पंजाब पुलिस ने धागा ही खोल दिया! खालिस्तानी अमृतपाल सिंह और उसके 6 साथी गिरफ्तार

By Pradeep Bandooni | Posted on 18th Mar 2023 | देश
khalistani Amritpal Singh arrest

वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Waris Punjab De chief Amritpal Singh) के खिलाफ एक बड़ी करवाई हुए है और ये करवाई उनकी गिरफ्तारी (Amritpal Singh arrest) को लेकर है. दरअसल, पंजाब पुलिस (Punjab police) वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह समेत उसके उसके 6 साथियों को गिरफ्तार किया है.

Also Read- आतंकी भिंडरांवाले के कुकृत्यों को दोहरा रहा है अमृतपाल सिंह, 5 समानताएं.

नकोदर के पास से हुआ अमृतपाल गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस की तरफ से ये करवाई उस समय की गयी जब अमृतपाल सिंह अपनी तीन गाड़ियों के काफिले के साथ मोगा की ओर जा रहे थे पंजाब पुलिस के घेरा डालते ही अमृतपाल खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग गया. पुलिस की करीब 100 गाड़ियां उसके पीछे लग गईं. और अब नकोदर के पास से अमृतपाल और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया गया है. 

पंजाब पुलिस ने बनायीं थी गिरफ्तार करने की रणनीति 

शनिवार को जालंधर-मोगा नेशनल हाईवे पर शाहकोट-मलसियां इलाके और बठिंडा जिले के रामपुरा फूल में कार्यक्रम रखे थे. शाहकोट-मलसियां इलाके में उसके प्रोग्राम के लिए समर्थक सुबह से जुटने लगे थे. इस प्रोग्राम से पहले ही जालंधर और मोगा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गुपचुप तरीके से अमृतपाल को गिरफ्तार करने की रणनीति बना ली थी. इसके लिए आसपास के कई जिलों से रातोंरात पुलिस फोर्स बुला ली गई. जालंधर-मोगा नेशनल हाईवे पर भी सुबह से ही भारी नाकेबंदी कर दी गई और शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे जैसे ही अमृतपाल का काफिला जालंधर के मैहतपुर कस्बे के नजदीक पहुंचा, पुलिस ने घेरा डाल लिया. काफिले में सबसे आगे चल रही 2 गाड़ियों में सवार 6 लोगों को पकड़ लिया गया. साथ ही कौदर के पास से अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच हालात की गंभीरता को भांपते हुए पंजाब के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. 

इस वजह से हुई गिरफ्तारी

आपको बता दें, खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल (Amritpal Singh) के खिलाफ 3 केस दर्ज हैं जिनमें से दो मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं. अपने एक करीबी की गिरफ्तारी से नाराज होकर अमृतपाल ने 23 फरवरी को समर्थकों के साथ मिलकर अजनाला थाने पर हमला कर दिया था. इस केस में उस पर कार्रवाई नहीं होने के चलते पंजाब पुलिस की काफी आलोचना हो रही थी. जिसके बाद अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Also Read- जानिए कौन है भिंडरांवाले के रूप में दुबई से आया अमृतपाल सिंह, जिसने अमित शाह को धमकी देते हुए थाने से अपने साथी को करवाया रिहा.

Pradeep Bandooni
Pradeep Bandooni
प्रदीप एक समर्पित लेखक हैं, जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करते हैं। प्रदीप पॉलिटिक्स, हेल्थ, एंटरटेनमेंट, विदेश, राज्य की खबरों, पर एक समान पकड़ रखते हैं। यह नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करते हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.