Trending

मधुबनी में मधेपुरा डीएम की कार से हुआ बड़ा हादसा, तीन लोगों की मौत और 1 शख्स हुआ घायल

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 21 Nov 2023, 12:00 AM | Updated: 21 Nov 2023, 12:00 AM

मधुबनी में मधेपुरा डीएम की वजह से एक बड़ा हादसा हुआ है और इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. दरअसल, मधुबनी में मधेपुरा डीएम की तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंद दिया और इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी  तो वहीं एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं इस हादसे के बाद डीएम और चालक मौके पर भाग गए जिसके बाद से ये मामला चर्चा में बना हुआ है.

Also Read-

डीएम की कार से एनएच 57 पर हुआ हादसा 

जानकारी के अनुसार, ये घटना मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा की कार से फुलपरास थाना के एनएच 57 पर हुई है. के डीएम विजय प्रकाश मीणा एनएच 57 से होकर मधेपुरा डीएम अपनी कार से पटना से मधेपुरा जा रहे थे तभी इस दौरान कार अनियंत्रित हो गयी और कार ने सड़क पर जा रहे लोगों को रौंद डाला. वहीं इस हादसे में तीन लोगों कि मौत हो गयी जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं इस हादसे में मधेपुरा के डीएम की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 जाम कर हंगामा किया और इस हंगामे को बढता देख डीएम और चालक हादसे के बाद भाग निकले. वहीँ जैसे ही पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्यों में जुट गयी.

घटना के बाद भाग गये डीएम और उनका ड्राइवर 

वहीँ इस घटना को लेकर मधेपुरा डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह ने आधिकारिक बयान दिया. उन्होंने कहा कि डीएम साहब की गाड़ी में तकनीकी खराबी थी जिसे ठीक करवाने जाना था अब इस बात की पुष्टि तभी हो पाएगा, जब इसकी जांच होगी. गाड़ी मधेपुरा आने के क्रम में दुर्घटना ग्रसित हुई है या जाने की क्रम में ये तो जांच का विषय है. हालांकि, उन्होंने कहा कि हमारे डीएम साहब मुख्यालय में ही हैं और जैसे ही जानकारी प्राप्त होती हम आप लोगों को अवगत करा देंगे.

डीएम की गाड़ी में थे एक चालक, बॉडीगार्ड और एक लड़की

वहीँ इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है उनम एक माँ और उसकी बेटी साथ ही 1 मजदूर है और 1 अन्य मजूदर भी इस घटना में घायल हुआ है उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीँ डीएम की गाड़ी में तीन बैग भी मिले हैं. अगली दोनों सीट यानी चालक और बॉडीगार्ड का एयरबैग खुला था. एक रजिस्टर और पुलिस की टोपी भी थी.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डीएम की गाड़ी में डीएम, चालक, एक बॉडीगार्ड और एक लड़की थी. घटना के बाद कोई बाइक वहां आयी और उन्हें लेकर चली गई. मौके पर ही दोनों मां-बच्ची की मौत हो गई थी.  वहीं लोगों ने ये भी कहा है कि डीएम की गाड़ी ने पहले डिवाइडर की ओर सड़क पर रंगाई का काम कर रहे मजदूरों को चपेट में लिया, उसके बाद सड़क किनारे रेलिंग की ओर गाड़ी ने महिला और उसकी बच्ची को चपेट में ले लिया.

जानिए कौन हैं डीएम विजय प्रकाश मीणा

डीएम विजय प्रकाश मीणा ने 11 अप्रैल 2023 को मधेपुरा में योगदान दे दिया था. उन्होंने यहा श्याम बिहारी मीणा से प्रभार लिया था. वे 2016 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. विजय प्रकाश को प्रशिक्षण के बाद इन्हें पशुपालन विभाग में निदेशक के रूप में कार्य करने का मौका मिला था. मधेपुरा में डीएम के रूप में पदस्थापित होने के बाद लगातार योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर सक्रिय हैं. वहीं वर्षों से जिलावासियों के लिए अभिशाप बना एनएच 106 व 107 का पूर्ण कराने को लेकर काफी कार्य किया. वे राजस्थान के रहने वाले हैं.

Also Read-

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds