UP Nikay Chunav BJP – बीते कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पसमांदा मुसलमानों को को साथ जोड़ने की सीख भाजपा को दी थी. और ये रणनीति भी भाजपा के निकाय चुनाव में दिख रही है. जहां एक तरफ लोग भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मुस्लिम विरोधी पार्टी होने का इल्जाम लगाते आ रहे हैं तो वहीं BJP ने उत्तर प्रदेश में मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर इस इल्जाम को झूठा बताने की कोशिश की है.
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए BJP ने प्रदेश भर में 395 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. उत्तर प्रदेश में 4 और 11 मई को निकाय चुनाव होने वाले हैं. हाल ही में पीएम मोदी ने पसमांदा मुसलमानों को अपने साथ जोड़ने की सीख BJP को दी थी. BJP इस पर अमल करती दिख रही है.
MY फैक्टर पर काम कर रही बीजेपी
खुद को कट्टर हिन्दुत्ववादी पार्टी कहने वाली भाजपा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब निकाय चुनाव में इतने मुस्लिम उम्मीदवारों (UP Nikay Chunav BJP) को सीटें दे रही है. इससे पहले समाजवादी पार्टी ‘मुस्लिम-यादव’ फैक्टर की चर्चा होती थी. लेकिन अब इस चाल में BJP भी शामिल हो गई है.
BJP has given tickets to 395 Muslim candidates in the civic elections in Uttar Pradesh.
Most of the candidates belong to Pasmanda community of Muslim. 🙂🙂🙂 pic.twitter.com/bBWKuT59xV
— Naren Mukherjee (@NMukherjee6) April 27, 2023
इससे पहले BJP ने ‘मुसलिम-यादव‘ के फैक्टर का जिक्र साल 2022 में किया था. इसका नतीजा ये हुआ था कि BJP को रामपुर सीट पर फायदा मिला था. इसके बाद BJP का मुसलमानों की तरफ रुझान बढ़ा था. इसी के मद्देनजर BJP ने निकाय चुनाव में मुसलमानों को टिकट दिया है.
वोटर भी मुफ्त राशन पाकर हुए खुश
अगर इस बार के निकाय चुनाव में ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार जीतते हैं तो सपा, बसपा और आरजेडी के लिए दिक्कत पैदा हो सकता है. क्योंकि यूपी में लंबे समय से मुस्लिम-यादव सपा का वोटबैंक रहा है. हालांकि अब यूपी में अगर मुसलमानों का रुझान BJP की तरफ बढ़ रहा है तो इसकी कई वजहें हैं. कुछ लोगों का मानना है कि मुश्किल वक्त में लोगों को मुफ्त राशन देना और सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने से BJP को फायदा मिल रहा है.
ALSO READ: क्या है ऑपरेशन शीशमहल, जिसने केजरीवाल की चूलें हिला रखी है?
उम्मीदवारों ने क्या बोला?
बिजनौर के नगीना से BJP की उम्मीदवार नुसरत जहां का कहना है कि हम लोगों को बता रहे हैं कि कैसे हमें आज तक सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है. लेकिन आज हमें इंसान समझा जा रहा है.“इसके अलावा यूपी में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी का कहना है कि “बड़ी तादाद में कैंडिडेट को उतारकर विपक्ष ने उन इल्जामों को जवाब दिया है जो कहता है कि BJP मुस्लिमों को टिकट नहीं देती.”