Trending

The RajaSaab Trailer: प्रभास की हॉरर-कॉमेडी छुड़ाएगी छक्के, भूत-पिशाच की दुनिया से कराएगी परिचय..हॉरर फिल्म में एंट्री

Shikha | Nedrick News

Published: 31 Dec 2025, 11:20 AM | Updated: 31 Dec 2025, 11:20 AM

The RajaSaab Trailer:  साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ हिंदी फिल्म इंड्स्ट्री में भी दर्शकों के बीच भी धूम मचाने वाले एक्टर प्रभास की जब से फिल्म बाहुबली रिलिज हुई है, तब से उनकी हिंदी दर्शकों की फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ी थी…और अब प्रभास की फिल्मों का इंतजार केवल साउथ के दर्शक ही नहीं बल्कि हिंदी दर्शकों को भी रहता है… और प्रभास भी अपने फैंस को कभी नाराज नही करते है..जी हां, प्रभाव एक बार फिर से अपने सभी फैंस को बड़ा सरप्राइज देने के लिए तैयार है..

हॉरर स्प्रिचुअल फेंटेसी ड्रामा

उनकी आगामी फिल्म द राजा साहब का ट्रेलर 30 दिसंबर को लॉंच हो गया है और इसी के साथ उनकी आने वाली फिल्म को लेकर लोगो में एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। इस फिल्म के साथ प्रभास पहली बार हॉरर स्प्रिचुअल फेंटेसी ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले है। आइये जानते है कि क्या है खास इस ट्रेलर लॉंच में… 30 दिसंबर को रिलिज हुआ फिल्म द राजा साहब का ट्रेलर 3.11 मिनट का है, औऱ इस ट्रेलर में  फैंटेसी-थ्रिलर के साथ साथ हॉरर का तड़का लगता नजर आ रहा है। मशहूर लेखक और डायेरेक्टर मारूती की निर्देशित इस फिल्म में प्रभास के साथ साथ संजय दत्त और बोमन ईरानी भी नजर आने वाले है।

फिल्म के विजुअल इफेक्ट बेहद जबरदस्त

ट्रेलर देखने पर आप समझ पायेंगे कैसे अपनी दादी की इच्छा पूरी करने के लिए प्रभाव उस हवेली में जाते है जहां से डर की पूरी कहानी शुरु होती है। संजय दत्त इस फिल्म में एक सम्मोहन विशेषज्ञ यानी हिप्नोटिस्ट का रोल निभा रहे है तो वहीं बोमन ईरानी हवेली के केयर टेकर के रोल में है। फिल्म के विजुअल इफेक्ट बेहद जबरदस्त है। वहीं प्रभास एक ऐसे किरदार में नजर आ रहे है जो चीजे भूलता है, लेकिन फिर भी वो उस आत्मा का, उस डर का सामना करता है जिसके कारण उनका पूरा खानदान प्रभावित होता है। इस ट्रेलर के एंड में प्रभाव जोकर के रोल में नजर आ रहे है.. जिसका रहस्य फिल्म देखने का बाद ही पता चलेगा। फिल्म की कहानी काफी शानदार लग रही है, वहीं प्रभास के फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

5 भाषाओ में रिलीज़ होगी फिल्म

द राजा साब’ 5 भाषाओ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओ में एक साथ रिलीज होगी, वहीं इस फिल्म में, जरीना बहाव, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी मुख्य रोल में नजर आने वाले है। 27 दिसंबर को द राजा साब का प्री-रिलीज़ इवेंट हैदराबाद में आयोजित किया गया था, और वहां प्रभास ने फिल्म के बारे में और कलाकारो के बारे में काफी तारीफ की थी, उन्होंने दादी का रोल निभाने वाली जरीना बहाव को भी एक हीरो कह कर बुलाया है।

बता दे कि ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को बॉक्स ऑफिस पर रिलिज होगी। फिल्म में प्रभास को सुपर नेचुरल शक्तियों से लड़ते हुए देखना वाकई में फैंस के लिए नया अनुभव होगा.. ट्रेलर को देखकर तो फैंस काफी एक्साइटेड है, लेकिन अब देखना ये होगा कि फैंस फिल्म की रीलिज के बाद क्या रिएक्शन देते है।

Shikha

shikha@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds