Home Blog Page 10

Miss Universe 2024 डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर बनीं विनर, सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज

0
Victoria Kajer, Miss Universe
Source: Google

Mexico Miss Universe 2024: देश दुनिया में कई तरह की प्रतियोगिता होती रहती हैं. वही हाल ही में मैक्सिको सिटी में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स 2024 की घोषणा हो चुकी है और इस साल की मिस यूनिवर्स की विनर मिस डेनमार्क को चुना गया है, जिनका नाम विक्टोरिया कजेर थेलविग (Victoria Kjær Theilvig) है.

विक्टोरिया केजर थेलविग बनीं मिस यूनिवर्स

हाल ही में देश दुनिया को इस साल की मिस यूनिवर्स मिल चुकी हैं. ये मिस यूनिवर्स कोई और नहीं बल्कि विक्टोरिया केजर थेलविग हैं. इस साल की मिस यूनिवर्स 2024 सौंदर्य प्रतियोगिता का 73वां संस्करण एरिना सीडीएमएक्स मैक्सिको सिटी, मैक्सिको में आयोजित किया गया. मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रांड फिनाले में इंडिया की रिया सिंघा भी शामिल हुई, जिन्‍होंने टॉप 30 में तो अपनी जगह पक्‍की कर ली थी, लेकिन टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं. बता दें कि इस वर्ष 125 देशों की प्रतियोगियों ने इसमें हिस्सा लिया था. पिछले साल की निकारागुआ की मिस यूनिवर्स की विनर रहीं शेन्निस पालासियोस (Sheynnis Palacios) ने इस साल की मिस यूनिवर्स विजेता विक्टोरिया कजेर थेलविग को विनर का ताज पहनाया.

बता दें कि इस बार मिस यूनिवर्स का ताज बेहद स्‍पेशल है जिसका नाम ‘लुमिएरे डे ल’इनफिनी’ ( Lumière de l’Infini) दिया गया है. इसका अर्थ है अनंत का प्रकाश (Light of Infinity). ये मिस यूनिवर्स क्राउन महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करता है और इसमें हीरों के साथ 23 गोल्डन पर्ल भी सजाया गया है. क्राउन में लगे इस सुनहरे मोती को दक्षिण सागर (Golden South Sea pearls) से लाया गया है और इसे 2 वर्ष में फिलिपिनो कारीगरों ने पारंपरिक टेक्नीक से बनाकर तैयार किया है.

मिस यूनिवर्स रनर-अप 2024 (Miss Universe Runner Up 2024)

आपको बता दे, पहली रनर-अप नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना, दूसरी रनर-अप मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान, तीसरी रनर-अप थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री और चौथी रनर-अप वेनेज़ुएला की इलियाना मार्केज़ रहीं.

also read : मणिपुर में एक बार फिर चरम पर पहुंचा तनाव, BJP-कांग्रेस दफ्तर में लूट, 1 शख्स की मौत .

विक्टोरिया कजेर थेइलविग से सवाल

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता टॉप 5 सवाल-जवाब सेशन के दौरान विक्टोरिया कजेर थेइलविग से पूछा गया, “अगर आप जानतीं कि कोई आपको जज नहीं करेगा, तो आप अपना जीवन किस तरह अलग तरीके से जीतीं? तभी विक्टोरिया कजेर का जवाब था, “मैं कभी भी अपने जीवन जीने के तरीके को नहीं बदलूंगी. हम अपनी गलतियों से सीखते हैं. हर दिन कुछ नया सीखते हैं और हमें इसे अपने भविष्य में लेकर जाना होता है. यही कारण है कि मैं हर दिन को उसके अनुसार जीती हूं और पॉजिटिव बनी रहती हूं. मैं कुछ भी बदलना नहीं चाहती.”

इसके अलावा अंतिम और फाइनल सवाल में उनसे पूछा गया, “मिस यूनिवर्स ने महिलाओं की पीढ़ियों को प्रेरित किया है. आपका उन लोगों के लिए क्या संदेश है, जो आपको देख रही हैं?” मिस डेनमार्क ने जवाब दिया, “मेरा संदेश दुनिया भर के उन सभी लोगों के लिए है, जो मुझे देख रहे हैं- इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आते हैं या आपका अतीत कैसा रहा है. आप हमेशा अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत में बदलने का विकल्प चुन सकते हैं. आपका अतीत कभी यह तय नहीं करेगा कि आप कौन हैं. आपको बस संघर्ष करते रहना है. मैं आज यहां इसलिए खड़ी हूं क्योंकि मैं बदलाव चाहती हूं. मैं इतिहास बनाना चाहती हूं और यही मैं आज रात कर रही हूं, इसलिए कभी हार न मानें. हमेशा खुद पर और अपने सपनों पर विश्वास रखें. यही वह है जो आपको करना चाहिए.”

also read: Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने शो पर किया अपने प्यार का इजहार, जानिए क्या रहा चुम दरंग का रिएक्शन .

मणिपुर में एक बार फिर चरम पर पहुंचा तनाव, BJP-कांग्रेस दफ्तर में लूट, 1 शख्स की मौत

0
manipur violence, Jiribam Voilence
Source: Google

Manipur Violence: मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसा के दौरान भीड़ ने भाजपा और कांग्रेस के दफ्तरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की। रविवार को भी हिंसक भीड़ ने इंफाल में भाजपा विधायक कोंगखाम रोबिंद्रो के पैतृक घर में तोड़फोड़ की। एक दिन पहले शनिवार को भी हिंसक भीड़ ने हिंसा की थी और कई विधायकों और मंत्रियों के घरों पर हमला किया था। इस दौरान सुरक्षा बलों की फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय युवक के. अथौबा (K Athouba) के रूप में हुई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने मणिपुर के पांच जिलों- इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, जिरीबाम, कांगपोकपाई और बिष्णुपुर में फिर से AFSPA लगा दिया है और कुछ पुलिस थानों को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित कर दिया है।

और पढ़ें: मणिपुर में 3 मई 2023 से अब तक क्या-क्या हुआ, हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने क्या कदम उठाए, जानिए क्या है राज्य की जमीनी हकीकत

कांग्रेस और भाजपा के कार्यालयों को उपद्रवी भीड़ का हमला- Manipur Violence

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रविवार रात को जिरीबाम जिले के बाबूपुरा में कांग्रेस और भाजपा के कार्यालयों को उपद्रवी भीड़ ने लूट लिया और ध्वस्त कर दिया। गुस्साई भीड़ ने कार्यालय के सामान को हटा दिया और आग लगा दी। इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने भीड़ को तितर-बितर करने और व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास में गोलियां चलाईं। इस समय अथौबा को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और अंततः उसकी मौत हो गई। जिरीबाम पुलिस स्टेशन और घटना स्थल के बीच की दूरी लगभग 500 मीटर थी।

Manipur Violence
Source: Google

सुरक्षा बलों ने हिंसा प्रभावित इलाकों में की नाकेबंदी

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अशांति से प्रभावित जिलों में सुरक्षा बलों द्वारा 107 चेकपॉइंट और सड़क अवरोध स्थापित किए गए हैं, जिनमें हाइलैंड और घाटी दोनों क्षेत्र शामिल हैं। पड़ोस को सुरक्षा बलों की मौजूदगी से लाभ मिल रहा है क्योंकि इन चेकपॉइंट पर किसी भी तरह के उल्लंघन के लिए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

इस तलाशी अभियान के तहत सुरक्षाकर्मियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (एनएच-2) पर आवश्यक वस्तुओं से लदे 456 वाहनों को सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ाया है। वाहनों के निरंतर और सुरक्षित आवागमन की गारंटी के लिए, संवेदनशील क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा उपाय भी लागू किए गए हैं और संवेदनशील सड़कों पर सुरक्षा काफिले तैनात किए गए हैं।

6 लोगों के शव मिलने के बाद हिंसा भड़की

खबरों के मुताबिक, मणिपुर के जिरीबाम जिले (Manipur Jiribam Voilence) में तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव मिलने के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। जैसे ही यह खबर फैली, गुस्साई भीड़ ने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने शनिवार को राज्य के छह विधायकों और तीन मंत्रियों के घरों पर हमला कर दिया।

manipur violence
Source: Google

दिल्ली में अमित शाह की बड़ी बैठक

हालांकि, रविवार को मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को राज्य में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। खबरों के मुताबिक, गृह मंत्री ने अपनी चुनावी रैलियां रद्द कर दीं और महाराष्ट्र से लौटने के तुरंत बाद यह बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को इस बैठक के दौरान हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। सोमवार को शाह के उच्च अधिकारियों के साथ एक और महत्वपूर्ण बैठक करने की भी उम्मीद है।

और पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार को दिखाया आईना, मणिपुर को लेकर जताई चिंता

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने शो पर किया अपने प्यार का इजहार, जानिए क्या रहा चुम दरंग का रिएक्शन

0
Karanvir Mehra and Chum Darang, Bigg Boss 18
source: google

Bigg Boss 18 latest updates: ‘बिग बॉस 18’ में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और चुम दरंग (Chum Darang) की दोस्ती अब प्यार में तब्दील होती जा रही है। इस दोस्ती की चर्चा पूरे इंटरनेट पर हो रहे है, इतना ही नहीं घर के बाहर भी इनका हैशटैग #Chumveer बनाया गया। इन सबके बीच अब करण वीर मेहरा ने भी चुम दरंग के सामने अपनी फीलिंग्स का इजहार कर दिया है। इससे जुड़ा ‘बिग बॉस 18’ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

और पढ़ें: Bigg Boss 18 Elimination twist: इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को मिली बड़ी राहत, नेटिज़न ने मकर्स पर लगाया पक्षपात का आरोप

करण वीर मेहरा और चुम दरंग का रिश्ता- Bigg Boss 18 latest updates

बिग बॉस 18 की शुरुआत से ही करण वीर मेहरा और चुम दरंग का रिश्ता आकर्षण का केंद्र रहा है। दोनों के बीच एक प्यारा रिश्ता है और वे हमेशा एक-दूसरे का समर्थन करते हैं। चुम ने एक बार घर में करण की दाढ़ी भी काटी थी। ऐसे ही पलों के कारण उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों के बीच रोमांस की अफवाहों को हवा दी और यहां तक ​​कि सलमान खान ने भी उनके रिश्ते के बारे में उन्हें छेड़ा।

करण वीर मेहरा ने किया अपनी भावनाओं का इज़हार

हाल ही के एपिसोड में, करण वीर मेहरा चुम के साथ अपनी भावनाओं के बारे में बात करते हुए देखे गए (Karanvir Mehra confesses love for Chum Darang)। अभिनेता ने चुम के साथ अपनी फीलिंगस शेयर करते हुए कहा, मैं यह सोचकर आया था कि मुझे कोई पसंद नहीं आएगा। वाइब हो या न हो, जो भी मेरे दिमाग में था। लेकिन कल मुझे आदित्य को लेकर जलन होने लगी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vision Bollywood (@visionbollywood)

इस पर चुम दरंग ने जवाब दिया, “अब मैं यह सुनकर असहज हूं।” करण वीर मेहरा ने कहा, मैंने सोचा कि मुझे आपको बताना चाहिए, कम से कम हम ईमानदार तो हो सकते हैं। रिश्ते के प्रति हमारा दृष्टिकोण कैसा है। लेकिन जब आपने कहा कि एक महीना ठीक है, तो मुझे जलन हुई।”

करणवीर को श्रुतिक ने बताया नाकाबिल

सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड (Bigg Boss 18 latest updates) में कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था। टास्क में कंटेस्टेंट्स को दूसरे घरवालों द्वारा उनके बारे में कही गई बातें पढ़कर बतानी थीं और अंदाजा लगाना था कि ऐसा किसने कहा होगा। करणवीर ने एक बयान पढ़ा जिसमें किसी ने उन्हें ‘चूम’ के लिए ‘नाकाबिल’ कहा था। उन्होंने श्रुतिका पर यह कहने का आरोप लगाया और उनका अनुमान सही निकला। जवाब का सही अनुमान लगाने के बाद, आरोपी को जूस का कड़वा शॉट पीना पड़ा। पीते समय, श्रुतिका ने फिर से करणवीर को चिढ़ाया और उनसे पूछा कि क्या वह सच में चूम से प्यार करते हैं। करणवीर मेहरा ने तब स्वीकार किया, “सबसे प्यार करता हूँ, चूम से थोड़ा ज़्यादा करता हूँ।”

और पढ़ें: Bigg Boss 18 में फूट-फूटकर रोए करणवीर, दोस्तों को धोखा देकर बहाए घड़ियाली आंसू? जानें क्या है पूरा मामला

इस सुपरस्टार के पास कभी होटल का बिल चुकाने के नहीं थे पैसे, लेना पड़ा था ऐसा फ़ैसला जिसे जानकर आप रह जाएँगे दंग

0
Vikrant Massey balika vadhu
Source- Google

Vikrant Massey Sold His Phone for Trip: बॉलीवुड में आज कई ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की है. आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताते हैं जिनके पास कभी खाना तो छोड़ों सोने के लिए भी सिर के ऊपर छत नहीं थी. लेकिन आज ये एक्टर करोड़पति बनकर राज कर रहा है. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि विक्रांत मैसी है. विक्रांत मैसी इन दिनों हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर सुर्खियों में है. इस फिल्म के प्रमोशन इन दोनों एक्टर जमकर कर रहे हैं. इसी दौरान इन्होंने कई राज खोले. तो चलिए आपको इस लेख में उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्सों के बारें में बताते हैं.

फोन बेचकर चुकाया था बिल

टीवी सीरियल से बॉलीवुड फिल्मो तक अपनी पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी इन दिनों गोधरा कांड पर बनीं फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. यहां तक कि एक्टर की इस मूवी की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर की. अब इन सबके बीच विक्रांत मैसी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे कर रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में एक चैट शो में रिवील किया कि होटल का बिल चुकाने के लिए उन्होंने अपना फोन तक बेच दिया था.

विक्रांत मैसी ने कर्ली टेल्स शो में ये सब बातें बताईं. एक्टर ने कहा- ‘मैंने बस कमाना शुरू किया था. मैं अपने साथ 5000 रुपये लेकर गए थे. इस ट्रिप पर अपने दोस्तों के साथ वॉल्वो बस से गया था. वो ट्रिप की हम लोगों की आखिरी रात वहां पर थी.’ एक्टर ने आगे कहा कि ‘हम लोगों ने वहां पर 20 रुपये की कोल्ड ड्रिंक ली तो उसे 10-10 रुपये में डिवाइड कर लिया था.इस तरह से मैनेज किया था. लेकिन जब हम लोग चेकऑउट करने गए, तो हम लोगों के पास पैसे खत्म हो गए. होटल का बिल भरना बकाया था. मेरे पास मोबाइल फोन था. तो मैंने उसे बेचकर बिल भरा और मुंबई दोस्तों के साथ वापस जाने के टिकट खरीद लिए थे.’

also read: दुनिया के 5 सबसे महंगे फल: इनकी कीमत सुनकर आप रह जाएंगे दंग .

द साबरमती रिपोर्टबॉक्स ऑफिस हाल

‘द साबरमती रिपोर्ट’ की बात करें तो ये फिल्म 15 नवंबर रिलीज हुई थी. इसे मिक्स रिस्पांस मिला. फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 80 लाख की कमाई की. हालांकि ये फिल्म ‘कंगुवा’ से काफी पीछे रही. इस फिल्म में विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा हैं. फिल्म का डायरेक्शन धीरज सरना ने किया है. फिल्म में विक्रांत की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.

also read: Skoda And Volkswagen: स्कोडा और वोक्सवैगन ने भारत में अपनी कारों के लिए जारी किया रिकॉल, जानिए पूरी डिटेल्स .

दिल्ली के 7 सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले मंदिर जहाँ हर कोई जाना पसंद करता हैं

0
Biggest Temple, Delhi
Source: Google

Top 7 famous and Historical temple : दिल्ली में बहुत से प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मंदिर हैं जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. अक्सर लोगो को काफी संख्या में इन मंदिरों में देखा जाता हैं. तो चलिए आपको इस लेख में दिल्ली के 7 सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले मंदिरों के बारें में बताते हैं.

दिल्ली के 7 ऐतिहासिक मंदिर

अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple)

Akshardham, Delhi
Source: Google

दिल्ली में मंदिरों की बात करें तो प्रसिद्ध और बेहद खूबसूरत अक्षरधाम मंदिर से बेहतर कोई जगह नहीं है. यहाँ हर कोई जाना पसंद करता हैं. यह अपने आप में एक पर्यटक आकर्षण, मंदिर में लोगों को शिक्षित करने के लिए स्क्रीनिंग आयोजित की जाती है.

भैरों मंदिर (Bhairon Temple)

baba bhairav nath temple, Pargati Maidan
Source: Google

प्रगति मैदान में पुराने किले के पीछे स्थित भैरों मंदिर दिल्ली का एक अनोखा हिंदू मंदिर है. ऐसा माना जाता है कि इसका निर्माण पांडवों ने स्वयं किया था. मंदिर के बारे में एक अनोखी और दिलचस्प बात यह है कि भक्त भगवान को शराब चढ़ाते हैं. देश भर के आम मंदिरों से अलग, मंदिर में एक अलग विंग है जो विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो शराब चढ़ाना चाहते हैं. इसे किलकारी भैरव मंदिर कहा जाता है. दूसरा विंग, जहाँ दूध मुख्य प्रसाद है, उसे दूधिया भैरव मंदिर कहा जाता है.

गौरी शंकर मंदिर (Gauri Shankar Temple)

Gauri Shankar Temple - Chandni Chowk
Source: Google

चांदनी चौक के मध्य में स्थित गौरी शंकर मंदिर एक सुंदर मंदिर है, जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है. एक सैनिक द्वारा निर्मित, जिसने युद्ध के दौरान अपने कष्टों से उबरने के लिए इस मंदिर का निर्माण करने की शपथ ली थी, आज यह मंदिर सभी हिंदू भक्तों, खासकर भगवान शिव में आस्था रखने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बन गया है.

झंडेवालान हनुमान मंदिर (Jhandewalan Hanuman Temple)

Jhandewala hanuman temple, Delhi
Source: Google

दिल्ली को दर्शाने वाली हर फिल्म या टीवी शो में मोंटाज के प्रमुख हिस्सों में से एक, झंडेवालान हनुमान मंदिर एक ऐसा मंदिर है जो दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से भी दिखता हैं.भगवान हनुमान की विशाल 108 फीट ऊंची प्रतिमा इस मंदिर की खासियत है. करोल बाग और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन दोनों से दिखाई देने वाला यह मंदिर मंगलवार को भक्तों से खास तौर पर भरा रहता है क्योंकि इसे भगवान हनुमान का दिन माना जाता है.

लक्ष्मी नारायण मंदिर (Lakshmi Narayan Temple)

Laxminarayan Temple, Brilla mandir
Source: Google

दिल्ली में एक सुंदर और प्रसिद्ध मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर का निर्माण 1930 के दशक की शुरुआत में बीडी बिड़ला द्वारा किया गया था.

हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir Connaught Place)

Pracheen-Hanuman-Mandir, Cp
Source: Google

ऐसा माना जाता है कि दिल्ली में स्थित इस मंदिर का निर्माण महाभारत के समय में हुआ था. बाद में महाराजा जय सिंह द्वारा इसके वर्तमान स्वरूप में इसका जीर्णोद्धार किया गया, यह मंदिर हिंदुओं के लिए पूजा के सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है. जैसा कि नाम से पता चलता है, मंदिर के अंदर मुख्य मंदिर भगवान हनुमान का है.

श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर (Shri Digambar Jain Lal Temple)

Digambar Jain , Chandni_Chowk
Source: Google

 

श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर एक और संरचना है जो पूरी तरह से लाल बलुआ पत्थर से बनी है। एक शानदार नज़ारा होने के अलावा, यह दिल्ली के कुछ जैन मंदिरों में से एक है. इस दो मंजिला संरचना की पहली मंजिल पर पीठासीन देवता का गर्भगृह है.

आगे पढ़े : इस फिल्म ने शाहरुख खान को बनाया रातोंरात सुपरस्टार, DDLJ और दिल तो पागल है से पहले भी रच चुकी थी इतिहास .

 

इस फिल्म ने शाहरुख खान को बनाया रातोंरात सुपरस्टार, DDLJ और दिल तो पागल है से पहले भी रच चुकी थी इतिहास

0
Shahrukh Khan, Bollywood Star
Source: Google

Film Baazigar Facts: ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से मशहूर शाहरुख खान (Shahrukh Khan movie) ने अपने करियर में एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। वैसे तो DDLJ (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) और दिल तो पागल है जैसी फिल्में उनके करियर में मील का पत्थर हैं, लेकिन उन्हें सुपरस्टार का दर्जा साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाजीगर’ से मिला। यह फिल्म न सिर्फ बेहद सफल साबित हुई, बल्कि इसने शाहरुख खान की पहचान एक वर्सटाइल और और एक्सपेरिमेंटल अभिनेता के तौर पर भी स्थापित की। आइए जानते हैं इस फिल्म ने शाहरुख खान के करियर को कैसे नई ऊंचाइयां दीं।

और पढ़ें: नयनतारा और धनुष में छिड़ी लीगल जंग, रांझणा स्टार ने भेजा 10 करोड़ का नोटिस, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

फिल्म ‘बाजीगर’: एक नया चेहरा, एक नई कहानी (Film Baazigar Facts)

फिल्म बाजीगर (Shahrukh Khan movie Baazigar) का निर्देशन अब्बास-मस्तान (Abbas-Mustan) ने किया था। इस फिल्म के लीड रोल में शाहरुख के अलावा अभिनेत्री काजोल और शिल्पा शेट्टी ने भी काम किया था। यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी। 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ‘बाजीगर’ की कहानी उस समय की पारंपरिक रोमांटिक फिल्मों से बिल्कुल अलग थी। इसमें शाहरुख खान ने एक एंटी हीरो की भूमिका निभाई थी, जो अपने माता-पिता के साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

Film Baazigar Facts, Shahrukh khan
source: Google

अनिल कपूर को कास्ट करना चाहते थे फिल्ममेकर्स

कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में अब्बास-मस्तान ने कहा, ‘जब हम बाजीगर की कहानी लेकर तैयार थे, तो हमने सबसे पहले अनिल कपूर से संपर्क किया। उस समय वह ‘रूप की रानी चोरों का राज’ की शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने कहा कि यह फिल्म बहुत जोखिम भरी है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी है, लेकिन मैं इसे नहीं करूंगा। उन्होंने विनम्रता से मना कर दिया।’

शाहरुख खान का अनोखा किरदार

‘बाजीगर’ में शाहरुख खान (Shahrukh Khan hit movies) का किरदार (अजय शर्मा) न तो पूरी तरह हीरो था और न ही विलेन। इस किरदार में ग्रे शेड्स थे, जो बॉलीवुड दर्शकों के लिए कुछ नया था। शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग से न सिर्फ दर्शकों को चौंकाया, बल्कि तगड़ी फैन फॉलोइंग भी हासिल की। ​​फिल्म में उनका ‘शिल्पा शेट्टी को छत से फेंकने’ वाला सीन आज भी याद किया जाता है। यह उस दौर की पहली फिल्म थी, जिसमें मुख्य किरदार पूरी फिल्म में नैतिक रूप से सही न होने के बावजूद दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहा।

Film Baazigar Facts, Shahrukh khan
source: Google

शानदार म्यूजिक का योगदान

फिल्म का संगीत भी इसकी सफलता का एक बड़ा कारण था। इस फिल्म ने कई हिट गाने दिए जिनमें “ये काली काली आंखें”, “छुपाना भी नहीं आता” और “कभी हां कभी ना” जैसे सुपरहिट गाने शामिल हैं। अनु मलिक के संगीत निर्देशन में रचे गए ये गाने आज भी लोकप्रिय हैं और शाहरुख के शुरुआती करियर की पहचान माने जाते हैं।

‘बाजीगर’ के बाद शाहरुख का सुपरस्टारडम

‘बाजीगर’ (Shahrukh Khan movie Baazigar) की सफलता के बाद शाहरुख खान को ‘कभी हां कभी ना’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘दिल तो पागल है’ जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उन्हें फिल्मफेयर में ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड भी मिला। ‘बाजीगर’ न सिर्फ शाहरुख खान के करियर का टर्निंग प्वाइंट थी, बल्कि इसने बॉलीवुड को एक ऐसा एक्टर दिया, जिसने हर तरह के किरदार निभाने का साहस दिखाया। यह फिल्म आज भी उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने शाहरुख को सुपरस्टार बनाने में अहम भूमिका निभाई।

और पढ़ें: फिल्म “विद्या” – जाति को चुनौती देने वाली आजाद भारत की पहली फिल्म

दुनिया के 5 सबसे महंगे फल: इनकी कीमत सुनकर आप रह जाएंगे दंग

0
Top 5 most expensive Fruits, Yubari King Melon
source: Google

Top 5 most expensive Fruits: जब भी हम फलों की बात करते हैं तो हमारा ध्यान उनकी ताज़गी और स्वाद पर जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे फल भी हैं जिनकी कीमत इतनी ज़्यादा है कि उन्हें खरीदने के लिए आपको अपनी लग्जरी कार भी बेचनी पड़ सकती है? ये फल अपनी दुर्लभता, स्वाद और ख़ास उगाने की प्रक्रिया के कारण बेहद महंगे हैं। आइए जानते हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे फलों के बारे में:

और पढ़ें: डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है सूखा अंजीर, जानें एक दिन में कितना खाएं ?

युबारी किंग मेलन (Yubari King Melon)

  • कीमत: 18-20 लाख रुपये
  • उत्पत्ति: जापान, होक्काइडो का युबारी इलाका
  • विशेषताएं:
    युबारी किंग मेलन को जापान के शाही खरबूजे के रूप में जाना जाता है। इसे उगाने के लिए ग्रीनहाउस में खास देखभाल की जाती है। ये खरबूजे बिल्कुल गोल आकार के होते हैं और स्वाद में बेहद मीठे और रसीले होते हैं।
  • हाइलाइट: 2019 में, युबारी किंग मेलन की एक जोड़ी 5 मिलियन येन (करीब 33 लाख रुपये) में नीलाम हुई थी। यह मेलन जापान की सांस्कृतिक और आर्थिक प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है।
Yubari King Melon
Source: Google

रूबी रोमन अंगूर (Ruby Roman Grapes)

  • कीमत: 8-10 लाख (गुच्छा)
  • उत्पत्ति: जापान, इशिकावा प्रांत
  • विशेषताएं:
    यह अंगूर अपने बड़े आकार (20 ग्राम प्रति अंगूर), उच्च मिठास और चमकदार लाल रंग के लिए प्रसिद्ध है। इसे उगाने में अत्यधिक देखभाल और कड़ी गुणवत्ता जांच की जाती है।
  • हाइलाइट: 2022 में, एक गुच्छा रूबी रोमन अंगूर 1.2 मिलियन येन (करीब 8.8 लाख रुपये) में बेचा गया था।
Ruby Roman Grapes
source: Google

ताईयो नो तामागो आम (Taiyo no Tamago Mangoes)

  • कीमत: ₹2.5 लाख (जोड़ी)
  • उत्पत्ति: जापान, मियाज़ाकी प्रांत
  • विशेषताएं:
    “सूरज का अंडा” कहलाने वाला यह आम अपने बड़े आकार, गहरे लाल रंग और मीठे स्वाद के लिए मशहूर है। इसे खास तकनीकों से उगाया जाता है, ताकि यह परफेक्ट आकार और मिठास हासिल कर सके।
  • हाइलाइट: ये आम विशेष रूप से जापान के अमीर वर्ग के बीच लोकप्रिय हैं।
Taiyo no Tamago Mangoes
source: Google

डेंसुके तरबूज (Densuke Watermelon)

  • कीमत: ₹4.5 लाख (प्रति तरबूज)
  • उत्पत्ति: जापान, होक्काइडो
  • विशेषताएं:
    डेंसुके तरबूज का छिलका काले रंग का होता है और यह बीजरहित होता है। इसका स्वाद पारंपरिक तरबूज से अधिक मीठा और ताज़ा होता है। इसे उगाने के लिए सीमित क्षेत्र और विशेष तकनीक का उपयोग किया जाता है।
  • हाइलाइट: 2008 में, एक डेंसुके तरबूज 6,100 डॉलर (करीब 4.5 लाख रुपये) में नीलाम हुआ था।
Densuke Watermelon
source: Google

हेलिगन अनानास (Heligan Pineapple)

  • कीमत: ₹1 लाख (प्रति अनानास)
  • उत्पत्ति: इंग्लैंड
  • विशेषताएं:
    यह अनानास ‘लॉस्ट गार्डन्स ऑफ हेलिगन’ में उगाया जाता है, जहां विक्टोरियन तकनीकों का उपयोग किया जाता है। इसमें घोड़े की खाद और भूसे से तापमान बनाए रखा जाता है, जिससे यह अनानास अनोखा स्वाद और सुगंध प्राप्त करता है।
  • हाइलाइट: यह दुनिया का सबसे महंगा अनानास माना जाता है।
Heligan Pineapple
source: Google

ये फल न केवल अपने स्वाद और गुणवत्ता के लिए मशहूर हैं, बल्कि इनकी कीमत भी इन्हें खास बनाती है। युबारी किंग मेलन से लेकर हेलिगन पाइनएप्पल तक, ये फल उन लोगों के लिए हैं जो विलासिता में निवेश करना चाहते हैं। अगर आपको कभी मौका मिले तो इनमें से किसी भी फल को चखें और इसके अनोखे स्वाद का अनुभव करें।

आगे पढ़े : हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले जान लें कि कौन सी बीमारियां बीमा में कवर नहीं होतीं

Skoda And Volkswagen: स्कोडा और वोक्सवैगन ने भारत में अपनी कारों के लिए जारी किया रिकॉल, जानिए पूरी डिटेल्स

0
Skoda and Volkswagen issued recall, car
source: Google

Skoda & Volkswagen recall cars: अपनी बेहतरीन निर्माण गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए मशहूर ब्रांड स्कोडा और वोक्सवैगन ने भारत में स्थानीय रूप से विकसित कारों के लिए रिकॉल जारी किया है। यह रिकॉल स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq), स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia), वोक्सवैगन ताइगुन (Volkswagen Taigun) और वोक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) जैसे लोकप्रिय मॉडलों की चुनिंदा इकाइयों पर लागू होगा।

और पढ़ें: कार में एयरबैग होने के बावजूद न करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

यह कदम SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) की स्वैच्छिक रिकॉल वेबसाइट पर दर्ज किए गए डेटा के आधार पर उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक, रिकॉल का दायरा उन कारों तक सीमित है, जिनका निर्माण 29 नवंबर 2023 और 20 जनवरी 2024 के बीच किया गया है। इससे प्रभावित होने वाली कुल 52 इकाइयाँ शामिल हैं, जिनमें 14 स्कोडा और 38 वोक्सवैगन कारें हैं। आइये जानते हैं इन कारों को वापस क्यों बुलवाया गया है।

क्यों जारी हुआ है रिकॉल? (Skoda & Volkswagen recall cars)

यह रिकॉल (Skoda & Volkswagen recall cars) दोनों कंपनियों द्वारा आधिकारिक तौर पर 28 अक्टूबर 2024 को दायर किया गया था। इस फाइलिंग में कार निर्माण के दौरान ‘ट्रैक कंट्रोल आर्म’ की वेल्डिंग में अनियमितताएं पाई गई हैं। रिकॉल का उद्देश्य संभावित तकनीकी खामियों को ठीक करना और प्रभावित मॉडलों के प्रदर्शन और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। इस कदम के साथ, दोनों ब्रांड गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित कर रहे हैं।

Skoda and Volkswagen issued recall
source: Google

अपरिहार्य परिस्थितियों में और महत्वपूर्ण ड्राइविंग पैंतरेबाज़ी के दौरान इस घटक की विफलता की स्थिति में, बिना किसी पूर्व चेतावनी के वाहन की स्थिरता और नियंत्रण में अचानक कमी आ सकती है। इससे दुर्घटना हो सकती है, जिससे संभावित रूप से वाहन में सवार लोगों को चोट लग सकती है और तीसरे पक्ष को नुकसान हो सकता है।

Skoda and Volkswagen issued recall
source: Google

कार निर्माता से प्रभावित वाहनों के मालिकों से संपर्क करके उन्हें रिकॉल के बारे में सूचित करने और उनके वाहनों का उनके निकटतम अधिकृत सर्विस सेंटर पर निरीक्षण करवाने की उम्मीद है। इन वाहनों पर दोषपूर्ण ट्रैक कंट्रोल आर्म को संभवतः निःशुल्क बदला जाएगा।

स्कोडा, वोक्सवैगन मॉडल: इंजन स्पेक्स

चारों वाहन एक ही MQB A0 IN आर्किटेक्चर पर आधारित हैं, और इसलिए पावरट्रेन का एक ही सेट साझा करते हैं। एक 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 114 bhp और 178 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। दूसरा विकल्प 1.5-लीटर 4-सिलेंडर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 148 bhp और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जबकि इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह यूनिट सिलेंडर डिएक्टिवेशन तकनीक के साथ भी आती है।

और पढ़ें: Mahindra Scorpio खरीदने की सोच रहे हैं तो जानें डाउन पेमेंट से लेकर EMI तक क्या है पूरा प्रोसेस?

Elon Musk के Starlink के खिलाफ मुकेश अंबानी ने खोला मोर्चा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र

0
Mukesh Ambani, Elon Musk latest updates
Source: Google

Mukesh Ambani vs Elon Musk latest updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स और SpaceX के मालिक एलन मस्क की कंपनी Starlink और Amazon की कुइपर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम के आवंटन को लेकर मुकेश अंबानी ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से आग्रह किया है कि वह पहले इन विदेशी कंपनियों की पहुंच और प्रभाव का पूरी तरह से आकलन करे। रिलायंस ने यह भी सुझाव दिया है कि सैटेलाइट ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम का आवंटन नीलामी प्रक्रिया के जरिए ही किया जाना चाहिए। उनका मानना ​​है कि इससे भारतीय टेलीकॉम कंपनियों को समान अवसर मिलेंगे और देश में टेलीकॉम सेक्टर मजबूत होगा।

और पढ़ें: X को लेकर द गार्जियन ने लिया बड़ा फैसला, कहा- टॉक्सिक हो गया है मस्क का प्‍लेटफॉर्म

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र- Mukesh Ambani vs Elon Musk latest updates

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Telecom Minister Jyotiraditya Scindia) और दूरसंचार नियामक ट्राई को लिखे पत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस मामले में उनकी मदद मांगी है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अंबानी ने स्पेक्ट्रम वितरण के प्रशासनिक दृष्टिकोण पर अपनी असहमति जताई है। उनका और एयरटेल के सुनील मित्तल का मानना ​​है कि स्पेक्ट्रम का वितरण नीलामी के ज़रिए किया जाना चाहिए। हालांकि, स्टारलिंक के सीईओ एलन मस्क नीलामी के खिलाफ़ हैं। सैटेलाइट ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम में फिलहाल व्यक्तिगत या आवासीय उपयोगकर्ताओं के लिए कोई प्रावधान नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Business Today (@business_today)

रिलायंस का पक्ष

रिलायंस के अनुसार, नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से घरेलू दूरसंचार कंपनियों को विदेशी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा। यह उद्योग के लिए फायदेमंद होगा। रिलायंस के अनुसार, वर्तमान में अनिश्चितता का माहौल है। भले ही स्पेक्ट्रम आवंटन को प्राथमिकता दी गई हो, लेकिन किसी भी घरेलू कंपनी को जियो सैटेलाइट स्टेशन स्थापित करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

संघीय सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सैटेलाइट ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम के प्रशासनिक वितरण के लिए कोई नीलामी नहीं होगी। लेकिन सरकार ने यह भी कहा है कि यह मुफ़्त नहीं होगा।

Starlink की भारत में एंट्री से मौजूदा कंपनियां चिंतित

एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink भारत में जल्द ही अपने ऑपरेशन शुरू करने जा रही है। Starlink का उद्देश्य उन इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना है, जहां परंपरागत ब्रॉडबैंड सर्विस मौजूद नहीं है। इसकी एंट्री के साथ, Reliance Jio, Airtel, और Vodafone Idea (VI) जैसी भारतीय कंपनियों के लिए नई चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं।

Starlink और Amazon की Kuiper जैसी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस, जिनके पास पहले से ही अत्याधुनिक तकनीक और ग्लोबल नेटवर्क है, उन ग्रामीण और दुर्गम इलाकों तक पहुंच बना सकती हैं जहां पारंपरिक टेलीकॉम कंपनियां अभी तक सफल नहीं हो पाई हैं।

और पढ़ें: कौन हैं जैक स्मिथ? जिसे ट्रंप ने दी थी धमकी, बोले- ‘राष्ट्रपति बनने दो, 2 सेकंड में बर्खास्त कर दूंगा….’

अरब देशों और सिंगापुर के मुकाबले भारत में सोना हुआ सस्ता , जानिए इसके पीछे की वजह

0
Gold Price in India, Gold Rate
Source: Google

Gold Price Today in India: भारत में सोने की कीमत पिछले काफी समय से काफी ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी, लेकिन अब सोने की कीमत धीरे-धीरे कम हो रही है। यहां तक ​​कि भारत में सोना अरब देशों से भी काफी सस्ता हो गया है। दरअसल, भारत में सोना संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर, ओमान और सिंगापुर जैसे देशों से भी सस्ता हो गया है, जो सोना खरीदने के लिए मशहूर हैं। आइए आपको बताते हैं इसके पीछे क्या वजह है।

और पढ़ें: Bareilly: तांत्रिक मियां तो निकले करोड़पति, बोरी में 25 लाख कैश और करोड़ों के जेवर बरामद, हैरान कर देगा पूरा ममाला

भारत में सोना का रेट- Gold Price Today in India

भारत में 16 नवंबर को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत(24k Gold Price India) 110 रुपये घटकर 75,650 रुपये रह गई। इसी समय 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 69,350 रुपये रह गई। 18 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 56,740 रुपये रह गई। हालांकि, ओमान में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 220 रुपये बढ़कर 75,763 रुपये हो गई। वहीं कतर में 10 ग्राम सोने की कीमत 76,293 रुपये है।

भारत में सोने की कीमतों में गिरावट की वजह

भारत में सोने की कीमतों में गिरावट (Gold prices fall in India) मध्य पूर्व में कीमतों में वृद्धि के विपरीत है, जहाँ बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव – विशेष रूप से इज़राइल और गाजा के आसपास के तनाव – साथ ही क्षेत्रीय अस्थिरता को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। परिणामस्वरूप, अब सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग अधिक है।

Gold Price in India, Gold Rate
Source: google

भारत में मांग में वृद्धि के कारण कीमतों में यह अंतर और भी बढ़ गया है। इस सप्ताह, असली सोने का प्रीमियम बढ़कर 16 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो उच्च खुदरा मांग का संकेत है। हालांकि, पिछले सप्ताह प्रीमियम केवल 3 डॉलर था।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमतों में नरमी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में लगभग तीन साल में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट आई है। अमेरिका में हाजिर कीमतों में 4.5 प्रतिशत की कमी आई है। लगभग 2,563.25 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर, सोना वर्तमान में दो महीनों में अपने सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। विश्लेषकों ने इस गिरावट का श्रेय आर्थिक संकेतकों की लचीलापन को दिया है। परिणामस्वरूप अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दरों में कमी के लिए सतर्क रुख अपनाया है।

Gold Price in India, Gold Rate
Source- Google

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और डॉलर के मजबूत होने की दीर्घकालिक उम्मीदों के कारण सोना अतिरिक्त दबाव में है। इस वजह से, डॉलर में मूल्यांकित कमोडिटी अब दूसरे देशों के खरीदारों के लिए महंगी हो गई हैं। अक्टूबर में रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद, वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है। इसकी कीमतों में 7% की गिरावट आई है।

सोना बना हुआ है साल-दर-साल 24% से अधिक ऊपर

केंद्रीय बैंक की खरीद और भू-राजनीतिक चिंताओं के कारण इस साल अब तक सोने में 24% से अधिक की वृद्धि हुई है, हालांकि हाल ही में इसमें गिरावट आई है। व्यापारियों का ध्यान अब फेड की दिसंबर की बैठक पर है क्योंकि सोना 75,000 रुपये के स्तर से पीछे हट गया है, जो भारत में आखिरी बार सितंबर में देखा गया था। यह मौद्रिक नीति और आर्थिक विस्तार में वैश्विक बदलावों के मद्देनजर पीली धातु के भविष्य पर अतिरिक्त प्रकाश डाल सकता है।

और पढ़ें: Bank Aadhaar Seeding: क्या है बैंक आधार सीडिंग, जानें इसके लाभ और प्रक्रिया