आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जानिए कितनी है राहुल गांधी की कुल संपत्ति, हर साल कमाते हैं 1 करोड़ रुपये

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 Apr 2024, 12:00 AM | Updated: 08 Apr 2024, 12:00 AM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वायनाड संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। चुनाव लड़ने से पहले उन्होंने अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति का विवरण दिया है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, राहुल गांधी की कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये है। उनके पास 55,000 रुपये नकद हैं। इसके साथ ही उन्होंने शेयर बाजार में भी निवेश किया है। आइए एक नजर डालते हैं राहुल गांधी की कुल संपत्ति पर।

और पढ़ें: 48 साल बाद फिर से खुलने जा रहा है ललित नारायण मिश्रा हत्याकांड का मामला, पोते ने दायर की हाई कोर्ट में याचिका 

राहुल गांधी की कुल संपत्ति

दाखिल हलफनामे में राहुल गांधी को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का मालिक बताया गया हैं। वहीं, सूचीबद्ध कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी की कीमत लगभग 4.3 करोड़ रुपये है। उनके पास 3.81 करोड़ रुपये की म्यूचुअल फंड जमा राशि और 26.25 लाख रुपये का बैंक खाता शेष है। 2022-23 में राहुल गांधी की कुल कमाई 1.02 करोड़ रुपये रही। इसमें वायनाड से सांसद का वेतन, बैंक खातों पर ब्याज, लाभांश, बांड और रॉयल्टी शामिल हैं। उनके पास 11.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है। इनमें व्यावसायिक इमारतों के साथ-साथ कृषि और गैर-कृषि संपत्ति भी शामिल है।

चुनावी हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी के पास 15.2 करोड़ रुपये के गोल्ड बॉन्ड हैं। इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय बचत योजनाओं, डाक बचत, बीमा पॉलिसियों और अन्य उद्यमों में कुल 61.52 लाख रुपये का निवेश किया है।

राहुल के पास करोड़ो के शेयर

राहुल गांधी के पास यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये प्रति शेयर है। इसके अलावा, कांग्रेस सांसद के पास अन्य कंपनियों में कुल 4,33,60,519 रुपये के शेयर हैं। राहुल गांधी के पास सबसे ज्यादा 4068 शेयर सुप्राजित इंजीनियरिंग के हैं। उनके पास आईटीसी के 3000 से अधिक शेयर हैं जिनकी वैल्यू 12,96,276 रुपये है। उन्होंने पोस्ट ऑफिस और बीमा पॉलिसियों पर 61,52,426 रुपये खर्च किए हैं। वायनाड सांसद के पास 4,20,850 रुपये के गहने हैं। राहुल गांधी की कुल चल संपत्ति की कीमत 9,24,59,264 रुपये है।

राहुल गांधी के नाम करोड़ो की जमीन

राहुल गांधी ने नई दिल्ली के महरौली में विरासत में मिली कृषि भूमि के दो भूखंडों का भी अपने चुनावी हलफनामे में खुलासा किया है। उनकी बहन, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का भी इन दोनों जमीनों में हिस्सा है। राहुल गांधी के पास अपना घर नहीं है। हालांकि, उनके पास गुरुग्राम में दो व्यावसायिक इमारतें हैं। इनकी कीमत 9 करोड़ से भी ज्यादा है।

राहुल गांधी की आय के स्रोत क्या हैं?

राहुल गांधी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने आखिरी आयकर फॉर्म पर कुल 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय दर्ज की। राहुल ने अपनी आय के कई स्रोतों का खुलासा किया। इसमें किराये की आय, एमपी वेतन, रॉयल्टी आय, बैंक ब्याज, बांड और म्यूचुअल फंड से पूंजीगत लाभ, स्टॉक लाभांश और आय के अन्य रूप शामिल हैं।

और पढ़ें: ऑपरेशन लोटस: कांग्रेस में हड़कंप, एक दिन में एक लाख कांग्रेसी बनेंगे भाजपाई!  

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds