बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ बन जाएगा नया आधार कार्ड
भारत के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar card) एक जरुरी दस्तावेज है. इस दस्तावेज से व्यक्ति की पहचान होगी साथ ही वेरिफिकेशन के लिए इस कार्ड की जरुरत पड़ेगी. नवजात बच्चे के ममाले में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नवजात बच्चे का उनके जन्म के साथ ही आधार कार्ड (Aadhaar card) मिल जाएगा.
केंद्र सरकार का आधार कार्ड देने का उद्देश्य
सूत्रों के अनुसार अब केंद्र सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जन्म के समय जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार जारी किया जाए। यूआईडीएआई इस संबंध में भारत के महापंजीयक के साथ काम कर रहा है। प्रक्रिया के लिए जन्म पंजीकरण की कम्प्यूटरीकृत प्रणाली की आवश्यकता होती है।
बच्चों का होगा बिना बायोमेट्रिक्स वाला आधार कार्ड
आधार कार्ड के लिए 5 साल तक के बच्चों का बायोमेट्रिक्स नहीं लिया जाता है। उनके यूआईडी को उनके माता-पिता के यूआईडी से जुड़ी जानकारी और तस्वीर के आधार पर प्रॉसेस किया जाता है। वहीं बच्चे के 15 साल का हो जाने पर उसका बायोमेट्रिक अपडेट (दस अंगुलियों, आंखों की पुतली और चेहरे की तस्वीर) किया जाता है।
16 राज्यों में जारी है ये सुविधा
देश के 16 राज्यों में पहले से यह सुविधा मिल रही है। इन राज्यों में जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ा आधार कार्ड बनाया जा रहा है। इस प्रक्रिया को शुरू हुए एक साल से अधिक हो गए। इस दौरान कई राज्यों में यह सुविधा शुरू की गई।
वहीँ आधार नंबर जारी करने वाली सरकारी एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बताया है कि शेष राज्यों में भी जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड बनाने के लिए काम जारी है। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में सभी राज्यों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
Also Read- ज्ञानवापी मामले में हिन्दुओं को लगा झटका, अदालत ने मना किया शिवलिंग की कार्बन डेटिंग से