Trending

जानिए क्या था विवाद, जब सरोज खान ने सलमान को कहा था रोटी अल्लाह देता है..तुम नहीं

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 01 Dec 2023, 12:00 AM | Updated: 01 Dec 2023, 12:00 AM

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान जिनके इशारों पर बॉलीवुड सितारों ने नाचना सिखा. जहाँ ये सितारे सरोज खान से डांस सीखकर कामयाब हुए तो वहीं इन लोगों को डांस के स्टेप्स बताकर सरोज खान भी मशहूर कोरियोग्राफर बनी. सरोज खान ने अपने 40 साल के करियर में 2 हजार से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किए लेकिन इस डांस की वजह से एक बार सरोज खान और सलमान खान के बीच विवाद हो गया था और ये विवाद इतना बढ़ गया कि सलमान खान ने सरोज को धमकी भी दी और उनके साथ काम न करने की कसम खाई साथ ही सरोज खान ने भी सलमान खान इस धमकी का जवाब दिया था.

Also Read- जब सुनील शेट्टी के कदमों में गिर गए थे इमरान हाशमी. 

इस फिल्म एक दौरान शुरू हुआ था विवाद 

सलमान खान और सरोज खान के बीच ये विवाद फिल्म अंदाज अपना-अपना एक दौरान हुआ. जहाँ इस फिल्म में सलमान और आमिर खान साथ में काम कर रहे थे तो वहीं सरोज खान इस फिल्म की कोरियोग्राफर थीं. वहीं इस फिल्म के एक गाने में सरोज खान ने आमिर को ज्यादा डांस स्टेप दिए जबकि सलमान को सिर्फ एक स्टेप दिया और इस वजह से सलमान खान सरोज खान से नाराज हो गए और इस दौरान उन्हें धमकी दे दी जिसका खुलासा खुद सरोज ने एक इंटरव्यू में किया.

film andaj apna apna 1
Source-Google

सरोज खान ने किया विवाद का खुलासा 

एक इंटरव्यू में सरोज खान ने बताया कि आमिर और सलमान की फिल्म अंदाज अपना-अपना फिल्म बन रही है और इस फिल्म के एक गाने को वो कोरियोग्राफ कर रही थी. वहीँ इस दौरान सलमान खान उनसे इस बात पर नाराज हो गये कि वो उन्होंने आमिर को ज्यादा स्टेप सिखाये और मुझे सिर्फ एक स्टेप्स करने को दिया. वहीं सरोज ने भी बताया कि सलमान इतने ज्यादा नाराज हो गए थे कि उन्होंने कह दिया कि जिस दिन वे बड़े स्टार बन जाएंगे, उस दिन के बाद कभी मेरे साथ काम नहीं करेंगे.

saroj khan and salman khan
Source-Google

वहीं सरोज ने बताया कि उन्होंने सलमान खान को जवाब देते हुए कहा कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने जैसा मुझसे कहा, मैंने वही किया. मैंने जो भी कहा, अगर उससे किसी को बुरा लगा हो तो सॉरी भी बोलती हूं, लेकिन अगर तुम मेरे साथ काम नहीं करोगे, तो क्या होगा. रोटी अल्लाह देता है..तुम नहीं.

सलमान खान ने ही दिया सरोज खान को काम 

सलमान सरोज खान के इस जवाब से सलमान और नाराज हुए और कई सालों तक उन्होंने सरोज खान के साथ काम नहीं किया लेकिन जब सरोज खान आर्थिक संकटों से जूझ रही थी तब सलमान खान ही उनकी मदद के लिए आगे आये. मार्च 2019 में खबरें थी कि इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने की वजह से उन्हें क्लासिकल डांस सिखाकर अपना गुजारा करना पड़ रहा है. इसके बाद सलमान खान उनकी मदद के लिए आगे आए थे और सलमान ने दबंग 3 में साई मांजरेकर की ट्रेनिंग की जिम्मेदारी सरोज खान को दी थी जिसके बाद in दोनों के बीच का विवाद खत्म हो गया.

Saroj Khan
Source- Google

साल 2020 में हुआ सरोज खान का निधन 

आपको बता दें, सरोज खान ने साधना, वैजयंतीमाला, कुमकुम, हेलन, शर्मिला टैगोर, माला सिन्हा, वहीदा रहमान, जीनत अमान, रेखा साथ ही श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर, उर्मिला टैगोर, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर और सनी लियोनी जैसी एक्ट्रेसेस को भी डांस सिखाया. वहीँ साउथ की कई एक्ट्रेस है जो सरोज खान से डांस सीख चुकी है. वहीं सरोज खान का आखिरी कोरियोग्राफ किया हुआ गाना 2019 की फिल्म कलंक का था. इस गाने में भी माधुरी दीक्षित नजर आई थीं और 3 जुलाई 2020 को 71 साल की उम्र में सरोज खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Also Read- प्यार, शादी और फिर तलाक, जानिए एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की दर्दनाक लवस्टोरी. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds