हाल ही में खालिस्तानी टाइगर फोर्स के मुखिया हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी और कई दिनों तक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला चर्चा विषय रहा. वहीं अब एक बार फिर से खालिस्तानी टाइगर फोर्स के मुखिया हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला चर्चा में आया है. दरअसल, खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा ने एक बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय राजनयिक को देश से निकाल दिया है.
कनाडाई पीएम ने लगाए भारत पर आरोप
जानकारी के अनुसार, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो और विदेश मंत्री ने कनाडा के संसद में इस पर बयान भी दिया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसमें संभावित तौर पर भारत सरकार के एजेंट्स की भूमिका होने का आरोप लगया है. जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा कि कनाडाई इंटेलीजेंस एजेंसी निज्जर की हत्या के मामले की जांच कर रही है. ब्रिटिश कोलम्बिया में 18 जून को खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी.
वहीं ट्रूडो ने यह भी कहा कि नई दिल्ली में G20 समिट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका जिक्र भी किया. उन्होंने पीएम मोदी को बताया है कि भारत सरकार का इस मामले में शामिल होना स्वीकार योग्य नहीं होगा. ट्रूडो ने पीएम मोदी से मामले में की जांच में संभावित सहयोग की भी बात की है. वहीं कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने कहा कि कनाडा में भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया गया है. जॉली ने कहा, “अगर सही साबित हो जाता है तो ये संप्रुभता का सबसे बड़ा उल्लंघन होगा और इससे दोनों देशों के संबंधों पर भी असर पड़ेगा.”
भारत सरकार ने भी उठाया बड़ा कदम
इसी के साथ भारत सरकार ने कनाडा के प्रधानमंत्री और विदेशी मंत्री के इस बयान को खारिज कर दिया है. वहीं सरकार ने अपने बयान में कहा कि कनाडा में किसी भी तरह की हिंसा में भारत सरकार की भूमिका होने का आरोप लगाना बेतुका और प्रेरित करने वाला है. इसी के साथ ये भी कहा है कि हम लोकतांत्रिक व्यवस्था वाला देश हैं और कानून के सही पालन को लेकर प्रतिबद्ध रहते हैं.
वहीं भारत सरकार के बयान में कहा गया कि इस तरह के आरोप खालिस्तानी आतंकियों और चरमपंथियों से फोकस हटाने के लिए दिया जा रहा है, जोकि कनाडा में लंबे समय से रहते हैं और भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं. कनाडा सरकार लंबे समय से इस पर कोई एक्शन नहीं ले रही. इससे स्थिति और भी चिंताजनक होती जा रही है. इसी के साथ भारत सरकार ने देश में मौजूद कनाडा के सीनियर डिप्लोमैट को निकाल दिया है और उन्हें देश छोड़ने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है।
इस जगह हुई थी खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या
भारत के मोस्ट वॉन्टेड और खालिस्तानी आतंकी निज्जर की 18 जून को कनाडा के Surrey में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. निज्जर को कनाडा के एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारी गई थी.
Also Read- भारत के वो ‘वांटेड’, जिन्हें विदेश में गोली मार दी गई.