Trending

अन्नदाताओं के साथ युद्ध की तैयारी? किसानों को रोकने के लिए दिल्ली के बॉर्डरों पर जबरदस्त बैरिकेडिंग, उठने लगे सवाल

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 02 Feb 2021, 12:00 AM | Updated: 02 Feb 2021, 12:00 AM

कृषि कानून के विरोध में किसान अभी भी सड़कों पर जमे हुए हैं और कानून वापसी से पहले पीछे हटने को तैयार नहीं। जहां 26 जनवरी हिंसा के बाद ऐसा लगने लगा था कि अब ये आंदोलन ज्यादा दिन नहीं चल पाएगा, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा रहा। किसानों का आंदोलन अब भी पूरे जोश के साथ जारी है।

बॉर्डरों पर कड़ी सुरक्षा

लेकिन जहां 26 जनवरी से पहले 2 महीनों तक आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से चला। वहीं अब ये थोड़ा अलग रूप ले चुका है। दिल्ली पुलिस किसानों के इस आंदोलन और दिल्ली कूच को लेकर पहले से कई ज्यादा सतर्क हैं। यही वजह है कि बॉर्डरों की सुरक्षा एकदम कड़ी कर दी गई है।

दिल्ली के गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा लगातार बढ़ा रही है। दिल्ली में प्रवेश से किसानों को रोकने के लिए बॉर्डरों पर कटीली तारों से बैरिकेडिंग की गई। कंक्रीट से दीवारे बनाई गई। सिर्फ यही नहीं नुकीले सरिए जमीन में गाड़े गए हैं। पुलिस द्वारा की गई इस जबरदस्त बैरिकेडिंग पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं।

विपक्ष का सरकार पर हमला

वहीं बैरिकेडिंग को लेकर विपक्षी पार्टियां भी केंद्र को निशाने पर ले रही। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसको लेकर एक ट्वीट किया और कहा- ‘भारत सरकार, पुल बनाएं दीवारें नहीं।’

अन्नदाताओं के साथ युद्ध की तैयारी? किसानों को रोकने के लिए दिल्ली के बॉर्डरों पर जबरदस्त बैरिकेडिंग, उठने लगे सवाल — Nedrick News

इसके कुछ देर बाद ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री को बैरिकेडिंग के लिए आड़े हाथों लिया। प्रियंका ने बैरिकेडिंग की एक वीडियो को शेयर किया और कहा- ‘प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?’

अन्नदाताओं के साथ युद्ध की तैयारी? किसानों को रोकने के लिए दिल्ली के बॉर्डरों पर जबरदस्त बैरिकेडिंग, उठने लगे सवाल — Nedrick News

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी इसको लेकर ट्वीट किया। उन्होनें लिखा- ‘क्या गाजीपुर भारत का हिस्सा नहीं? किससे लड़ने की तैयारी है अन्नदाता से? चलो आजाद होकर कम से कम, इतना तो समझे हम। कोई सरकार आती है, कोई सरकार जाती है।’

अन्नदाताओं के साथ युद्ध की तैयारी? किसानों को रोकने के लिए दिल्ली के बॉर्डरों पर जबरदस्त बैरिकेडिंग, उठने लगे सवाल — Nedrick News

पुलिस ने की ऐसी तैयारी…

बता दें जिन बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है, वहां से ऐसे तस्वीरें सामने आई, जिसको देखकर ये कहा जा सकता है कि पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए काफी सख्त इंतेजाम कर दिए हैं। जहां गाजीपुर के बॉर्डर पर कटीले तार और परमानेंट बैरिकेड लगा दिए। बैरिकेड कंक्रीट की दीवार हैं, जिसका हटा पाना आसान नहीं। इसे पार करने के लिए दीवार को  तोड़ना पड़ेगा। बैरिकेड पर कटीले तार लगाए हैं, जिससे इसके ऊपर से कोई कूद ना पाएं।

इसके अलावा झाड़ोदा बॉर्डर पर कंक्रीट की तीन फुट चौड़ी और चार फुट ऊंची दीवार बनाई। साथ में टिकरी बॉर्डर पर सड़क पर नुकीले सरिये ठोंक दिए गए।

दिल्ली पुलिस ने तलवार के हमले से निपटने के लिए एक स्पेशल स्टील की छड़ें (लाठी) बनाईं। फिलहाली ऐसी 50 स्टील की छड़े बनाई गई, जिसे जरूरत पड़ने पर और बनाया जा सकता है। वहीं दिल्ली के बॉर्डरों पर इंटरनेंट सेवा बंद करने की अवधि बढ़ा दी गई। दिल्ली के बॉर्डरों पर 2 फरवरी रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद रखा गया है। इससे पहले शनिवार को सरकार ने 29 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद रखी थीं।

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds