भारतीय तटरक्षक बल ने पाकिस्तानी जहाज को खदेड़ते हुए मछुआरों को बचाया, जानें क्या है पूरा मामला

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 19 Nov 2024, 12:00 AM | Updated: 19 Nov 2024, 12:00 AM

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने अपनी सतर्कता और दृढ़ निश्चय का एक और बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए भारतीय मछुआरों को पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (PMSA) के चंगुल से बचाया। यह घटना 17 नवंबर को हुई, जब भारतीय मछुआरों की नाव ‘काल भैरव’ को पाकिस्तानी जहाज ‘नुसरत’ (Pakistani ship ‘Nusrat’) ने अपने कब्जे में ले लिया था। भारतीय तटरक्षक बल की तत्परता और साहसिक कार्रवाई ने न केवल भारतीय मछुआरों को बचाया, बल्कि पाकिस्तान की नापाक कोशिशों को भी नाकाम कर दिया।

और पढ़ें: ‘जो बिल जमा न करे उसके घर में आग लगा दो’, विवादित बयान देने पर बिजली विभाग के इंजीनियर निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला

ये है पूरा मामला- Indian Coast Guard

रविवार को भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा (India–Pakistan maritime border) के पास नो फिशिंग जोन से भारतीय तटरक्षक जहाज को एक आपातकालीन कॉल मिली। कॉल में बताया गया कि पीएमएसए जहाज ने सात भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया है। घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है। भारतीय तटरक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने जहाज अग्रवाल को मौके पर भेजा। अग्रवाल ने जब पाकिस्तानी जहाज को भारतीय मछुआरों को ले जाते देखा तो उसने बिना देर किए उनका पीछा करना शुरू कर दिया। करीब दो घंटे तक चले इस ऑपरेशन में भारतीय जहाज ने पाकिस्तानी जहाज को साफ संदेश दे दिया कि वह किसी भी हालत में भारतीय मछुआरों को अपनी हिरासत में नहीं रख सकता।

साहसिक ऑपरेशन

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के एक अधिकारी ने बताया कि जहाज अगरीम ने पीएमएसए जहाज नुसरत का जमकर पीछा किया। इस दौरान पाकिस्तानी जहाज को साफ तौर पर बता दिया गया कि भारतीय जलक्षेत्र में मछुआरों का अपहरण अस्वीकार्य है। जब नुसरत को लगा कि भारतीय तटरक्षक बल की रणनीति और साहस के आगे वह सफल नहीं हो सकता तो उसने मछुआरों को छोड़ दिया।

यह पूरी घटना भारतीय तटरक्षक बल की तत्परता और पड़ोसी देश के गलत इरादों के खिलाफ उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें समुद्र के बीचों-बीच इस दुस्साहसिक पीछा को देखा जा सकता है।

मछुआरों की सुरक्षित वापसी

सभी सातों भारतीय मछुआरों को सुरक्षित बचा लिया गया और उन्हें तटरक्षक जहाज अग्रमान द्वारा गुजरात के ओखा बंदरगाह ले जाया गया। मछुआरों ने राहत की सांस ली और कहा कि उन्हें कोई शारीरिक चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है।

भारतीय तटरक्षक ने मछुआरों को सुरक्षित निकाला

बता दें, काल भैरव उस मछली पकड़ने वाली नाव का नाम था जिसे पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने जब्त कर लिया था। क्षतिग्रस्त होने के कारण काल ​​भैरव नाव समुद्र में डूब गई। सोमवार को, भारतीय जहाज ओखा हार्बर वापस आ गया, जहाँ ICG, राज्य पुलिस, खुफिया सेवाएँ और मत्स्य अधिकारियों ने टकराव की परिस्थितियों और उसके बाद किए गए बचाव प्रयासों की संयुक्त जाँच करने के लिए सहयोग किया।

पाकिस्तानी जहाज की हरकतें चिंताजनक

इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान की हरकतों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारतीय तटरक्षक बल ने न सिर्फ मछुआरों को बचाया बल्कि यह भी दिखा दिया कि भारतीय जलक्षेत्र में किसी भी तरह की अनधिकृत गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

और पढ़ें: प्रयागराज में प्रोटेस्ट कर रहे UPPSC अभ्यर्थियों पर प्रशासन ने की कारवाई, प्रदर्शनकारी छात्रों को जबरन घसीटा, हिरासत में लिया

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds