Trending

Salman Khan Vs Abhinav Kashyap: दबंग के डायरेक्टर पर सलमान खान का बड़ा एक्शन, कोर्ट पहुंचे सुपरस्टार, माफी की मांग

Nandani | Nedrick News

Published: 31 Jan 2026, 02:43 PM | Updated: 31 Jan 2026, 02:43 PM

Salman Khan Vs Abhinav Kashyap: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के खिलाफ लगातार तीखी और विवादित टिप्पणियां कर रहे फिल्ममेकर अभिनव कश्यप को अदालत से बड़ा झटका लगा है। मुंबई की एक सिविल कोर्ट ने शुक्रवार को अभिनव कश्यप को सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ किसी भी तरह की आपत्तिजनक या मानहानिकारक टिप्पणी करने और उसे प्रकाशित करने से अस्थायी तौर पर रोक दिया है। यह आदेश सलमान खान द्वारा दायर मानहानि याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया गया।

और पढ़ें: FIR filed against Ranveer Singh: कांतारा विवाद में फंसे रणवीर, दैव परंपरा के अपमान पर FIR; जानिए कौन हैं चावुंडी दैव और क्यों भड़का मामला?

9 करोड़ का हर्जाना और बिना शर्त माफी की मांग (Salman Khan Vs Abhinav Kashyap)

सलमान खान ने अपनी याचिका में अभिनव कश्यप के खिलाफ 9 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से यह भी अपील की है कि अभिनव कश्यप को बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दिया जाए। सलमान का कहना है कि लगातार दिए जा रहे बयानों से उनकी सार्वजनिक छवि, पेशेवर साख और परिवार की प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

26 इंटरव्यू और पॉडकास्ट बने विवाद की जड़

यह पूरा मामला सितंबर से दिसंबर 2025 के बीच सामने आए 26 वीडियो इंटरव्यू और पॉडकास्ट से जुड़ा है। सलमान खान का आरोप है कि इन इंटरव्यूज में अभिनव कश्यप ने न सिर्फ उनके खिलाफ बल्कि उनके पिता सलीम खान और भाई अरबाज खान व सोहेल खान के खिलाफ भी बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। मुकदमे में खुशबू हजारे समेत कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी प्रतिवादी बनाया गया है, जहां ये कंटेंट प्रसारित हुआ।

शक्ल, उम्र और निजी जिंदगी पर टिप्पणी का आरोप

याचिका के मुताबिक, अभिनव कश्यप ने सलमान खान की प्रोफेशनल ईमानदारी, उनके निजी जीवन, उम्र और यहां तक कि शारीरिक बनावट पर भी अभद्र टिप्पणियां कीं। आरोप है कि उन्होंने सलमान और उनके परिवार को “अपराधी” और “जिहादी इकोसिस्टम” जैसे शब्दों से जोड़ने की कोशिश की। कुछ बयानों में सलमान की तुलना कुख्यात अपराधियों से भी की गई, जिसे अदालत ने गंभीर माना।

कोर्ट की सख्त टिप्पणी

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अभिनव कश्यप के बयान पहली नजर में ही मानहानिकारक, अपमानजनक और गाली-गलौज की श्रेणी में आते हैं। अदालत ने साफ कहा कि अभिव्यक्ति की आज़ादी का मतलब यह नहीं है कि कोई भी किसी के खिलाफ अपमानजनक या धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करे। कोर्ट के अनुसार, ऐसे बयान आम जनता की नजर में सलमान खान की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं।

‘बैटल ऑफ गलवान’ पर टिप्पणी से बढ़ा विवाद

अभिनव कश्यप ने एक इंटरव्यू में सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, “एक क्रिमिनल सैनिक का रोल कैसे कर सकता है?” इस बयान को सलमान की टीम ने न सिर्फ अपमानजनक बल्कि दुर्भावनापूर्ण करार दिया।

‘दबंग’ के दौरान उत्पीड़न के आरोप

अभिनव कश्यप ने 2010 में आई सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ का निर्देशन किया था। बाद के वर्षों में उन्होंने कई इंटरव्यू में दावा किया कि फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने के बावजूद उन्हें पूरा भुगतान नहीं किया गया। इतना ही नहीं, उन्होंने सलमान खान पर फिल्म के एडिटर को किडनैप करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए। अभिनव का दावा था कि एडिटर और एडिटिंग मशीन को जबरन सलमान के फार्महाउस ले जाया गया और धमकियां दी गईं।

परिवार पर भी लगाए टॉर्चर के आरोप

अभिनव कश्यप ने सलमान और उनके परिवार पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इतना परेशान किया गया कि वे फिल्म छोड़ने का मन बना चुके थे। उनका दावा था कि उन्हें अयोग्य साबित करने की कोशिश की गई ताकि अरबाज खान को निर्देशक बनाया जा सके।

अनुराग कश्यप ने बनाई दूरी

अभिनव कश्यप मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के भाई हैं। जब अनुराग से इन बयानों पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया। अनुराग ने यहां तक कहा कि उनके भाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वे कुछ भी बोल देते हैं।

‘बिग बॉस’ में सलमान का तंज

इस विवाद से पहले सलमान खान ने ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में बिना नाम लिए अभिनव कश्यप पर तंज कसा था। सलमान ने कहा था कि आजकल लोग पॉडकास्ट में आकर उल्टा-सीधा बोलते हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है।

आगे क्या?

फिलहाल कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद अभिनव कश्यप किसी भी तरह की टिप्पणी करने से कानूनी तौर पर बंध गए हैं। मामले की अगली सुनवाई में यह तय होगा कि यह रोक स्थायी बनेगी या नहीं। इस केस ने एक बार फिर बॉलीवुड में अभिव्यक्ति की आज़ादी और मानहानि की सीमा पर बहस छेड़ दी है।

और पढ़ें: Arijit Singh Retirement: फिल्मों में अब नहीं गाएंगे अरिजीत सिंह, क्या इस वजह से प्लेबैक सिंगिंग से लिया संन्यास?

Nandani

nandani@nedricknews.com

नंदनी एक अनुभवी कंटेंट राइटर और करंट अफेयर्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में चार वर्षों का सक्रिय अनुभव है। उन्होंने चितकारा यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म और मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने न्यूज़ एंकर के रूप में की, जहां स्क्रिप्ट लेखन के दौरान कंटेंट राइटिंग और स्टोरीटेलिंग में उनकी विशेष रुचि विकसित हुई। वर्तमान में वह नेड्रिक न्यूज़ से जुड़ी हैं और राजनीति, क्राइम तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खबरों पर मज़बूत पकड़ रखती हैं। इसके साथ ही उन्हें बॉलीवुड-हॉलीवुड और लाइफस्टाइल विषयों पर भी व्यापक अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds