Trending

बिग बॉस' सीजन-16 में लोकप्रिय खलनायक आया नजर, सलमान ने कहा "मोगैम्बो अब कभी खुश नहीं होगा”

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 26 Sep 2022, 12:00 AM | Updated: 26 Sep 2022, 12:00 AM

बिग बॉस’ सीजन-16 में हुई मोगैम्बो की यादें ताजा

छोटे परदे का लोकप्रिय शो कहे जाने वाले बिग बॉस’ सीजन-16 (Bigg boss season -16) 1 अक्टूबर को शुरू हो जाएगा. वहीं इस शो के शुरू होने से पहले इसका प्रोमो रिलीज हो गया है जिसमें बॉलीवुड  के विलेन मोगैम्बो की यादें ताजा कर दी.

प्रोमो में नजर आया मोगैम्बो का लुक

बिग बॉस' सीजन-16 में लोकप्रिय खलनायक आया नजर, सलमान ने कहा "मोगैम्बो अब कभी खुश नहीं होगा” — Nedrick News


1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया में अमरीश पूरी मोगैम्बो  के रोल नजर आए थे. वहीं इस फिल्म में  उनका लुक और डायलॉग “मोगैम्बो खुश हुआ” काफी पसंद किया गया था. वहीं हाल ही में जारी हुए इस प्रोमो में बिग बॉस के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने मोगैम्बो लुक अपनाया है सलमान खान ने मोगैम्बो की तरह गोल्डन डिटेलिंग वाली जैकेट पहनी है और वह एक सफेद सिंहासन पर बैठे हैं, जिसमें क्रिस्टल बॉल लगे हैं. इसे वह पकड़े हुए दिख रहे हैं. प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, होगा सबका गेम फेल, जब आएंगे बिग बॉस खुद खेलने ये खेल.

वहीं इस प्रोमो में सलमान खान “मोगैम्बो खुश हुआ” नही बल्कि सलमान कहते हुए दिख रहे हैं “मोगैम्बो अब कभी खुश नहीं होगा”, क्योंकि अब सबको डर लगेगा बिग बॉस से. बिग बॉस 16 गेम बदलेगा क्योंकि बिग बॉस अब खुद खेलेगा.

गब्बर सिंह का लुक भी आया नजर

इससे पहले शनिवार को जारी एक प्रोमो में एक्टर खलनायक गब्बर सिंह के रोल में नजर आये थे. इस प्रोमो में सलमान खान ने कहा कि, “50-50 कोस दूर, जब बच्चा रात को रोएगा तो मां कहेगी, बेटा सो जा वर्ना बिग बॉस आ जाएगा. एक अन्य प्रोमो में, वह अग्निपथ के खलनायक कांचा चीना के लुक में नजर आए. और कहते दिखे, कांचा चीना के मांडवा पर भी सिर्फ बिग बॉस का खौफ होगा. वहीं अब ये देखना ये होगा इस बार ये शो कौन-सी नयी थीम के साथ शुरू होता है.

इस दिन से शुरू होगा शो
हाल ही में घोषणा के अनुसार, बिग बॉस’ सीजन-16 (Bigg boss season -16) का शनिवार 1 अक्टूबर को टीवी पर शुरू होगा क्योंकि इसका प्रीमियर एपिसोड सबसे बड़ा एपिसोड होता है जिसकी वजह से इस शो को 2 पार्ट में दिखाया जाएगा। वहीं इस हिसाब से प्रीमियर एपिसोड का पहला भाग 1 अक्टूबर और दूसरा भाग 2 अक्टूबर को टेलिकास्ट होगा.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds