Trending

सईद जाफरी: पंजाबी मुस्लिम परिवार में पैदा होने से बॉलीवुड का सबसे ‘अमीर बाप’ बनने तक का सफर

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 06 Apr 2024, 12:00 AM | Updated: 06 Apr 2024, 12:00 AM

आपको 70 के दशक की वो फिल्में तो याद ही होंगी जिसमें एक अमीर बाप की बेटी को एक गरीब घर के लड़के से प्यार हो जाता है और फिर अमीर बाप अपनी बेटी को बचाने के लिए उस गरीब लड़के को पैसे देता है। इस तरह की फिल्मी कहानी उस वक्त काफी हिट हुआ करती थी। हालांकि, इन फिल्मों में एक चीज़ कॉमन हुआ करती थी, वह थी अभिनेता सईद जाफ़री का अमीर पिता की भूमिका निभाना। फिल्मों में साइड रोल होते हुए भी उनके किरदार लीड पर भारी पड़ते थे। एक समय था जब उन्हें बॉलीवुड के सबसे अमीर बाप के रूप में जाना जाता था। हालांकि, बहुत कम लोग जानते होंगे कि सईद जाफरी एक पंजाबी मुस्लिम थे और बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े थे। आइए आपको बताते हैं एक्टर के संघर्ष से लेकर बॉलीवुड के अमीर बाप बनने तक की कहानी।

और पढ़ें: साजिद खान के प्यार में पागल थीं जैकलीन, डायरेक्टर की इस बुरी आदत के कारण हुआ था ब्रेकअप

सईद जाफरी प्रारंभिक जीवन

8 जनवरी 1929 को पंजाब के मलेरकोटला में सईद जाफ़री का जन्म हुआ। सईद जाफ़री एक पंजाबी मुस्लिम परिवार से थे। उनके पिता एक सिविल सेवक थे, जिसके कारण एक्टर को एक शहर से दूसरे शहर घूमने का भी मौका मिलता था। दस साल की उम्र में उन्होंने स्कूल में एक नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही, स्कूल के दिनों में सईद जाफरी ने कई इंग्लिश नाटकों में काम किया। तभी से सईद जाफरी की दिलचस्पी एक्टिंग में हो गई थी। जैसे-जैसे सईद बड़े होते गए, वे फिल्मों की ओर अधिक आकर्षित होने लगे। उन्होंने एक्टर बनने के बारे में सोचा और साल 1951 में सईद जाफरी दिल्ली आ गये। फिल्मों में आने से पहले सईद जाफरी ने जीवन में काफी संघर्ष किया और असफलताओं का भी सामना किया। कई बार ऐसा भी होता था जब वह अपने दिन और रातें बेंच पर सोकर बिताते थे। दिल्ली में सईद जाफ़री ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत थिएटर से की। 1951 से 1956 तक उन्होंने “ऑल इंडिया रेडियो” के प्रचार एवं विज्ञापन निदेशक के रूप में कार्य किया।

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक कमाया नाम

काफी संघर्ष के बाद सईद जाफरी को बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला। एक्टर ने 1977 में आई फिल्म ‘शतरंज के खिलाड़ी’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। बाद में वह यूके के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो ‘कोरोनेशन स्ट्रीट’ का हिस्सा बने। सईद जाफरी ने हॉलीवुड में काफी काम किया। वह एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इसी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज है। उन्होंने हॉलीवुड में ‘गांधी’, ‘ए पैसेज टू इंडिया’, ‘मसाला’ जैसी फिल्मों में काम किया। यही नहीं, सईद जाफरी पहले ऐसे भारतीय हैं जिन्हें कनेडियन और ब्रिटिश अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिला था। हॉलीवुड के अलावा सईद जाफरी ने बॉलीवुड में भी खूब काम किया, इनमें ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘हिना’, ‘सूर्यवंशी’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘किशन कन्हैया’ और ‘पत्थर के इंसान’ जैसे नाम शामिल हैं।

कियारा आडवाणी के दादा थे सईद जाफरी

ये बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि अभिनेत्री कियारा आडवाणी और सईद जाफरी एक अनोखा रिश्ता साझा करते हैं। दरअसल, कियारा की मां सईद जाफरी के भाई हामिद की पहली पत्नी कि बेटी हैं। इस तरह कियारा सईद जाफरी की पोती हुई।

2015 में कहा दुनिया को अलविदा

सईद जाफरी का निधन साल 2015 में हुआ था। उनकी मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई थी। अभिनेता को उनके लंदन स्थित घर में बेहोश पाया गया था। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

और पढ़ें: लता मंगेशकर ने कभी शादी क्यों नहीं की? जानें लता जी के अधूरे प्यार की पूरी कहानी 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds