जानिए कैसा होगा अयोध्या का भव्य राम मंदिर और कहां विराजेंगे कौन भगवान?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 05 Jan 2024, 12:00 AM | Updated: 05 Jan 2024, 12:00 AM

 

22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह होगा और इसी दिन इस भव्य मंदिर में भगवान राम के 5 वर्षीय बाल रूप को दर्शाने वाली मूर्ति रखी जाएगी. वहीं इस ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं और इस ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में 7,000 से ज्यादा लोग शामिल होंगे. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस राम मंदिर से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं.

Also Read- श्रीराम मंदिर बनने तक शादी न करने का संकल्प लेने वाले भोजपाली बाबा को आया अयोध्या से निमंत्रण. 

जानिए कैसा होगा ये भव्य राम मंदिर 

जानकारी के अनुसार, इस राम मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट तथा ऊंचाई 161 फीट रहेगी और तीन मंजिला होगा जिसकी  ऊंचाई 20 फीट रहेगी. वहीँ इस मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्वार होंगे. इसी के साथ मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप (श्रीरामलला सरकार का विग्रह), तथा प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा. वहीं मंदिर में 5 नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप होंगे.  वहीं खंभों व दीवारों में देवी देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं साथ ही मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से, 32 सीढ़ियां चढ़कर होगा.

Ram Mandir image
Source- Google

वहीं परकोटा के चारों कोनों पर सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति व भगवान शिव को समर्पित चार मंदिरों का निर्माण होगा. उत्तरी भुजा में मां अन्नपूर्णा, व दक्षिणी भुजा में हनुमान जी का मंदिर रहेगा.

मंदिर परिसर में प्रस्तावित अन्य मंदिर- महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या को समर्पित होंगे. इसी के साथ दक्षिण पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीला पर भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णो‌द्धार किया गया है एवं तथा वहां जटायु प्रतिमा की स्थापना की गई है.

Ram Mandir pillars
Source- Google

मंदिर में होंगी ये सुविधा

भव्य राम मंदिर में दिव्यांग और वृद्धों लोगों के लिए रैम्प व लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी साथ ही मंदिर के चारों ओर चारों ओर आयताकार परकोटा रहेगा. मंदिर परिसर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, अग्निशमन के लिए जल व्यवस्था तथा स्वतंत्र पॉवर स्टेशन का निर्माण किया गया है.

इसी के साथ मंदिर में 25 हजार क्षमता वाले एक दर्शनार्थी सुविधा केंद्र (Pilgrims Facility Centre) का निर्माण किया जा रहा है, जहां दर्शनार्थियों का सामान रखने के लिए लॉकर व चिकित्सा की सुविधा रहेगी साथ ही मंदिर परिसर में स्नानागार, शौचालय, वॉश बेसिन, ओपन टैप्स आदि की सुविधा भी रहेगी.

Ram Mandir
Source- Google

आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को नए मंदिर का शुभारंभ करेंगे और उनके ही हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी. कार्यक्रम की प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख मेहमान होंगे और प्राण प्रतिष्ठा उनके ही हाथों से होगी.

Also Read- अयोध्या एयरपोर्ट दिखेगी त्रेता युग की झलक, जानिए कैसा होगा ये भव्य एयरपोर्ट. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds