Top 6 highest Paid South actress : साउथ सिनेमा की ये एक्ट्रेस लेती है सबसे ज्यादा फीस

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 01 Jul 2023, 12:00 AM | Updated: 01 Jul 2023, 12:00 AM

Top 6 highest Paid South Actress – बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस हैं जिनका नाम सबसे ज्यादा फीस लेने की लिस्ट में शामिल है और इसकी वजह इन एक्ट्रेस की एक्टिंग है. जहाँ बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को उनकी बेहतरीन एक्टिंग और उनके लुक की वजह से पसंद किया जाता है तो वहीं साउथ फिल्मों की कई एक्ट्रेस हैं जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से हर दम चर्चा में रहती है और इस एक्टिंग के काम के लिए ये एक्ट्रेस मोटी फीस लेती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको साउथ की उन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो परदे पर एक्टिंग करने के लिए मोटी फीस फीस लेती हैं.

Also Read- बॉलीवुड में फेल हुईं साउथ की ये 5 एक्ट्रेस.

नयनतारा – Top 6 highest Paid South actress 

nayantara
Source- Google

साउथ फिल्मों में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्ट्रेस की लिस्ट में पहला नाम नयनतारा का है. नयनतारा साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस है और परदे पर उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की जाती है. नयनतारा ने अभी तक कई तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों के जरिए एक्ट्रेस नयनतारा को परदे पर खूब पसंद किया गया और ये ही वजह है कि साउथ एक्ट्रेस नयनतारा का नाम महंगी फीस लेने वाली एक्ट्रेस कि लिस्ट में शुमार है. एक रिपोर्ट के अनुसार, साउथ एक्ट्रेस नयनतारा एक फिल्म में काम करने के लिए 5 से 10 करोड़ रुपये फीस लेती हैं.

पूजा हेगड़े – Top 6 highest Paid South actress 

pooja hegde
Source- Google

इस लिस्ट में अगला नाम साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का है. एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने साल 2012 में तमिल फिल्म ‘मुगामूदी’ से डेब्यू किया था और अभी तक वो तमिल, तेलुगु और समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा हर फिल्म के 3.5-5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

समांथा रुथ प्रभु

samantharuthprabhu, Top 6 highest Paid South actress
Source – Google

फिल्म पुष्पा में जबरदस्त डांस करके चर्चा में आने वाली साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु भी महंगी फीस लेने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस सामंथा रुथ ने तमिल और तेलुगु फिल्मों समेत हिंदी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में काम किया है साथ ही पुष्पा फिल्म में भी काम किया. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा एक फिल्म के लिए 3.5-4 करोड़ रुपये फीस लेती हैं.

तमन्ना भाटिया

Top 6 highest Paid South actress : साउथ सिनेमा की ये एक्ट्रेस लेती है सबसे ज्यादा फीस — Nedrick Newsइस लिस्ट में अगला नाम साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का है. जहाँ तमन्ना ने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में कम किया है तो वहीं तमन्ना ने बॉलीवुड में भी काम किया है लेकिन बॉलीवुड में ये एक्ट्रेस हिट नहीं हो पायी लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस तमन्ना का नाम महंगी फीस लेनी वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हर फिल्म के लिए 2.5-5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

रश्मिका मंदाना

Rashmika Mandanna, Top 6 highest Paid South actress
Source- Google

गूगल द्वारा नेशनल क्रश बताई जाने वाली साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी महंगी फीस लेने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में हैं ‘पुष्पा’ की ‘श्रीवल्ली’ बनने के साथ–साथ रश्मिका ने कई तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम  किया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका हर फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये फीस लेती हैं.

अनुष्का शेट्टी – Top 6 highest Paid South actress 

Anushka Shetty
Source- google

इसी के साथ एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ सीरीज फेम ऐक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी भी मोटी फीस लेने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. अनुष्का ने तमिल और तेलुगू फ़िल्में की है और ‘बाहुबली’ फिल्म के कारण अनुष्का और प्रभास की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. वहीं फिल्मों में काम करने के लिए एक्ट्रेस अनुष्का भी अपनी फिल्मों के लिए 4-5 करोड़ रुपये लेती हैं.

Also Read- TV actress Education: काफी पढ़ी-लिखी हैं छोटे परदे की ये एक्ट्रेस. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds