राजस्थान में कुख्यात राजू ठेहट की गैंगवार में हत्या
आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी की जैसे करोगे वैसे भरोगे। यही कहवत आज राजस्थान में सिद्ध होता दिखा है। आज सुबह यानी की शनिवार, 3 दिसंबर को राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट (Gangster Raju Thehat) का सीकर में गैंगवार (gangwar) में हत्या हो गई। कोचिंग की ड्रेस में कुछ बदमाशों ने सबसे पहले ठेहट को घंटी बुलाकर घर से बाहर बुलाया और फिर फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी अनुसार ठेहट को 3 से ज्यादा गोलियां लगी थी।
राजस्थान DGP ने बढ़ाया इलाके में पुलिस चौकसी
राजस्थान पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा (DGP Umesh Mishra) ने इस वारदात पर कहा कि इस गैंगवार में फायरिंग की वीडियो एक बदमाश बना रहा था। हत्या करके बदमाश अधिकारी ने यह भी बताया कि फायरिंग के बाद बदमाश अल्टो कार से भागे हैं।
DGP मिश्रा ने आगे बताया की भागे हुए बदमाश का पंजाब-हरियाणा के तरफ जाने की उम्मीद की जारी है। वैसे तो पुरे इलाके में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि शहर के पिपराली रोड पर ठेहट का घर है। यहां हुई फायरिंग में नागौर के एक व्यक्ति की भी गोली लगने से मौत हुई है।
कौन था कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट ?
राजू ठेहट राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र का एक कुख्यात अपराधी है जिसे पुलिस ने कुछ समय पहले गिरफ्तार भी किया था। जानकारों के अनुसार, राजू ठेहट सीकर के बाद जयपुर में अपना दबदबा बढ़ाने में लगा था। वह जयपुर शहर में विवादित जमीनों के निबटारे और सट्टेबाजी से जुड़े लोगों के संपर्क में रहा करता था। छह महीने पहले जयपुर शहर के दो ठिकानों को राजू ठेहट ने अपना आशियाना बना रखा था।






























