Trending

Sanatan Hindu Ekta Padyatra: सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का महा समापन, जानें किस-किस ने दी हाजिरी और कौन-से बयान बने विवाद का कारण?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 16 Nov 2025, 12:00 AM | Updated: 16 Nov 2025, 12:00 AM

Sanatan Hindu Ekta Padyatra: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में निकली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा आज अपने 10वें और आखिरी दिन पर पहुंच गई है। दस दिनों से चल रही यह यात्रा तीन राज्यों के कई शहरों और गांवों से गुजरती हुई अब वृंदावन की पवित्र भूमि पर समापन की ओर बढ़ रही है। कुल 150 किलोमीटर की दूरी तय करने का लक्ष्य लेकर निकली यह पदयात्रा अपने अंतिम चरण में 17 किलोमीटर चलेगी, जिसे दो हिस्सों में पूरा किया जाना है। सुबह यात्रा करीब साढ़े आठ किलोमीटर चलकर चारधाम मंदिर पहुंचेगी जहां दोपहर के भोजन और विश्राम का इंतज़ाम है। शाम को यात्रा फिर शुरू होगी और बांके बिहारी मंदिर पहुंचने के बाद पदयात्रा के समापन की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

और पढ़ें: Sanchi Stupa: सांची स्तूप का रहस्य, यहां सुरक्षित है भगवान बुद्ध के प्रिय शिष्य का अस्थि कलश 

समापन स्थल पर भारी तैयारियां, दो लाख श्रद्धालुओं की उमड़ने की संभावना- Sanatan Hindu Ekta Padyatra

वृंदावन के चारधाम मैदान में आज सुबह से ही हलचल और भक्तिमय माहौल नजर आ रहा है। समापन कार्यक्रम के लिए 40×30 फीट का विशाल मंच तैयार किया गया है। पूरा क्षेत्र लगभग 80 हजार वर्गमीटर में बैरिकेड किया गया है ताकि भीड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित किया जा सके।

करीब दो लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस, PAC और हजारों स्वयंसेवक लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं। प्रसादी वितरण के लिए सड़क की दूसरी ओर दो बड़े भंडार स्थल बनाए गए हैं जिनमें हजारों लोगों को एक साथ भोजन मिल सके, ऐसी व्यवस्था की गई है।

राजनीतिक हस्तियों की बड़ी मौजूदगी, सीएम मोहन यादव भी होंगे शामिल

पदयात्रा के अंतिम दिन कई बड़े राजनीतिक चेहरे भी धीरेंद्र शास्त्री के साथ चलेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथा सांसद बी. डी. शर्मा आज यात्रा में शामिल होंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सरकार के कई कैबिनेट मंत्री भी कार्यक्रम का हिस्सा बनने की संभावना है।

फिल्म जगत से भी पहुंचेगी शख्सियतें, संजय दत्त की उपस्थिति की चर्चा तेज

समापन कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया का रंग भी देखने को मिलेगा। अभिनेता संजय दत्त के एक बार फिर पदयात्रा में शामिल होने की संभावना है। इनके अलावा अभिनेता राजपाल यादव, गायक बी प्राक, जुबिन नौटियाल और कुछ अन्य कलाकार भी मंच की शोभा बढ़ा सकते हैं। इससे पहले यात्रा के 8वें चरण में शिल्पा शेट्टी, एकता कपूर और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी शामिल होकर काफी चर्चा में रहे थे।

संत समाज का विशाल समागम, प्रमुख संत देंगे आशीर्वचन

आज का दिन संत समाज के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। समापन समारोह में देश के कई प्रतिष्ठित संत और महामंडलेश्वर उपस्थित रहेंगे। इनमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य, देवकीनंदन महाराज, चिदानंद मुनि, ज्ञानानंद महाराज, तुलसी पीठाधीश्वर और ऋतंभरा दीदी मां जैसे अनेक पूज्य संत शामिल हैं।
ये सभी संत अपने आशीर्वचन और संदेशों के माध्यम से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगे और यात्रा के उद्देश्य को विस्तार देंगे।

पिछले नौ दिनों में भी दिखी थी सितारों और संतों की भारी मौजूदगी

पिछले नौ दिनों के दौरान भी यात्रा चर्चा में रही। आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी, परमार्थ निकेतन के प्रमुख चिदानंद सरस्वती और कई अन्य धर्माचार्य यात्रा में शामिल हुए। दूसरी ओर, फिल्म इंडस्ट्री से भी कई नाम इस यात्रा में लगातार दिखाई दिए।

धीरेंद्र शास्त्री के विवादित बयान भी बने चर्चा का केंद्र

  1. इस यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री के कई बयान देशभर में चर्चा का विषय बने। 8 नवंबर को उन्होंने कहा कि दुनिया में कई मुस्लिम राष्ट्र हैं और वहां हिंदुओं की स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भारत में रहने वाले लोगों को हिंदू संस्कृति के अनुरूप ही रहना चाहिए।
  2. एक अन्य बयान में उन्होंने कहा कि जब मुस्लिम राष्ट्र घोषित हो सकते हैं, तो हिंदू बहुसंख्यक देश में हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं हो सकता? उनका कहना था कि देश के कई राज्यों में हिंदुओं पर अत्याचार होते हैं और ऐसी घटनाओं का जवाब देने के लिए हिंदुओं को एक होना आवश्यक है।
  3. वहीं, दिल्ली में लालकिले के पास हुए धमाके पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अगर हिंदू एकजुट नहीं हुए तो ऐसे धमाके हर गली-मोहल्ले में हो सकते हैं। उन्होंने मदरसों में दी जाने वाली शिक्षा पर भी सवाल उठाए और दावा किया कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र होता तो इस तरह की स्थितियां पैदा नहीं होतीं।
  4. नौवें दिन उन्होंने ब्रजभूमि को मांस और मदिरा से मुक्त करने की मांग उठाई और कहा कि देश तभी मजबूत बनेगा जब हिंदू एकजुट होंगे, जिससे संविधान भी सुरक्षित रहेगा।

और पढ़ें: sujata ki khir Khani: जहां बुद्ध ने पाया मध्यम मार्ग का ज्ञान, सुजाता की खीर ने बदल दी जिंदगी — जानिए डुंगेश्वरी गुफा की कहानी

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds