बागेश्वर धाम वाले बाबा पर क्यों भड़क गए लालू के लाल…

0
225
SOURCE-GOOGLE

अपने बयानों से लगातार सुर्ख़ियों में बने रहने वाले बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक बार बिना कुछ किये ही सुर्ख़ियों में आ गए हैं. दरअसल वो बिहार में अपनी कथा का आयोजन करने जा रहे हैं जिसके चलते कथा पंडाल से लेकर सुरक्षा तक की पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. 13 मई से 17 मई पांच दिन तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार में रहेंगे. बिहार के पर्यायवरण मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने बाबा के आगमन को लेकर सख्त रुख अपनाया है.

तेज प्रताप ने कहा है, ”बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं इनका विरोध करूंगा, मैं उनका एयरपोर्ट पर घेराब करूंगा. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई, अगर, भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है.” तेज प्रताप की चेतावनी पर फिलहाल धीरेंद्र शास्त्री ने किसी तरह का बयान नहीं दिया है.

ALSO READ: Liquar Scam के मास्टरमाइंड हैं मनीष सिसोदिया, दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई ने किए बड़े खुलासे.

शास्त्री के बहाने बीजेपी पर साधा निशाना

तेज प्रताप यादव मंत्री से हटकर अपने विचित्र कलाकारियों के चलते हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी सपने में कृष्णा जी उनसे बात कर जाते हैं तो कभी वो अर्जुन बनकर सोने की चिड़िया मार रहे होते हैं. इस मुद्दे को लेकर तेजू भैया बीजेपी पर हमलावर दिख रहे हैं.

SOURCE- GOOGLE

बीते गुरुवार को मीडिया चानेल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “तेजस्वी प्रसाद बिहार में आए तो बीजेपी का सफाया हो गया लालू यादव अगर बिहार में आएंगे तो केंद्र से बीजेपी का सफाया हो जाएगा. ये मेरी भविष्यवाणी है वहीँ भ्रष्टाचार के मसले पर बीजेपी के आरोप पर उन्होंने ने जवाब देते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों का कैप्टेन Narendra मोदी और अमित शाह है.”

धीरेन्द्र ने भोजपुरी में दी थी जानकारी

बागेश्वर धाम के सरकार का कार्यक्रम 13 मई से शुरू हो रहा है. वह पटना आ रहे हैं. 17 मई तक पटना के गांधी मैदान में कार्यक्रम होगा. धीरेंद्र शास्त्री ने काफी कम उम्र में अपनी पहचान बना ली है. लाखों लोग उनके भक्त हैं. हाल ही में हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह कर वह खूब सुर्खियों में आए थे.

वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वीडियो में जनता को संदेश देते हुए भोजपुरी में कार्यक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने भोजपुरी भाषा में कहा- “का बात बा हो रउआ, सब ठीक बानी, जुग जुग जिया… अमर होई जाईं… गोर लागीं.” धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बड़ा आनंद आएगा. हम बिहार आ रहे हैं.

तेज प्रताप ने कहा है, ”बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं इनका विरोध करूंगा, मैं उनका एयरपोर्ट पर घेराब करूंगा. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई, अगर, भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है.” तेज प्रताप की चेतावनी पर फिलहाल धीरेंद्र शास्त्री ने किसी तरह का बयान नहीं दिया है.

साईं बाबा पर दिया था विवादित बयान

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर में श्रीमद्भागवत कथा चल रही थी. कथा का आखिरी दिन था. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां लोगों के सवालों के जवाब दे रहे थे. इसी बीच साईं बाबा की पूजा पद्धति को लेकर सवाल पूछा गया.

ALSO READ: क्या भाजपा भी तुष्टीकरण में लग गई? UP में उतारे 395 मुस्लिम उम्मीदवार.

इस पर शास्त्री ने कहा था कि साई बाबा संत हो सकते हैं, भगवान नहीं. गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता. उनके इस बयान को लेकर महाराष्ट्र में जगह-जगह उनके खिलाफ पुलिस में शिकायतें हुई थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here