिए गए है लेकिन जब ये ‘आहूं आहूं’ गाना जब ‘लव आज कल’में लोगों ने सुना तो गाने को लोगों ने खूब पसंद किया.

बहुत प्यार करते हैं तुमसे सनम (Bahut Pyar Karte Hain)

फिल्म ‘साजन’  का ‘बहुत प्यार करते हैं तुमसे सनम’ गाना भी ओरिजिनल नहीं था. ये गाना पाकिस्तानी फिल्म ‘आबशार’ में मेहदी हसन के गाए ‘बहुत खूबसूरत है मेरा सनम’ गाने से लिया गया है.

अगर तुम मिल जाओ (agar tum mil jao)

फिल्म ‘जहर’ का गाना ‘अगर तुम मिल जाओ’ गाना भी पाकिस्तानी सिंगर तसव्वुर खनुम के ओरिजिनल गाने से काफी मिलता जुलता है. और कहा जा सकता है कि ये गाना भी कॉपी है.

Also Read- डायरेक्टर्स के प्यार में तबाह हो चुकी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds