Trending

ये हैं घर में अंदर रखें जाने वाले 5 बेहतरीन बोन्साई पौधे

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 15 Nov 2023, 12:00 AM | Updated: 15 Nov 2023, 12:00 AM

बोन्साई पौधे जो पौधे के रूप में पेड़ की तरह नजर आते हैं और इस वजह से लोग घर में इन बोन्साई पेड़ों वाले पौधे खूब पसंद करते है. कई लोग मानते हैं बोन्साई पेड़ों वाले पौधे सिर्फ बाहर रखे जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है इन पौधों की कुछ प्रजाति इनडोर वाली भी है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको 5 इनडोर बोन्साई पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- Sugar के Patient के लिए घर में ये पौधे लगाना है सबसे फायदेमंद…. 

फ़िकस बोनसाई (ficus bonsai)

ये हैं घर में अंदर रखें जाने वाले 5 बेहतरीन बोन्साई पौधे — Nedrick News

बोनसाई पौधों की लिस्ट में सबसे पहला नाम  फ़िकस बोनसाई का है. फ़िकस बोनसाई अब तक का सबसे अच्छा इनडोर बोन्साई पेड़ है. जहाँ कई बोनसाई पौधों को उच्च आर्द्रता और भरपूर रोशनी की आवश्यकता होती है तो वहीं फ़िकस बोनसाई कम आर्द्रता और कम रोशनी में भी अच्छी से उगता है.

कार्मोना बोनसाई (Carmona Bonsai)

Carmona Bonsai 2
Source-Google

कार्मोना, या फुकियन चाय, बोन्साई सिर्फ इसलिए लोकप्रिय नहीं है क्योंकि यह घर के अंदर पनप सकता है, बल्कि इस कार्मोना बोनसाई में छोटे सफेद फूल भी आते हैं और इस वजह से ये पौधे बहुत खूबसूरत लगते हैं.

शेफ़लेरा बोनसाई (Schefflera Bonsai)

Schefflera Bonsai 1
Source- Google

शेफ़लेरा बोनसाई ये एक बौने छाते के पेड़ के रूप में जाना जाता है, ये पौधा फ़िकस के समान कम रोशनी और कम आर्द्रता को अच्छी तरह से रह लौटे हैं. इसी के साथ ये शेफ़लेरा बोनसाई पौधे घर को काफी अच्छा लुक भी देते हैं.

चीनी एल्म बोनसाई (Chinese Elm Bonsai)

Chinese Elm Bonsai
Source- Google

चीनी एल्म बोनसाई ये तेजी से बढ़ते हैं और उन्हें आपकी पसंद के अनुसार काटा जा सकता है. साथ ही, अधिक या कम पानी डालने से इनपर कोई असर नहीं पड़ता है.

क्रसुला (जेड) बोनसाई (Crassula (Jade) Bonsai)

Crassula (Jade) Bonsai 1
Source- Google

इस झाड़ीनुमा बोन्साई पेड़ का तना और पत्तियां मोटी होती हैं और यह ठंड के सामान्य पौधों की तरह बढ़ते हैं. इसलिए अधिक पानी न डालें और सुनिश्चित करें कि आप अपने पेड़ को अच्छी जल निकासी वाले बर्तन में रखें.

इस तरह करें इनडोर बोनसाई पेड़ों की देखभाल

  • बोनसाई को प्रकाश, सादे और सरल की बहुत आवश्यकता होती है और भले ही आप धूप वाले स्थान पर रहते हों और अपने पौधे को रोशनी की जरूरतों को पूरा करें.
  • बोन्साई को नमी वाली ट्रे पर रखने के बारे में सोच सकते हैं. वहीं अपने पेड़ पर धुंध लगाएं और खुली खिड़की से गर्म हवा भी आने दें.
  • बोन्साई पेड़ की मिट्टी की निगरानी करें वह बहुत अधिक सूखी न हो उसमे हमेसा नमी बने रहे.
  • इनडोर बोन्साई को गर्मी की जरूरत है इसलिए कई बार रूम के तामपान के रखने के दौरान इसे बाहर भी निकालें.

यहां से खरीदें ये पौधें 

Also Read- लाइफस्टाइल बेडरूम में लगाएं ये Indoor Plants, जो आपके कमरे में डाल देंगे जान.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds