Ranveer Singh controversy: रणवीर सिहं पूरे बॉलीवुड में ऐसे एक्टर है, जो काफी मजाकियां है, और शायद ही ऐसा कोई हो, जिनके साथ उनका डिस्पयूट चलता हो..विवादों से दूर रह कर अपने काम पर ध्यान वाले रणवीर सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर भी कोई टीका टिप्पणी नहीं करते है, लेकिन बावजूद इसके विवाद के पास वो नहीं जाते तो विवाद खुद उनके पास चल कर आ जाता है… दरअसल रणवीर सिंह का मजाकिया अंदाज अब उन पर ही भारी पड़ गया है, और वो कानूनी शिकंजे में पड़ गए है..
धार्मिक भावनाओ का ठेस पहुंचाने का आरोप
उनके खिलाफ हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा कर एक एफआईआर दर्ज कराई गई है.. जिसके कारण अब रणवीर को भी कोर्ट के चक्कर लगाने पडेंगे.. अब सवाल ये कि आखिर रणवीर ने इस बार ऐसा क्या मजाक कर दिया, जिसके कारण वो पड़ गए कानूनी पचड़े में.. और क्यों कि गई उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी हैं।
दरअसल अभी कुछ दिन पहले गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के समापन के मौके पर रणवीर सिंह शो की एंकरिंग कर रहे थे, इस दौरान रणवीर ने ऋषभ शेट्टी की तारीफ करते हुए कंतारा चैप्टर 1 के उस सीन की नकल भी की जिसमें ऋषभ शिवा के रूप में होते है और दैव शिवा पर हावी हो जाते है, इस सीन उनके पूजनीय चौंडी सीक्वेंस का ही एक हिस्सा था, जो देवी चामुंडी के सम्मान में फिल्माया गया था।
और पढ़े: Jaya Kishori: अध्यात्म के साथ फिटनेस, अनुशासन और सादगी भरी जीवनशैली की मिसाल
ऋषभ ने दमदार परर्फोमेंश दी
फिल्म में ऋषभ ने दमदार परर्फोमेंश दी है, जिनकी तारीफ करने के लिए ही रणवीर ने उनके उस सीन की नकल की थी, लेकिन अब रणवीर के खिलाफ बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में बेंगलुरु के वकील प्रशांत मेथल ने शिकायत दर्ज कराते हुए रणवीर पर कर्नाटक की चामुंडी दैव परंपराओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि रणवीर ने जो हरकत की वो असल में दैव परंपरा के पवित्र पहलुओं पर एक व्यंग्यात्मक परफॉर्मेंस थी, इतना ही नहीं रणवीर ने उनकी परंपरा पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की है। रणवीर की ये हरकत हमारे दैव को कमतर बताने जैसी ही थी। जिसके बाद रणवीर के खिलाफ (BNS) की धारा 196, 299 और 302 के तहत दर्ज किया गया…वहीं इस मामले को इतना तूल पकड़ते हुए देख कर रणवीर ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी है।
रणवीर ने मांगी माफ़ी
रणवीर ने कहा कि मेरे मन में ऋषभ के बेहद सम्मान है, एक एक्टर होने के नाते मैं समझता हूं कि ऋषभ को इस सीन को परफोर्म करने में कितनी मेहनत करनी पड़ी होगी… मैंनें केवल उनके सम्मान में ये एक्ट किया था, ताकि उनकी वो परर्फोमेंस हाइलाइट हो सकें। मैंने हमेशा हमारे देश की हर संस्कृति, परंपरा और विश्वास का बहुत सम्मान किया है। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है, तो मैं सच में माफी चाहता हूँ
रणवीर के ट्रोल होने के बाद हालांकि अभी ऋषभ शेट्टी की कोई प्रतिक्रिया नहीं है, लेकिन हम सभी देख सकते है कि फेस्टिवल में रणवीर को कंतारा का एक्ट करते हुए देख कर ऋषभ भी हंस पड़े थे, और उन्होंने इसे केवल एंटरटेनमेंट के तौर पर ही देखा था..लेकिन वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगो को ये धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला लगा.. हालांकि एफआईआर दर्ज कर ली गई है, तो रणवीर को पुलिस का सामना करना पड़ेगा..अब देखना ये होगा कि रणवीर इस मुसीबत से कैसे बाहर आते है।




























