बॉलीवुड में फेल हुईं साउथ की ये 5 एक्ट्रेस

South Actors flopped in Bollywood
Source- Nedrick News

South Actresses flopped in Bollywood – “मंज़िल मिलेगी भटक कर ही सही, गुमराह तो वो है, जो घर से निकले ही नहीं” ये शायरी उन लोगों के लिए है जो अपनी मंजिल को पाने के लिए खूब मेहनत करते हैं लेकिन खूब मेहनत करने के बाद भी मंजिल न मिले तो समझ जाओ कि ये आपकी मंजिल है ही नहीं. ये लाइन है साउथ की उन एक्ट्रेसस के लिए है जो साउथ में तो खूब फेमस हुई लेकिन बॉलीवुड में इनका जादू नहीं चल पाया. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको साउथ की इन्ही हिट एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- ये हैं पाकिस्तानी सीरियल में काम करने वाले 7 फेमस एक्टर. 

रश्मिक मंदाना

rashmika mandkana, South Actresses flopped in Bollywood
Source- Google

साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस और बॉलीवुड में फेल होने वाली एक्ट्रेसस की लिस्ट में पहला नाम रश्मिक मंदाना का है. रश्मिक नेशनल क्रश के नाम से जनि जाती है. तो वहीं रश्मिका ने साउथ सिनेमा में खूब सारी हिट फिल्म दी हैं लेकिन जब रश्मिका अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता की फिल्म गुड बाय से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया तो वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और इस वजह से वो बॉलीवुड में जगह नहीं बना पाई. रश्मिका साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस है और फिल्म पुष्पा के बाद उन्होंने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता हासिल की है.

काजल अग्रवाल – South Actresses flopped in Bollywood

kajal agrwal
Source- Google

इस लिस्ट में अगला नाम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का है. एक्ट्रेस काजल अग्रवाल साउथ की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक हैं. साउथ में सुपरहिट होने के साथ-साथ वह बॉलीवुड में सिर्फ उनकी सिंघम फिल्म ही हिट रही और इस वजह से बॉलीवुड में उनका जादू नहीं चल पाया. काजल अग्रवाल साउथ की एक मशहूर अदाकारा मानी जाती है और उन्होंने काफी बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया है.

तमन्ना भाटिया

tamanna bhatia
Source- Google

इसी के साथ तमन्ना भाटिया भी इस लिस्ट में शामिल है. तमन्ना ने साउथ इंडस्ट्री में एक से एक हिट फिल्में दी है. तमन्ना ने बॉलीवुड में फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से एंट्री ली थी लेकिन ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘हमशक्ल’ और ‘एंटरटेनमेंट’ में भी काम किया लेकिन ये फिल्म उनका किरदार खास पसंद नहीं आया और इस वजह से वो बॉलीवुड में जगह नहीं बना पायी.

पूजा हेगड़े

Pooja Hegde, South Actresses flopped in Bollywood
Source- Google

इस लिस्ट में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने साल 2016 ये बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन एक्ट्रेस यहाँ पर अपना जलवा कायम करने में कामयाब नहीं हो पायी. जहाँ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने साउथ इंडस्ट्री में हिट फिल्में दी है तो वहीं बॉलीवुड में वो फ्लॉप रहीं. पूजा हेगड़े ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म में भी काम किया लेकिन ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई.

रंभा – South Actresses flopped in Bollywood

rambha, South Actresses flopped in Bollywood
Source- Google

वहीं बॉलीवुड में फ्लॉप साउथ एक्ट्रेस रंभा भी इस लिस्ट में शामिल है. साउथ की मशहूर अदाकारा रंभा की खूबसूरती का हर कोई कायल हुआ करता था. और बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान के साथ में फिल्म ‘जुड़वा’ में काम किया. लेकिन वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर पाई.

Also Read- काफी रोमांटिक है इमरान खान की लव स्टोरी, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था नाम. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here