‘रासकल्स’: 2011 की बड़े सितारों वाली बड़ी महाबकवास फिल्म, बजट निकालने के बावजूद हुई FLOP

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 20 Nov 2024, 12:00 AM | Updated: 20 Nov 2024, 12:00 AM

Rascals Box office collections: साल 2011 में बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जो अपनी दमदार स्टार कास्ट और कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन के मिश्रण से दर्शकों का दिल जीतने की उम्मीद लेकर आई थी। हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘रास्कल्स’ की। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) और संजय दत्त (Ajay Devgan) ने मुख्य भूमिका निभाई थी और उनके साथ अर्जुन रामपाल, कंगना रनौत, सतीश कौशिक जैसे बड़े नाम जुड़े थे। इसके बावजूद ‘रास्कल्स’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई।

और पढ़ें: अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के 48 साल: जानिए फिल्म से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स

फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट- Rascals Box office collections

‘रास्कल्स’ (Rascals movie hit or flop)  की कहानी दो ठगों भगत भोसले (अजय देवगन) और चेतन चौहान (संजय दत्त) के इर्द-गिर्द घूमती है। ये दोनों ठग एक-दूसरे की जिंदगी में रोड़े अटकाने और धोखा देने में लगे रहते हैं। इनके बीच की यही नोकझोंक फिल्म में हास्य पैदा करने का मुख्य जरिया थी।

Rascals Box office collections
Source: Google

फिल्म में अर्जुन रामपाल ने खलनायक एंथनी गोंजाल्विस का किरदार निभाया था, जबकि कंगना रनौत ने ग्लैमर का तड़का लगाया था। सतीश कौशिक और मुख्तार खान जैसे अभिनेताओं ने सहायक भूमिकाओं में कॉमेडी का तड़का लगाया।

डेविड धवन द्वारा निर्देशन

फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया, जिन्हें बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों का मास्टर माना जाता है। उन्होंने गोविंदा के साथ ‘कुली नंबर 1’ और ‘हीरो नंबर 1’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हालांकि, ‘रास्कल्स’ के मामले में उनका जादू नहीं चला।

डेविड धवन ने फिल्म में कॉमेडी और एक्शन का संतुलन बनाने की कोशिश की, लेकिन कमजोर कहानी और ढीली पटकथा ने इसे कमजोर कर दिया। फिल्म का निर्देशन दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और यह एक बड़ी निराशा साबित हुई।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

‘रास्कल्स’ को बनाने में 46 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे (Rascals movie budget), लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने भारत में 33.34 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, दुनिया भर में फिल्म ने 51.01 करोड़ रुपये की कमाई की (Rascals Box office collections)। इस तरह, फिल्म ने अपनी लागत वसूल कर ली, लेकिन दर्शकों और आलोचकों की नकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण यह असफल रही।

Rascals Box office collections, ajay devgan
Source: Google

IMDB रेटिंग: फिल्म मजाक बनकर रह गई

फिल्म की असफलता का अंदाजा इसकी IMDb रेटिंग से लगाया जा सकता है। ‘रास्कल्स’ को IMDb पर सिर्फ 3/10 की रेटिंग मिली। इससे पता चलता है कि फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे औसत से नीचे का अनुभव माना।

क्यों फ्लॉप हुई?

फिल्म न चलने के पीछे का एक कारण कमजोर कहानी है।  ‘रास्कल्स’ की कहानी में कुछ नया नहीं था। दो ठगों के बीच संघर्ष पर पहले भी कई फिल्में बन चुकी थीं। वहीं, फिल्म की स्क्रिप्ट में गहराई की कमी थी। मजेदार डायलॉग और सीन दर्शकों को हंसाने में नाकाम रहे। इसके अलावा फिल्म का संगीत भी औसत था। दर्शकों को गाने यादगार नहीं लगे। साथ ही, अजय देवगन और संजय दत्त जैसे बड़े सितारों के नाम की वजह से दर्शकों की उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं, जो पूरी नहीं हो सकीं।

इस तरह से ‘रास्कल्स’ की असफलता बॉलीवुड के लिए एक सबक बन गई कि सिर्फ बड़ी स्टार कास्ट और हाइप से फिल्म सफल नहीं हो सकती। दमदार कहानी, कसी हुई पटकथा और दर्शकों से भावनात्मक जुड़ाव जरूरी है।

असफल, लेकिन फिर भी चर्चा में

फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हो, लेकिन चर्चा में जरूर रही। इसकी स्टार कास्ट, डेविड धवन का निर्देशन और बड़ा बजट इसे चर्चा का विषय बना गया।

और पढ़ें: Mukesh khanna Net Worth: 40 साल का शानदार करियर और ‘शक्तिमान’ की सफलता के बाद इतनी संपत्ति के मालिक हैं टीवी के भीष्म

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds