Trending

Japan mysterious Inunaki Village: जापान का रहस्यमयी इनुनाकी गांव, जहां जानें के बाद कोई  लौटकर वापिस नहीं आया!

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 12 Nov 2025, 12:00 AM | Updated: 12 Nov 2025, 12:00 AM

Japan mysterious Inunaki Village: जापान के फुकुओका प्रांत में छिपा हुआ इनुनाकी गांव दुनिया के सबसे रहस्यमयी और डरावने स्थानों में से एक माना जाता है। यह जगह सिर्फ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए नहीं, बल्कि भयानक किंवदंतियों के लिए भी प्रसिद्ध है। कहते हैं कि जो भी इस गांव में प्रवेश करता है, वह वापस नहीं लौटता। इन डरावनी कहानियों ने इसे जापान के सबसे डरावने स्थलों में शामिल कर दिया है।

और पढ़ें: French Man Found Gold: बगीचे में खुदाई करते वक्त मिला 7 करोड़ का खजाना, सरकार ने कहा- ‘रख लो पूरा!’

गुमनाम पत्र से शुरू हुआ रहस्य- Japan mysterious Inunaki Village

इनुनाकी गांव की रहस्यमयी कहानी 1990 के दशक में शुरू हुई। 1999 में निप्पॉन टीवी को एक गुमनाम पत्र मिला, जिसमें दावा किया गया कि यह गांव जापान का हिस्सा नहीं है और यहां जापान का संविधान लागू नहीं होता। पत्र में लिखा गया था कि गांव के प्रवेश द्वार पर बोर्ड लगा है, जिस पर लिखा है: “यहां से आगे जापान का संविधान लागू नहीं होता।” इस पत्र ने लोगों की जिज्ञासा और भय दोनों बढ़ा दिए।

इतिहास और टनल की भूतिया कहानी

इतिहास के अनुसार, इनुनाकी गांव 1691 से 1889 तक अस्तित्व में था। 1986 में इनुनाकी बांध बनने के कारण मूल गांव जलमग्न हो गया। गांव के पास स्थित ‘इनुनाकी टनल’ भी डरावनी घटनाओं के लिए जाना जाता है। 1988 में टनल के पास एक भयानक अपराध हुआ, जब कुछ युवकों ने एक फैक्ट्री कर्मचारी का अपहरण कर उसे टनल में जला दिया। इसके बाद यह टनल भूतिया स्थल बन गया और लोग यहां रात में चीखें सुनने की बात करते हैं।

नरभक्षण और हिंसा की डरावनी कथाएं

किंवदंतियों के अनुसार, इस गांव के निवासी बाहरी दुनिया से पूरी तरह कटे हुए थे और हिंसक प्रवृत्ति के थे। कहानियों में दावा किया जाता है कि यहां नरभक्षण (आदमी का मांस खाना) और अन्य अनाचार जैसी भयानक प्रथाएं प्रचलित थीं। कुछ कथाओं में यह भी कहा जाता है कि एक पागल व्यक्ति ने गांव के सभी लोगों को कुल्हाड़ी से मार डाला था। ये कहानियां गांव की भयावह छवि को और गहरा बनाती हैं।

शापित फोन बूथ और पॉपुलर कल्चर में प्रभाव

गांव के पास एक शापित फोन बूथ की कहानी भी बहुत मशहूर है। लोगों का मानना है कि रात के समय इस बूथ पर कॉल आता है, और जो भी कॉल उठाता है, धीरे-धीरे गांव की ओर खिंच जाता है। इन रहस्यमयी घटनाओं ने जापानी पॉप कल्चर को भी प्रभावित किया है। 2019 में इन कहानियों पर आधारित फिल्म “हाउलिंग विलेज” और वीडियो गेम “इनुनाकी टनल” भी बन चुके हैं।

इनुनाकी गांव की कहानियां पूरी तरह से किंवदंतियों और रहस्यों पर आधारित हैं। इस गांव को लेकर फैल रही डरावनी कथाओं ने इसे जापान के सबसे रहस्यमयी और डरावने स्थलों में बदल दिया है। हालांकि, वास्तविकता में इन घटनाओं की पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी यह जगह साहसिक खोजकर्ताओं और डरावनी कहानियों के शौकीनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

डिस्क्लेमर: यह समाचार प्रचलित कहानियों और मान्यताओं पर आधारित है। Nedrick News इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

और पढ़ें: पश्चिम बंगाल का ‘Land Rover Village’: जहां हर घर में दौड़ती है 70 साल पुरानी जीप

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds