Trending

How to meet Yogi Adityanath : जानिए कैसे कर सकते हैं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 26 Jun 2023, 12:00 AM | Updated: 26 Jun 2023, 12:00 AM

How to meet Yogi Adityanath Details in Hindi – जश्न की करो तैयारी आ गए हैं भगवाधारी. इस पंक्ति में भगवाधारी कहकर जिन्हें संबोधित किया जा रहा हैं वो शख्स गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मन्दिर के महन्त और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. 2017 के  उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद योगी ने प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और इसके बाद अपने काम से लोगों के बीच अपने नाम की अलग पहचान बनाई और दोबारा से उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुए.

गोरखनाथ मन्दिर के महन्त होने की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवा धारण करते हैं और जनता के बीच अपने काम और अपने प्रदेश के हित में लिए गए फैसलों के लिए जाने जाते हैं और इस समय सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता इतनी है कि हर कोई उनसे मिलना चाहता हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ से कैसे मुलाकात कर सकते हैं.

Also Read- How to Meet PM Modi : जानिए कैसे कर सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात. 

How to meet Yogi Adityanath Details in Hindi

CM Yogi
Source- Google

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath appointment Details in Hindi) के उत्तर प्रदेश के सीएम हैं और इस वजह से वो हर दिन प्रदेश के कम में व्यस्त रहते हैं. लेकिन सीएमओ ऑफिस (चीफ मिनिस्टर ऑफिस) से अपॉइंटमेंट लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की जा सकती है. सीएम ऑफिस में कॉल करके आपको माननीय सीएम से मिलने का कान बताना होगा और आपके मिलने का कारण बताना होगा तो आपको सीएम मिलने की अपॉइंटमेंट मिल जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट से मिली जानकरी के अनुसार, इन (0522) 2236181, 2289010, 2236167, 2239234 (Fax) नंबर पर कॉल करके आप अपनी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.

जनता दरबार में भी कर सकते हैं CM योगी से मुलाकात 

cm yogi
Source- Google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता दरबार (Yogi Adityanath Janta Darbar) का भी आयोजन करते हैं, वहीं अगर यहां जाकर भी सीएम योगी से मुलाकात कर सकते हैं. वहीँ जनता दरबार में जाने से पहले आपको सीएम ऑफिस के नंबर पर कॉल करके ये पता करना होगा कि  जनता दरबार कब है. वहीं काल करके आपको पता चल जायेगा कि जनता दरबार कब और कहाँ है, तो फिर आप एक सादे पेज में अपनी शिकायत या मिलने का कारण लिखकर अपनी बात सीएम तक पहुंचा सकते हैं.

Yogi Adityanath Social Media Accounts

वहीं, सोशल मीडिया के इस दौर में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के सोशल मीडिया अकाउंट से भी संपर्क कर सकते हैं.

Social Media accounts of CM योगी.

Facebook: https://www.facebook.com/MYogiAdityanath/

CMO Facebook Page: https://www.facebook.com/cmouttarpradesh

Twitter: https://twitter.com/CMOfficeUP

CMO Twitter Page :  https://twitter.com/myogiadityanath

Instagram : https://www.instagram.com/myogi_adityanath/?hl=hi

CMO Instagram Page : https://www.instagram.com/cmoffice_up/?hl=hi

YouTube: https://www.youtube.com/@UPGovtOfficial

लेटर का माध्यम से भी कर सकते हैं CM योगी से कांटेक्ट

How to meet Yogi Adityanath details in Hindi
SOURCE-GOOGLE

योगी जी को लेटर के माध्यम से भी कांटेक्ट किया जा सकता है. आप योगी आदित्यनाथ के ऑफिस पर लेटर भेज सकते हैं, योगी आदित्यनाथ जी को लेटर भेजने के लिए आप Address: Lok Bhawan, Lucknow, Uttar Pradesh पते का इस्तेमाल करें. इसी के साथ लेटर में अपना पूरा कांटेक्ट नंबर और एड्रेस दें ताकि बाद में आपसे कांटेक्ट किया जा सकें. इसी के साथ आप फैक्स भेज कर भी सीएम योगी से मुलाकात का निवेदन कर सकते हैं.

Also Read- सड़क पर चलते एंबुलेंस को नहीं दिया रास्ता तो कट सकता है भारी भरकम चालान….

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds