Trending

मांस, शराब और डांस: पाकिस्तान में कट्टरपंथियों के निशाने पर है पवित्र करतापुर साहिब गुरुद्वारा

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 25 Nov 2023, 12:00 AM | Updated: 25 Nov 2023, 12:00 AM

पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में बेअदबी के मामले कई बार सामने आते रहते है, ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों भी सामने आया. पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में बेअदबी (ईशनिंदा) की खबर को लेकर बवाल मच रहा है. बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह ने आरोप लगाया है की 18 अक्टूबर को करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के कॉरिडोर में पाकिस्तानी अफसरों ने शराब और नॉनवेज का सेवन किया. नेता मनजिंदर सिंह दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भी थे.

और पढ़ें : कोतवाली के इस गुरुद्वारे से है गुरु गोविंद सिंह का खास सम्बंध, जानिए क्या है इसकी कहानी

बीजेपी ले नेता ने एक्स पर (ट्विटर) एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि करतारपुर गुरुद्वारा प्रशासन ने करतारपुर साहिब के कॉरिडोर में डांस पार्टी आयोजित कर के गुरुद्वारे को अपवित्र किया है. उन्होंने इस पार्टी का आरोप करतारपुर साहिब कॉरिडोर में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के सीईओ सैयद अबू बकर कुरैशी पर लगाया है, और कहा है की ये एक बहुत बड़ा पाप है.

हम आपको बता दे कि मीडिया के अनुसार भारतीय सुरक्षा एजेंसी के एक सूत्र ने कहा, “श्री दरबार साहिब की दर्शनी देवरी से 20 फीट की दूरी पर आयोजित पार्टी रात 8 बजे शुरू हुई. इसमें नारोवाल के उपायुक्त मोहम्मद शाहरुख, नारोवाल के जिला पुलिस अधिकारी सहित अलग-अलग समुदायों के 80 से ज्यादा लोग शामिल थे. इस पार्टी की कुछ वीडियो भी वायरल हो रही है जो लोग एक्स पर पोस्ट कर रहे है.

 बेअदबी से सिख समुदाय है नाराज़

बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह ने कहा, “मैं पाकिस्तान सरकार से आग्रह करता हूं कि वे सभी आरोपियों के खिलाफ जल्दी कार्रवाई करे, इस घटना से सिख समुदाय नाराज़ है,  दुनिया भर में सिख समुदाय हमारे पवित्र स्थल के इस अपमान से ठगा हुआ महसूस कर रहा है जहां गुरु नानक देव जी ने अपनी अंतिम सांसें ली थीं. मैं इस संबंध में पाकिस्तान सरकार से जवाबदेही और कार्रवाई की मांग करता हूं. और साथ में आरोपियों के ऊपर ईशनिंदा कानून के तहत कार्यवाही की भी मांग करता हूँ”

करतारपुर साहिब गुरुद्वारा

ये जगह पाकिस्तान के पंजाब, नारोवाल जिले में आती है, ये जगह लाहौर से 120 किलोमीटर दूर है और भारत-पाकिस्तान सीमा से सिर्फ तीन किलोमीटर दूर है. यह गुरु द्वारा जिससे गुरुद्वारा दरबार साहिब के नाम से भी जाना जाता है. यह गुरुद्वारा सिखों के सबसे पवित तीर्थ स्थल में से एक है. क्योंकि इस जगह गुरु नानक देव ने अपने जीवन के 17 साल, 5 महीने और 11 दिन गुजरे फिर आपने जीवन की अंतिम सास भी इसी जगह ली थी. जिसके बाद यहां गुरुद्वारा दरबार साहिब बनाया गया.

पहले भी हुई है करतारपुर साहिब में बेअदबी

  • अगस्त 2022 में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि करतारपुर कॉरिडोर में काम करने वाले कर्मचारियों ने गुरुद्वारे के भीतर माँस खाया और शराब पी। उन्होंने यहाँ नाच गाने का आयोजन भी किया.
  • 2021 में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब पाकिस्तानी की एक मॉडल सौलेहा इम्तियाज ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में बिना सिर ढके गई थी, और इसकी फोटोज जमकर सोशल मीडिया में वायरल भी हुई थी. उस मॉडल पर बेअदबी का आरोप भी लगाया हुआ था.
Pakistani model
Source-Google

और पढ़ें : ये हैं गुरु नानक देव जी के सबसे बड़े भक्त, जिन्हें प्राप्त था शुरुआती 6 गुरुओं का आशीर्वाद 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds