जब सड़क पर धनिया बेचने बैठ गए थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 09 Jun 2023, 12:00 AM | Updated: 09 Jun 2023, 12:00 AM

Nawazuddin Siddiqui latest News in Hindi – ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे. ये डायलॉग बेहतरीन एक्टिंग करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर फिट बैठता है क्योंकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने खूब मेहनत करके बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. आज के दौर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिनती उन बेहतरीन एक्ट्रर की लिस्ट में होती है जो अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में राज कर रहे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जमीन से आसमान तक का सफर तय किया लेकिन एक समय था जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सड़क पर धनिया बेचने पड़ा था और नोएडा में कई जगहों पर चौकीदारी भी करनी पड़ी.

Also Read- 25 सालों से गायब है बॉलीवुड का ये स्टार, कहां है, कैसा है, किसी को भी नहीं पता. 

नवाजुद्दीन को मजबूरी में करनी पड़ी नौकरी

नवाजुद्दीन के स्ट्रगल वाले दिनों के कई सारे किस्से हैं हैं वहीं एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने अपनी स्ट्रगल के दिनों की एक बात बताई जो कि काफी मजेदार थी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने एनएसडी से एक्टिंग की पढ़ाई की और उस वक्त मजबूरी में उन्होंने नौकरी भी करनी पड़ी क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे और इस वजह से जब वो चौकीदारी करने के लिए तैयार हो गए थे.

Nawazuddin
source- Google

इस वजह से छोडनी पड़ी चौकीदारी की नौकरी 

नवाज ने बताया कि उन्होंने नोएडा में एक बिल्डिंग के बाहर चौकीदारी करनी शुरू की. लेकिन वो नौकरी उनके लिए जी का जंजाल बन गई थी. दरअसल, उस वक्त नवाजुद्दीन काफी कमजोर थे लिहाजा सारा दिन धूप में खड़े रहना उनके लिए दिक्कतों भरा था. वो चक्कर खाकर गिरने लगे थे. एक दिन मालिक ने उन्हें ऐसी हालत में देखा और फिर उन्हें वो नौकरी छोड़नी पड़ी थी.

नवाज ने रोड पर बेचा धनिया – Nawazuddin Siddiqui latest News

Nawazuddin
Source_google

इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि उनके एक दोस्त ने उन्हें पैसे डबल करने की राय दी थी. जिसके बाद दोनों ने 200 रूपए मिलाए और उनका वो दोस्त ढेर सारा धनिया खरीदकर ले आया. रास्ते में धनिए को बेचना शुरू कर दिया. लेकिन किसी ने नहीं खरीदा. धीरे धीरे वो धनिया भी काला पड़ गया और फिर सारे पैसे बर्बाद हो गए.

इस तरह इंडस्ट्री में बनाई अपनी पहचान 

नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड में काफी छोटे किरदार कर अपनी पहचान बनायीं है वहीं नेगेटिव रोल समेत पुलिस वालो की एक्टिंग कर उन्होंने परदे पर जबरदस्त फेमस हुए. वहीँ इस समय अपनी निजी जिंदगी को लेकर छाए रहे. पत्नी के साथ उनका विवाद इस कदर गहराया कि सोशल मीडिया पर उसकी खूब चर्चा हुई.

Also Read- ये हैं पाकिस्तानी सीरियल में काम करने वाले 7 फेमस एक्टर. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds