आखिर बागेश्वरधाम से कहां गायब हो रहे ‘भक्त’, पुलिस भी नहीं कर पा रही तलाश

0
238
Bageshwar Dham vivad
SOURCE-GOOGLE

Bageshwar Dham Vivad – आज की तारीख में बागेश्वर बाबा के बारे में कौन नहीं जानता. ये तो आजकल पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुके हैं. ये वो जगह है जहाँ भक्तगण अपने मन में बहुत सारी इच्छाओं की पूर्ति के लिए यहाँ दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन इस बार उनको इस लेख में लेने का मुद्दा कुछ खास है. कुछ सीरियस है जिसमे आपको को कुछ चौकाने वाले तथ्य सामने मिलेंगे. दरअसल पिछले कुछ महीनों से यहां से लगातार लोग गायब हो रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो 1 जनवरी 2023 से लेकर अब तक बागेश्वर धाम से 21 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है.

ALSO READ: बागेश्वर धाम वाले बाबा पर क्यों भड़क गए लालू के लाल…

लोग अपनी अर्जी लगाने के लिए बागेश्वर धाम में पहुंचते  हैं. जिसमें सप्ताह के दो दिन यहाँ की भीड़ 2 लाख से ज्यादा हो जाती है और वो दिन है मंगलवार और शनिवार. ऐसे में बागेश्वर धाम से कई लोग अपनों को भी खोते जा रहे हैं. अपनी इच्छाओं की पूर्ति के बदले लोगों को खोने का गम भक्तों है. बात ये है कि पिछले 4 महीनों में यानि साल की शुरुआत से लेकर अब तक बागेश्वर धाम से एक के बाद एक लोग गायब हो रहे हैं. जिनमें से कुछ की तो तलाश की जा चुकी है, लेकिन कुछ के परिजन आज भी अपनों के आने का इंतजार कर रहे हैं.

लिस्ट में हैं कुछ सामान्य तो कुछ मानसिक बीमार

गायब होने वाले लोगों में कई मानसिक बीमार तो कई सामान्य लोग शामिल है. कई ऐसे हैं जो भीड़ भाड़ अधिक होने की वजह से अपने परिवार वालों से बिछड़ गए हैं. जिनका भी कोई पता नहीं लगा है. पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी से अब तक बागेश्वर धाम से 21 लोग मिस हुए हैं. 

SOURCE-GOOGLE

अब तक मिल चुके हैं 9 लोग

Bageshwar Dham Vivad – पुलिस डिपार्टमेंट से मिली जानकारी की माने तो 1 जनवरी से लेकर अब तक कुल 21 लोग इस धाम से गायब हो चुके हैं जिनमे से 9 लोग ऐसे भी हैं जिनका पता भी लगाया जा चुका है. मगर बचे 12 लोग आज भी पुलिस की जानकारी से बाहर हैं. जिनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है.

ALSO READ: साईंबाबा भगवान नहीं, गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बनता…. बागेश्वर बाबा की टिप्पणी पर भड़के भक्त. 

घरवालों को अपनों का इंतजार

बमीठा थाने में 1 जनवरी से मई महीने तक 21 लोगों गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है मिसिंग लोगों तक छतरपुर जिले की पुलिस नहीं पहुंच पा रही है और पुलिस के कप्तान अमित सांघी का कहना है कि मिस हुए अन्य 12 लोगों तक भी पुलिस पहुंचने का लगातार प्रयास कर रही है.

SOURCE-GOOGLE

अब ये प्रयास किस लेवल पर किए जा रहे हैं और मिसिंग हुए लोगों को कितना ट्रेक किया जा रहा है. ये तो पुलिस और उनके पुलिस कप्तान ही जाने. लेकिन लापता हुए लोगों के परिजन आज भी आपनों के इंतेजार में बैठे हैं. वे कई बार थानें में चक्कर भी लगा चुके हैं. अपनी तरफ से उन्हें खोजने के कई प्रयास कर चुके हैं, लेकिन सिवाय निराशा के उनके हाथ कुछ नहीं लग रहा है.

कैसे पहुंचे बागेश्वर धाम?

बागेश्वर धाम मंदिर मध्य प्रदेश राज्य के छत्तरपुर जिले में मौजूद है. जिले के गंज नामक कस्बे से करीब 35 किमी दूर गढ़ा गांव पड़ता है और उसी गांव में हनुमान जी महाराज का एक मंदिर है. यही मंदिर प्रांगण बागेश्वर धाम और हनुमान जी बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध हैं.

ALSO READ: धीरेंद्र शास्त्री की वजह से बदल गई सुहानी शाह की जिंदगी , जानिए कैसे.

बागेश्वर धाम सरकार के मुख्य पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं, जो बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के नाम से विख्यात हैं. शास्त्री देशभर में धार्मिक कथाओं का वाचन करते हैं. साथ ही यह कथावाचक लगातार अपने चर्चित बयानों और कथाओं के दौरान लगने वाले दिव्य दरबार को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here