Naagin7 TRP: टीवी दर्शकों को लंबे वक्त से एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 का इंतजार था और जब यह शो आखिरकार ऑन एयर हुआ, तो उसने आते ही धमाकेदार एंट्री कर ली। प्रीमियर वीकेंड पर ही शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा होने लगी। कहानी, स्क्रीनप्ले, दमदार वीएफएक्स और कलाकारों की एक्टिंग को लेकर दर्शकों ने खुलकर तारीफ की। अब इस तारीफ की लिस्ट में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है शानदार टीआरपी।
पहले ही हफ्ते में टीआरपी में जोरदार एंट्री (Naagin7 TRP)
नागिन 7 ने अपने पहले ही हफ्ते में बार्क रेटिंग में धमाकेदार शुरुआत की है। 25वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है और इसमें शो ने सीधा दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। किसी भी नए शो के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। इससे साफ है कि दर्शकों ने इस सुपरनैचुरल ड्रामा को हाथोंहाथ लिया है और इसकी कहानी से तुरंत जुड़ाव महसूस किया है।
टीआरपी लिस्ट में किसका जलवा, कौन पिछड़ा
25वें हफ्ते की टीआरपी रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। लंबे समय से नंबर वन बने हुए अनुपमा को पछाड़ते हुए क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, नागिन 7 ने लॉन्च होते ही दूसरी पोजिशन पर कब्जा कर लिया। तीसरे नंबर पर रुपाली गांगुली का लोकप्रिय शो अनुपमा रहा।
चौथे स्थान पर 25वें ITA अवॉर्ड्स 2025 को जगह मिली है, जबकि पांचवें नंबर पर तुम से तुम तक है। छठी रैंक पर उड़ने की आशा सपनों का सफर और सातवें नंबर पर लाफ्टर शेफ 3 रहा। नौवें स्थान पर ये रिश्ता क्या कहलाता है और दसवें नंबर पर गंगा माई की बिटियां ने जगह बनाई है।
अन्य शोज का हाल
रियलिटी शो इंडियन आइडल इस बार 26वें नंबर पर रहा। माही विज का कमबैक शो सहर होने को है ज्यादा चर्चा नहीं बटोर पाया और 28वीं रैंक पर सिमट गया। वहीं, लंबे समय से दर्शकों का पसंदीदा रहा कौन बनेगा करोड़पति 36वें नंबर पर पहुंच गया है।
नागिन 7 ने सास-बहू शोज को दी कड़ी टक्कर
बार्क रेटिंग साफ इशारा कर रही है कि एकता कपूर का यह सुपरनैचुरल ड्रामा डेली सास-बहू शोज के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। शो का आते ही दूसरे नंबर पर पहुंच जाना इस बात का सबूत है कि दर्शक कुछ नया और अलग देखना चाहते हैं।
कहानी और स्टारकास्ट बनी शो की ताकत
नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में नजर आ रही हैं, जबकि उनके अपोजिट नमिक पॉल को कास्ट किया गया है। ईशा सिंह भी शो में अहम भूमिका निभा रही हैं। प्रियंका और नमिक की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। प्रियंका का किरदार ‘अनंता’ है, जिसका जन्म 25 साल बाद होने वाले महाकुंभ के दौरान आने वाले प्रलय से दुनिया को बचाने के मकसद से हुआ है। आतंकवाद और महाकुंभ से जुड़ा यह नया कॉन्सेप्ट शो को बाकी सीजन्स से अलग बनाता है।






























