Global Hunger Index में 6 अंक फिसला भारत, मिला 107वां स्थान
वर्ल्ड हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index) की एक रिपोर्ट आई है. जो की भारत के लिए चिंताजनक हो सकती है. दरअसल, इस ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत को भुखमरी देशों की लिस्ट में 107वां स्थान मिला है. वहीं इस रिपोर्ट के अनुसार, भूखे रहने के मामले में भारत की स्थिति पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश से भी बदतर बताई गई है।
121 देशों की लिस्ट में भारत को मिला 107वां स्थान
2022 की वर्ल्ड हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट में भारत 121 देशों में 107वें स्थान मिला है और इस रिपोर्ट में भारत का स्कोर 29.1 है। 2022 में भारत 6 पायदान फिसलकर 107वें स्थान पर आ गया है। इससे पहले 2021 में भारत 101 वें नंबर पर था। वहीं ग्लोबल हंगर इंडेक्स के आंकड़ों को देखें तो जॉम्बिया, अफगानिस्तान, तिमोर-लेस्ते, गिनी-बिसाऊ, सिएरा लियोन, लेसोथो, साइबेरिया, नाइजर, हैती, चाड, डेम कांगो, मेडागास्कर, मध्य अफ्रीकी गणराज्य और यमन की भुखमरी स्थिति भारत से भी ज्यादा खराब है।
Also Read – भारत के सभी राज्यों में बच्चे के जन्म के साथ बन जायेगा
भारत में भुखमरी का कारण
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में भुखमरी का कारण वो बच्चे जो अपनी लंबाई के हिसाब से बेहद पतले होते हैं जिनका वजन कम हो या फिर बढ़ ही ना रहा हो. बच्चों का पोषक आहार नहीं मिलना. वहीँ वो बच्चे जो अपनी उम्र के हिसाब से शारीरिक रूप से छोटे या अल्पविकसित रह गए हों. इसी के साथ 5 साल से कम उम्र के बच्चों मृत्यु दर में हुई बढ़ोतरी है.
कोरोना भी बना भुखमरी का कारण
रिपोर्ट के अनुसार, Global Hunger Index में जो भारत को 107वां स्थान मिला है उसका कारण कोरोना महामारी को बताया जा रहा है क्योंकि इस कारोना की वजह से लोगों छोटे-मोटे व्यपारियों समेत गरीब लोगों को रोजगार नहीं ठप पड गया. जहाँ व्यपारियों का कारोबार बंद हो गया वहीं गरीब लोगों को घर लौटना. वहीं रोजगार नहीं होने की वजह से गरेब लोगों को एक समय भी खाना नहीं मिला और ये कारण भी भुखमरी हो सकती है.
कैसे तैयार होती है ये लिस्ट
वर्ल्ड हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट आयरलैंड की एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी के वेल्ट हंगर हिल्फे नाम की दो संस्थाओं ने तैयार किया है. इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए अलग-अलग सोर्सेज से आंकड़े जुटाए गए हैं. जिसमें फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, वर्ल्ड बैंक और कॉम्प्रिहेंसिव नेशनल न्यूट्रिशन सर्वे आदि संस्थाओं से डेटा को लेकर तैयार की जाती है और इस अनुसार इस लिस्ट में शामिल किये गये देशों को रैंकिंग दी जाती है.