शिवरंजनी तिवारी कौन हैं – बागेश्वर धाम कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती जा रही है और इस बात का अंदाजा उनके दरबार में आने वाले श्रदालुओं की संख्या से लगाया जा सकता है. बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री एक बड़ा दरबार लगाते हैं और दरबार में आए लोगों के बारे में किसी के बिना बताए ही मन की बात कागज के एक पर्चे पर लिख देते हैं और इस समस्या का निवारण भी बताते हैं.
इस दौरान ही पंडित शास्त्री कस्बों-शहरों में जाकर श्रीराम कथा के साथ अपना दरबार (Darbar) लगाते हैं. वहीं इस चमत्कार को लेकर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री पूरे देश-विदेश में प्रसिद हैं तो वहीं बागेश्वर धाम महाराज इन चीजों की वजह से कई बार मीडिया की सुखियों में भी रहे है लेकिन अब इस बीच एक बार फिर से बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री अपनी शादी की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं.
Also Read- जानिए कैसे कर सकते हैं बागेश्वर धाम के महाराज के दर्शन.
ये लड़की करना चाहती है धीरेंद्र शास्त्री से शादी
दरअसल, शिवरंजनी तिवारी नाम की लड़की की वजह से बाबा बागेश्वर की चर्चा का विषय बने हुए हैं. शिवरंजनी तिवारी बाबा बागेश्वर से शादी करना चाहती हैं. हाल ही में उन्हें यात्रा के दौरान इलाहाबाद एवं चित्रकूट में संतों के साथ देखी गया था और अब शिवरंजनी तिवारी ने बाबा बागेश्वर से शादी करने की इच्छा जाहिर की है.
शिवरंजनी तिवारी कौन हैं ?
बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री से शादी की कामना करने वाली शिवरंजनी तिवारी डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं. वो एमबीबीएस की छात्रा हैं. इसी के साथ वो एक यूट्यूबर और भजन गायिका भी हैं. वो मध्य प्रदेश के सिवनी की रहने वाली है. बाबा से इनका जुड़ाव इतना है कि वो उनसे शादी की कामना के लिए गंगोत्री से सिर पर गंगाजल की गगरी लेकर निकल गई हैं.
बागेश्वर धाम के महाराज के लिए करेगी पदयात्रा
शिवरंजनी तिवारी हजारों किलोमीटर की पदयात्रा करके 16 जून को बाबा बागेश्वर धाम पहुंचेगी औत्र शिवरंजनी को उम्मीद है कि धीरेंद्र शास्त्री से उनकी मुलाकात जरूर होगी. इसके लिए वो गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक की पदयात्रा कर रही हैं. वो 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचने वाली हैं. वहीं बाबा बागेश्वर की बात करें तो वो भी शादी की बात पर कह चुके हैं कि वो अपनी माता-पिता की मर्जी से शादी करेंगे.
धीरेंद्र शास्त्री को प्राणनाथ कहती है शिवरंजनी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिवरंजनी ने धीरेंद्र शास्त्री को उनके प्राणनाथ हैं. बाबा बागेश्वर को प्राणनाथ कहने पर शिवरंजनी ने कहा कि साल 2021 से ही मैं उन्हें इसी नाम से पुकारती हूं, जब मैं उनसे पहली बार जुड़ी थी. अपनी पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उनका परिवार जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के परिवार से संबंधित है. इसी वजह से हमारे घर में शुरू से आध्यत्मिक माहौल रहा है.
Also Read- आखिर बागेश्वरधाम से कहां गायब हो रहे ‘भक्त’, पुलिस भी नहीं कर पा रही तलाश.