Trending

Rubina-Abhinav Love Story: पति पत्नी और पंगा के विजेता बने रुबीना-अभिनव, जानें उनकी लव स्टोरी, करियर और संपत्ति की पूरी जानकारी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 17 Nov 2025, 12:00 AM | Updated: 17 Nov 2025, 12:00 AM

Rubina-Abhinav Love Story: कलर्स टीवी का चर्चित रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा का रोमांचक फिनाले रविवार को संपन्न हो गया। शो के पहले सीजन का खिताब टीवी के सबसे चर्चित कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने अपने नाम कर लिया। सोशल मीडिया पर कपल की ट्रॉफी के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देख फैंस और सेलेब्स दोनों ही कपल को बधाई दे रहे हैं।

और पढ़ें: Mridul Tiwari Eviction: बिग बॉस 19 से बाहर होने के बाद मृदुल तिवारी का नोएडा में भव्य स्वागत, फैंस ने किया चक्काजाम, एविक्शन पर बढ़ा विवाद

शो का फिनाले और मेजबानी- Rubina-Abhinav Love Story

शो की मेजबानी की थी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने। दोनों ही मेजबान अपनी खास शैली और हास्यपूर्ण अंदाज़ से दर्शकों का मनोरंजन करते रहे। इस सीजन में टीवी की कई चर्चित अभिनेत्रियां जैसे अविका गौर, हिना खान और उनके पति भी शो में हिस्सा लिए थे। फिनाले में सभी कपल्स ने अपनी पूरी ताकत दिखाई, लेकिन ट्रॉफी रुबीना और अभिनव के नाम रही।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

विजेताओं की प्रतिक्रिया

विजेता कपल ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा,
“पति पत्नी और पंगा के साथ धमाल हमारे लिए जिंदगी की भागदौड़ से दूर एक साथ समय बिताने का शानदार तरीका था। हमने खुले तौर पर अपनी कमियों के बारे में बात की और यह अनुभव बहुत सुकून देने वाला रहा। यह ट्रॉफी दर्शकों के प्यार और सभी प्रतियोगी कपल्स के सहयोग का नतीजा है।”

रुबीना और अभिनव ने शो के मेकर्स और होस्ट सोनाली और मुनव्वर का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनके प्यार, मार्गदर्शन और ह्यूमर ने इस सफर को यादगार बनाया। रुबीना ने मज़ाक में कहा, “इंजीनियर्स में सबसे घटिया क्वालिटी का रोमांस होता है,” और फैंस को हंसाते हुए अपने प्यार का इज़हार किया। आइये अब जानते हैं अभिनव और रुबीना की प्रेम कहानी के बारे में।

रुबीना और अभिनव की लव स्टोरी

रुबीना और अभिनव की कहानी भी उतनी ही रोमांचक और प्रेरक है। दोनों की मुलाकात गणपति पूजा के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के घर हुई थी। अभिनव ने इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने रुबीना को साड़ी में देखा, तो वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लड़कियों को वेस्टर्न कपड़ों में देखा जाता है, लेकिन रुबीना की साड़ी में खूबसूरती ने उन्हें मोहित कर दिया।

इसके बाद, दोनों ने साल 2015 में डेटिंग शुरू की। रुबीना ने कहा कि उन्होंने ही पहल की, क्योंकि उन्हें भरोसा था कि यह रिश्ता लंबे समय तक रहेगा। अभिनव ने भी रुबीना के फोटोशूट पर कमेंट करके उन्हें अपना इंटरेस्ट दिखाया। यही दोनों के प्यार की शुरुआत बनी।

रिश्ते की खास बातें

कपल की खासियत यह है कि दोनों के इंट्रेस्ट मिलते-जुलते हैं। दोनों को कॉफी और ट्रैवल करना पसंद है। अभिनव को फोटोग्राफी पसंद है, जबकि रुबीना फोटोशूट का आनंद लेती हैं। रुबीना ने कहा कि अभिनव हमेशा सरप्राइज देते रहते हैं, जिससे उनका रिश्ता और मजबूत होता है। अभिनव भी अपनी पत्नी के काम को लेकर हमेशा उत्साहित रहते हैं।

डेटिंग के दौरान, जब रुबीना शूटिंग पर जाती थीं, तो अभिनव उनके लिए हेल्दी खाना और ड्रिंक्स लेकर स्पेशल रेफ्रिजरेटर रखते थे, ताकि उनकी सेहत का ध्यान बना रहे।

शादी और परिवार

आपको बता दें, रुबीना और अभिनव ने 21 जून 2018 को हिमाचल में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।

इनकी लव स्टोरी में भी मुश्किलें आईं। बिग बॉस 14 में दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया और अपनी शादी को मजबूत बनाया। और उसके बाद कपल ने 27 नवंबर 2023 को जुड़वां बेटियों जीवा और एधा का दुनिया में वेलकम किया।

करियर और संपत्ति

अब कमाई की बात करें तो, रुबीना और अभिनव दोनों ही टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। रुबीना की कुल संपत्ति लगभग 31 करोड़ रुपये बताई जाती है, जबकि अभिनव की संपत्ति 15-20 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है। दोनों अपने करियर और परिवार का संतुलन अच्छे से बनाए हुए हैं।

और पढ़ें: Varanasi teaser out: 1000 करोड़ की ‘वाराणसी’ में महेश बाबू ले रही इतनी मोटी फीस, टीज़र देखकर फैंस बोले- पैसा वसूल भी कम है!

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds