Trending

KTM Duke 160: KTM भारत में 125 Duke और RC 125 को बंद कर 160cc वेरिएंट लाएगा, Yamaha R15 को मिलेगी कड़ी टक्कर

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 11 Mar 2025, 12:00 AM | Updated: 11 Mar 2025, 12:00 AM

KTM Duke 160: KTM भारत में अपने एंट्री-लेवल मॉडल्स में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कंपनी 125 Duke और RC 125 को बंद कर इनकी जगह ज़्यादा पावरफुल 160cc वर्शन लाने की तैयारी कर रही है। इस कदम का उद्देश्य यामाहा के 155cc मॉडल, R15 V4 और MT-15 को कड़ी टक्कर देना है, जो हर महीने लगभग 20,000 यूनिट्स की बिक्री कर रहे हैं। KTM की यह नई पेशकश 150-160cc सेगमेंट में ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प और बढ़िया मूल्य प्रदान करने की रणनीति का हिस्सा है।

और पढ़ें: Auto retail Feb sales drop: भारत में फरवरी 2024 में ऑटोमोबाइल रिटेल बिक्री में 7% की गिरावट, सभी श्रेणियों में मंदी का प्रभाव

डिज़ाइन और स्टाइलिंग में बड़ा अपडेट (KTM Duke 160)

आने वाली KTM 160 Duke और RC 160 अपने 200cc मॉडल्स से कई मामलों में अलग होंगी। 160 Duke, 200 Duke की ही आक्रामक डिज़ाइन लैंग्वेज को बरकरार रखेगी, जबकि RC 160 में RC 200 और RC 390 जैसी शार्प और एयरोडायनामिक फेयरिंग देखने को मिलेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AckoDrive (@ackodrive)

दोनों बाइक्स KTM के ट्रेडमार्क ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित होंगी और इनमें 43mm USD फोर्क्स, मोनोशॉक सस्पेंशन, डुअल-चैनल ABS और डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है। इससे राइड क्वालिटी और हैंडलिंग बेहतर होगी, जिससे यह यामाहा R15 और MT-15 को कड़ी टक्कर दे सकेगी।

इंजन और परफॉर्मेंस में जबरदस्त बढ़ोतरी

KTM 160 Duke और RC 160 को 200 Duke के इंजन प्लेटफॉर्म से विकसित एक नया 160cc लिक्विड-कूल्ड इंजन पावर देगा। इस इंजन से लगभग 19-20hp पावर जनरेट होने की संभावना है, जो मौजूदा 125cc वेरिएंट के 14.5hp की तुलना में काफी अधिक है।

यह आंकड़ा यामाहा के 155cc लिक्विड-कूल्ड इंजन से भी बेहतर है, जो 18.4hp का पावर आउटपुट देता है। अधिक पावर और बेहतर हार्डवेयर के साथ, KTM अपनी बाइक्स को इस सेगमेंट में अधिक प्रभावी विकल्प के रूप में पेश कर सकता है।

मूल्य निर्धारण और लॉन्च टाइमलाइन

KTM 160 Duke और RC 160 की कीमतें यामाहा के R15 V4 (₹1.83-2.1 लाख) और MT-15 (₹1.69-1.74 लाख) के मुकाबले प्रतिस्पर्धी रहने की संभावना है। हालांकि, KTM अपनी नई बाइक्स को इससे बहुत कम कीमत पर लॉन्च करेगी, यह देखते हुए कि वर्तमान में 125 Duke ₹1.81 लाख और RC 125 ₹1.92 लाख में बेची जा रही हैं।

इस नई सीरीज की लॉन्चिंग 2025 के मध्य तक होने की उम्मीद है, जिसमें सबसे पहले 160 Duke आ सकती है और उसके तुरंत बाद RC 160 को पेश किया जा सकता है। पावर में बढ़ोतरी और अधिक प्रीमियम फीचर्स के साथ, KTM 160cc सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर सकती है।

बजाज का आधिकारिक बयान

हालांकि इस बदलाव को लेकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काफी चर्चा है, लेकिन बजाज ऑटो ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। कंपनी ने कहा है, “हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि न तो KTM और न ही बजाज ऑटो ने आधिकारिक रूप से इस खबर की घोषणा की है।” फिर भी, मौजूदा ट्रेंड्स और बाजार की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यह कदम KTM के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

और पढ़ें: India Car imports Zero tariff: भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता! क्या कार आयात पर शून्य टैरिफ को लेकर सहमत होगा भारत?

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds