सड़कों पर आपने कई तरह-तरह की कार देखी होगी, जिनके होने से ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ी रहती है. वहीं, जमीन पर बढ़ते ट्रैफिक को लेकर कई ऐसी भी खबर सामने आती रहती है कि दुनिया में उड़ने वाली कार जल्द लॉन्च होने वाली है, अब इस खबर पर मुहोर लगाने के लिए जानी-मानी ऑटोमोबाइल्स कंपनी हुंडई मोटर ने उड़ने वाली कार बनाने का ऐलान किया है. इस उड़ने वाली कार को बनाने के लिए हुंडई ने राइड-शेयरिंग सर्विस उबर के साथ साझेदारी की है.
उबर की पहल में सहयोग देने वाली पहली कंपनी
बताया जा रहा है कि इन फलाइंग कारों का इस्तेमाल उबर की फ्लाइंग टैक्सी सर्विस में किया जाएगा, इसे कंपनी द्वारा साल 2023 में शुरू किया जा सकता है. आपको बता दें कि ऑटो कंपनियों में हुंडई पहली ऐसी कंपनी जिसने उड़ने वाली उबर की पहल में सहयोग दिया है.
एक बार में चार यात्री होंगे सवार
उम्मीद है कि साल 2023 से लोग फ्लाइंग कार का इस्तेमाल कर पाएंगे, जो 100 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी. ये फ्लाइंग टैक्सी एक बार में 4 यात्रियों को 100 किलोमीटर की यात्रा करवाने में मददगार साबित होगी.
आपको बता दें कि उबर के साथ मिलकर हुंडई ने पर्सनल एयर व्हीकल मॉडल, S-A1 को लेकर काम कर रही है, जिसमें आसमान की दिशा में ऊंचा उड़ाने वाली इनोवेटिव डिजाइन प्रोसेस पर काम किया जा रहा है.
NASA से प्रेरित डिजाइन
हुंडई का ये उड़ने वाला कार कॉन्सेप्ट नासा से प्रेरित होकर डिजाइनिंग किया गया है, इसे अन्य निर्माता कंपनियां भी इस्तेमाल कर पाएंगे. इसकी मदद से अन्य कंपनियां भी अपने एयर टैक्सी मॉडल और इंजीनियरिंग की तकनीक में इसका प्रयोग कर सकते हैं.
ध्यान देने वाली बात तो ये है कि लास वेगस में चल रहे कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो(CES 2020) में हुंडई ने अपनी उड़ने वाली कार कॉन्सेप्ट लॉन किया है. कंपनी के मुताबिक ये उड़ने वाली कार वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग करने में सक्षम है. जमीन से ऊपर की ओर 1,000-2,000 फीट की ऊंचाई पर इस फ्लाइंग कार की क्रूजिंग स्पीड 290 किलोमीटर प्रति घंटा है.
हुंडई ने कहा कि शुरुआत में इस फ्लाइंग कार को उड़ाने के लिए पायलट होंगे, लेकिन बाद में कंपनी इसे पूरी तरह से ऑटोमैटिक बना देगी. S-A1 फ्लाइंग टैक्सी 100 किलोमीटर की दूरी का सफर तय करने में सक्षम होगी. इसके अलावा पीक टाइम में ये पांच से सात मिनट में रिचार्ज हो जाएगी.
इस कार को फ्रेम के चारों ओर लगे कई छोटे-छोटे प्रोपेलर से चलाया जाएगा. हुंडई का कहना है कि ये लेआउट एक बड़े हेलिकॉप्टर रोटर से काफी कम शोर करता है. इसके साथ ही सुरक्षा के नजरिये से भी अच्छा है.
आपको बता दें कि सबसे पहल हुंडई की सहयाता से उबर सर्विस की शुरुआत मेलबर्न,लॉस एंजेलिस और डलास में की जाएगी. इसी साल से इन फ्लाइंग टैक्सी सर्विस का ट्रायल होगा और इसका कमर्शियल ऑपरेशन्स शुरू करने का लक्ष्य साल 2023 में है.





























