पंजाब के अमृतसर वारिस पंजाब दे संगठन (Amritsar Waris Punjab De Sangathan) के प्रमुख अमृतपाल सिंह इन दिनों चर्चा में बने हुआ और ये चर्चा उनके फरार होने को लेकर है. दरअसल, बीते शनिवार को खबर आई थी कि पंजाब पुलिस (Punjab police) ने वारिस अमृतपाल सिंह को नकोदर के पास से हिरासत कर लिया है लेकिन अब खबर आई है कि उनके अमृतपाल फरार हो गया है और अब अमृतपाल को पकड़ने के लिए पूरे राज्य में सर्च ऑपरेशन जारी है. इसी बीच खबर है कि अमृतपाल सिंह अपनी पत्नी की मदद से कनाडा भागने की योजना बना रहा है. जिसकी वजह से अमृतपाल सिंह की पत्नी (Amritpal Singh wife) भी चर्चा में आ गयी है.
Also Read- पंजाब पुलिस ने धागा ही खोल दिया! खालिस्तानी अमृतपाल सिंह और उसके 6 साथी गिरफ्तार.
फरवरी में करी थी अमृतपाल ने शादी
खालिस्तानी विचारधारा के समर्थक अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख हैं और इसी महीने उनकी एनआरआई किरणदीप कौर से शादी हुई है. अमृतपाल ने किरणदीप से 10 फरवरी को शादी करी थी और ये शादी वारिस गांव जल्लूपुर खेड़ा में स्थित गुरुद्वारा साहिब में हुई. इस शादी की चर्चा इसलिए नहीं हुई क्योंकि इस शादी की जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था बस जानकारी मिली थी उनकी शादी इंग्लैंड में रहने वाली एनआरआई किरणदीप कौर से हुई.
जानिए कौन है एनआरआई किरणदीप कौर
किरणदीप कौर एनआरआई (Kirandeep Kaur NRI) है और उनके पिता का नाम प्यारा सिंह है और वो अपने परिवार के साथ इंग्लैंड (England) में ही रहते हैं और उनेक परिवार की अमृतपाल सिंह से पुरानी जान पहचान है. किरणदीप के परिवार जालंधर से ताल्लुक रखता है. और वो लोग मूल रूप से जालंधर के गांव कुलारां के रहने वाले हैं और वे कुछ समय पहले इंग्लैंड में बस गए थे. लेकिन अमृतपाल सिंह ने अपनी शादी करने के बाद उन्होंने इसे रिवर्स माइग्रेशन कहा था. उन्होंने कहा था कि शादी के बाद उनकी पत्नी पंजाब में ही रहेंगी. वहीं अब अमृतपाल सिंह के फरार होने की खबर हैं जिसके बाद कहा अब कहा जा रहा है कि अमृतपाल सिंह अपनी पत्नी की मदद से कनाडा भाग जाने की योजना बना रहा है.
अमृतपाल सिंह के खिलाफ हुई करवाई
आपको बता दें, वारिस पंजाब दे की स्थापना दिवंगत गायक और अभिनेता दीप सिद्धू ने की थी. कुछ महीने पहले दुबई से लौटे अमृतपाल सिंह ने 2022 में दुर्घटना में दीप सिद्धू की मृत्यु के बाद उनके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ को संभाला था. खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल (Amritpal Singh) के खिलाफ 3 केस दर्ज हैं जिनमें से दो मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं. अपने एक करीबी की गिरफ्तारी से नाराज होकर अमृतपाल ने 23 फरवरी को समर्थकों के साथ मिलकर अजनाला थाने पर हमला कर दिया था. इस केस में उस पर कार्रवाई नहीं होने के चलते पंजाब पुलिस की काफी आलोचना हो रही थी. जिसके बाद अमृतपाल सिंह के खिलाफ ये करवाई की गयी है.
Also Read- बागेश्वर धाम: धीरेंद्र शास्त्री पर FIR, मुंबई की इस संस्था ने दी खुली चुनौती