Jyoti Maurya PCS case details in Hindi – साल 1999 में एक फिल्म सूर्यवंशम आई थी और अब ये फिल्म टीवी चैनल सेट मैक्स पर कई बार आती है. इस फिल्म की कहानी एक अनपढ़ बेटे और उसकी पढ़ी-लिखी पत्नी और एक बाप की है. इस फिल्म में देखा गया है कि कैसे एक अनपढ़ शख्स अपनी पत्नी का IAS बनने के सपने को पूरा करता है. ये रील लाइफ की कहानी है लेकिन रियल लाइफ में भी ऐसा हुआ है लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट आ गया है.
दरअसल, बरेली में प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी ज्योति मौर्य के पति ने उन्हें मेहनत करके पढाया-लिखाया और SDM बनाया लेकिन SDM बनने के बाद उनकी पत्नी का अवैध संबंध शुरू हो गया जिसके SDM के पति ने अपनी पत्नी का अवैध संबंध का खुलासा करते हुए उनके ऊपर भ्रष्टाचार के कई सारे आरोप लगाये हैं और इस वजह से ये मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.
Also Read- बागेश्वर बाबा शादी कर रहे हैं? कौन हैं उनसे शादी का प्रण लेने वाली शिवरंजनी.
जानिए क्या है मामला
जानकरी के अनुसार, बरेली में प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी ज्योति मौर्य पर उनके पति आलोक मौर्य ने मीडिया को एक डायरी दी और बताया है कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्या भ्रष्टाचार कार रही है और इस डायरी में उनके भ्रष्टाचार का पुरे कलेक्शन का सारा हिसाब-किताब है. वहीं इस डायरी से पता चला है कि ज्योति अनाधिकारिक रूप से हर महीने 6 लाख रुपये इकट्ठा कर रही थी और अब इस मामले में जाँच की जा रही है.
इसी के साथ आलोक ने जानकरी दी कि 2009 में उनक चयन पंचायत राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर हुआ और साल 2010 में उनकी ज्योति से शादी हुई थी और इसके बाद उन्होंने ज्योति को पढ़ाया और लोक सेवा आयोग में ज्योति को महिलाओं में तीसरा और कुल मिलाकर 16वां स्थान मिला. ज्योति (Jyoti Maurya family Details) का चयन 2015 में हुआ था और साथ ही 2015 में उनके घर दो जुड़वां लड़कियों का जन्म भी हुआ. इसी के साथ आलोक ने बताया कि ज्योति का परिचय गाजियाबाद में तैनात डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होम गार्ड से हुआ और यहाँ से इन दोनों का अफेयर शुरू हो गया.
सफाईकर्मी पति के दम पर बनीं अफसर, फिर उसी को दे दिया धोखा,पति के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल…#breakingnews #LatestVideo #Trending #PCSofficer #JyotiMaurya #AlokMaurya pic.twitter.com/4LftUytHGM
— Nedrick News (@nedricknews) June 27, 2023
2020 में शुरू हुआ पत्नी का अफेयर
Jyoti Maurya PCS case Details – 2020 में ज्योति गाजियाबाद में तैनात डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होम गार्ड (Jyoti Maurya Affair case) मनीष दुबे से बात करती थी और ड्यूटी के दौरान उन्हें ये बात आम लगी. वहीं 2022 में जब उन्हें ज्योति के मोबाइल पर फेसबुक पर देखा कि दोनों के बीच अश्लील बातचीत हो रही थी और जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो वह मारपीट करने लगी और जेल भेजने की धमकी दी. इसके बाद 22 दिसंबर 2022 को इन दोनों को लखनऊ के एक होटल में रंगे हाथ पकड़ा. आलोक का कहना है कि जब उन दोनों ने हमला किया तो मैं जान बचाकर भागा.
वहीं आलोक ने आरोप लगाया, “एक हफ्ते पहले मुझे फोन किया गया और कहा गया कि स्वेच्छा से तलाक ले लो नहीं तो मुझे मार दिया जाएगा. वह आए दिन मुझे 376 में फंसाने की धमकी देती है. पत्नी ने धूमनगंज थाने में दहेज का झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने 376 लगाने की भी धमकी दी.”
होम गार्ड मुख्यालय में की गयी मामले की शिकायत
इस मामले को लेकर आलोक ने होम गार्ड के मुख्यालय में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि मेरी पत्नी ज्योति का गाजियाबाद के होम गार्ड कमांडेंट से अफेयर चल रहा है. दोनों उसे मारने की साजिश रच रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने कुछ व्हाट्सएप चैट भी होम गार्ड के अधिकारियों को दी है. इसी के साथ आलोक और ज्योति की एक कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रही हैं जिसमें आलोक को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
Jyoti Maurya ने दी मामले पर सफाई
इसी के साथ इस मामले में ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya PCS case Details) ने खुलासा किया है कि शादी से पहले आलोक ने बताया था कि वो ग्राम पंचायत अधिकारी है, लेकिन वो एक सफाई कर्मचारी थे और इस वजह से अब वो आलोक मौर्या से तलाक ले रही हूं. इसी के साथ ज्योति मौर्या ने आरोप लगाया कि उनके पति ने उनका व्हाट्सएप हैक कर लिया और फिर उनकी चैट वायरल कर दी. ज्योति मौर्या ने आरोप लगाया है कि उनके पति उनसे 50 लाख रुपए और एक घर की मांग कर रहे है. जिसके बाद अब इस मामले की उच्च सत्र पर जाँच हो रही है.
Also Read- जगन्नाथ मंदिर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ दुर्व्यवहार का पूरा सच क्या है?.