कनाडा में भारत से फरार एक और गैंगस्टर की हत्या हुई है और इस गैंगस्टर का नाम सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके है जिसे कनाडा के पीनीपेग सिटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं इस गैंगस्टर का खालिस्तानी आतंकी से खास कनेक्शन था.जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके कई समय पहले पंजाब से फरार होकर कनाडा में बैठा था और एनआईए की वॉटेंड लिस्ट में शामिल था. वहीं इस गैंगस्टर का आरोपी सुक्खा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला से खास कनेक्शन था और कहा जाता है कि ये उनका राइट हैंड था.
2017 में भागा था कनाडा
रिपोर्ट के अनुसार, सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके ने 2017 में जाली पासपोर्ट की मदद से कनाडा से भाग गया था. वहीं उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज थे लेकिन इसके बाद भी वो जाली दस्तावेजों की मदद से कनाडा चला गया और यहां से कई सारे घटनाओं को अंजाम दे रहा था. वहीं अब सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की हत्या कर दी गयी.
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली ह्त्या की जिम्मेदारी
इसी के साथ गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बंबीहा गैंग के गैंगस्टर सुक्खा दुनोके (सुखदूल) के कत्ल की जिम्मेदारी ली है. जिन लोगों ने सुखदूल को गोली मारी उनकी पहचान नहीं की जा सकी. वहीं फेसबुक पर पोस्ट सांझा कर बिश्नोई ग्रुप ने कहा कि सुक्खा ने ही नंगल अंबिया और विक्की मिड्डूखेडा की हत्या करवाई थी. पोस्ट के अंत में लिखा गया है कि जो बाकी रह गए, उन्हें भी नहीं छोड़ेंगे। सबका नंबर लगेगा. सुक्खा बंबीहा गैंग का मुखी बन रहा था.
इससे पहले हाल ही में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यहां पर एक गुरुद्वारे के पार्किंग स्पेस के नजदीक दो नकाबपोश बंदूकधारियों ने निज्जर को गोली मार दी थी. वहीं निज्जर की हत्या के बाद कनाडा, लंदन और अमेरिका सहित कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन कर भारत विरोधी नारे लगाए और निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया.
वहीं हरदीप सिंह निज्जर को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भगोड़ा और आतंकवादी घोषित कर रखा था. इसके अलावा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर लगाया आरोप
वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद (हाउस ऑफ कामंस) में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत सरकार की संलिप्तता पर सवाल उठाते हुए कहा, “कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच की कड़ी के आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही है. कनाडा की धरती पर कनाडा के नागरिक की हत्या में किसी अन्य देश या विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह हमारी संप्रुभता का उल्लंघन है. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.”
भारत सरकार ने भी उठाया बड़ा कदम
इसी के साथ भारत सरकार ने कनाडा के प्रधानमंत्री और विदेशी मंत्री के इस बयान को खारिज कर दिया है. वहीं सरकार ने अपने बयान में कहा कि कनाडा में किसी भी तरह की हिंसा में भारत सरकार की भूमिका होने का आरोप लगाना बेतुका और प्रेरित करने वाला है. इसी के साथ ये भी कहा है कि हम लोकतांत्रिक व्यवस्था वाला देश हैं और कानून के सही पालन को लेकर प्रतिबद्ध रहते हैं. वहीं भारत सरकार के बयान में कहा गया कि इस तरह के आरोप खालिस्तानी आतंकियों और चरमपंथियों से फोकस हटाने के लिए दिया जा रहा है, जोकि कनाडा में लंबे समय से रहते हैं और भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं. कनाडा सरकार लंबे समय से इस पर कोई एक्शन नहीं ले रही. इससे स्थिति और भी चिंताजनक होती जा रही है.
वहीं इस बीच जहां कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने बयान जारी करते हुए कनाडा में भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर देने की बात कही तो वहीं भारत सरकार ने देश में मौजूद कनाडा के सीनियर डिप्लोमैट को निकाल दिया है और उन्हें देश छोड़ने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है.
Also Read- खालिस्तानियों के साथ आधिकारिक तौर पर सामने आया कनाडा, भारतीय राजनयिक को निकाला.