लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खलिस्तानियों ने काटा बवाल, भारत ने उठाए सवाल

लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खलिस्तानियों ने काटा बवाल, भारत ने उठाए सवाल

भारत के पंजाब के अमृतसर वारिस पंजाब दे संगठन (Amritsar Waris Punjab De Sangathan) के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ एक बड़ी करवाई की गयी है. पंजाब पुलिस द्वारा शनिवार को उनके गिरफ्तार होने की खबर सामने आई थी और अब उनके फरार होने की खबर है. वहीं भारत द्वारा की गयी इस करवाई के तहत दुनियाभर के देशों के खालिस्तानी समर्थकों (Khalistani supporters) की हरकत देखने को मिली है. 

Also Read- खलिस्तानी अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर की कहानी.

यूके में हुआ हंगामा 

जानकरी के अनुसार, शनिवार को पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह के खिलाफ की गयी करवाई के बाद यूके (UK) में खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने रविवार (19 मार्च) को भारतीय उच्चायोग के बाहर अलगाववादी नेता अमृतपाल के झंडे और पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. अमृतपाल सिंह की तस्वीर वाले पोस्टर में लिखा कि फ्री अमृतपाल सिंह, वी वॉन्ट जस्टिस, वी स्टैंड विद अमृतपाल सिंह.

हंगामे के विडियो हुए वायरल 

खालिस्तान समर्थकों के हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है. वीडियो में इंडियन फ्लैग को नीचे उतारते दिख रहा है. वहीं खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन को रोकने के लिए मौके पर पुलिस भी आई लेकिन इस पुलिस के आने के बावजूद उनपर कोई असर नहीं दिखा. लगातार पुलिस के सामने ही ‘भारत सरकार शर्म करो, शर्म करो’ के नारे लगाते रहे. लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ के बाद भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने ट्वीट कर घटना की निंदा भी की. कुछ रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने स्थिति पर चर्चा करने के लिए भारत में ब्रिटिश उच्चायोग के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया.

भारत ने उठाए सवाल

अमृतपाल के समर्थक हुए गिरफ्तार

आपको बता दें, पंजाब में शनिवार और रविवार को खालिस्तान समर्थकों के समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है, जो सभी अमृतपाल सिंह के कट्टर माने जाते है. वहीं खबर है कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह फरार चल रहा है. जिसेक बाद से ये हंगामे हो रहे हैं. 

Also Read- पंजाब पुलिस ने धागा ही खोल दिया! खालिस्तानी अमृतपाल सिंह और उसके 6 साथी गिरफ्तार.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here