Trending

रिकी केज, फालगुनी…दो भारतीयों ने जीता म्यूजिक इंडस्ट्री का "ऑस्कर", जानें Grammy Awards से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 04 Apr 2022, 12:00 AM | Updated: 04 Apr 2022, 12:00 AM

दुनियाभर की म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स काफी खास होते हैं। इसे म्यूजिक इंडस्ट्री का ऑस्कर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। ये इस इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माने जाते हैं, जिसे पाने का सपना कई हस्तियां देखती हैं। संगीत की दुनिया में काम करने वाले आर्टिस्ट को अलग अलग कैटेगिरी में ये अवॉर्ड दिए जाते हैं। हर साल ग्रैमी अवॉर्ड का आयोजन होता है। 

इस साल 64वें Grammy Awards सेरेमनी का आयोजन US के Las Vegas के एमजीएम ग्रेट गार्डन एरिना में किया गया। वैसे तो इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन जनवरी के महीने में होना था, लेकिन कोरोना ने इस पर भी असर डाला और ग्रैमी अवॉर्ड को पोस्टपोन कर दिया गया। Las Vegas में हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में कई बड़ी हस्तियों को खास अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। 

हम आपको अपने इस आर्टिकल में ग्रैमी अवॉर्ड 2022 से सम्मानित होने वाले हस्तियों के नाम तो बताएंगे ही। इसके साथ ही ये ग्रैमी अवॉर्ड से जुड़ी और भी कई ऐसी जानकारियां देंगे, जो आपको मालूम नहीं होगी। 

Grammy Awards Winners की पूरी लिस्ट

सबसे पहले कर लेते हैं विनर्स के नामों की बात। ग्रैमी में करीब 28 कैटेगिरी में अवॉर्ड्स दिए गए। ब्रूनो मार्स और एंडरसन पाक ने ‘Leave the Door Open’ गाने के लिए सॉन्ग ऑफ द ईयर का ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं इस बार बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का पुरस्कार Olivia Rodrigo को मिला है। साथ ही बेस्ट रॉक एल्बम का अवॉर्ड फू फाइटर्स ने जीता।

सॉन्ग ऑफ द ईयर- लीव द डोर ओपन

बेस्ट रॉक सॉन्ग – फू फाइटर्स

बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस- फू फाइटर्स

बेस्ट रैप सॉन्ग- जेल

बेस्ट कंट्री एल्बम- स्टार्टिंग ओवर

बेस्ट रॉक एल्बम- फू फाइटर्स

बेस्ट कंट्री ग्रुप परफॉर्मेंस -यंगर मी

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- ओलिवया रोड्रिगो

बेस्ट प्रोग्रेसिव एल्बम – टेबल फॉर टू

बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- फैमिली टाइज

प्रोड्यूसर ऑफ द इयर – जैक एंटोनॉफ

बेस्ट कॉमेडी एल्बम- सिंसियरली

बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम – लव फॉर सेल

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस – ड्राइवर्स लॉयसेंस

बेस्ट म्यूजिक वीडियो- फ्रीडम

बेस्ट रीमिक्स रिकॉर्डिंग- पैसेंजर

बेस्ट डांस- अलाइव

बेस्ट अमेरिकन एल्बम- नेटिव सन्स

बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- स्काईलाइन

बेस्ट न्यू एज एल्बम- डिवाइन टाइड्स

बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम- मदर नेचर

बेस्ट ग्लोबल म्यूजिकल परफॉर्मेंस – मोहब्बत (अरुज आफताब)

बेस्ट सॉन्ग रिटेन फॉर विजुअल मीडिया – ऑल आईज ऑन मी

बेस्ट चिल्ड्रन एल्बम अवॉर्ड- फाल्गुनी शाह

दो भारतीय ने भी जीता अवॉर्ड

भारत के लिहाज से भी ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 काफी खास रहे। अवॉर्ड जीतने वालों की लिस्ट में दो भारतीय सितारों का भी नाम शामिल रहा।  इंडियन म्यूजिक कम्पोजर रिकी केज ने Best New Age Album की कैटगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता। बेंगलुरु के रिकी केज का ये दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड था। ‘Devine Tides’ के लिए रिकी को ये अवॉर्ड  संगीतकार स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ मिला। 

इसके साथ ही इंडियन-अमेरिकन आर्टिस्ट फाल्गुनी शाह को A Colorful World के लिए Best Children Music Album कैटगरी में अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली पाक महिला बनीं अरोज

वहीं पाकिस्तानी सिंगर अरोज आफताब ने भी ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया। अरोज ऐसी पहली पाकिस्तानी महिला बन गई हैं, जिन्होंने ये अवॉर्ड पाया। उनको बेस्ट ग्लोबल परफॉर्मेंस कैटेगरी में अपने सॉन्ग ‘मोहब्बत’ के लिए ये अवॉर्ड मिला। 

ग्रैमी अवॉर्ड्स की शुरुआत 

ग्रैमी अवॉर्ड्स हर साल आयोजित होने वाले सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड में से एक है। इसकी शुरुआत 4 मई 1959 में की गई थी। म्यूजिक इंडस्ट्री में जो भी हस्तियां अपने काम से अच्छी उपलब्धि हासिल करती हैं उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड की अलग अलग कैटेगरीज में अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाता है।  

ग्रैमी अवॉर्ड में मिलने वाली ट्रॉफी बेहद खास होती है। ट्रॉफी पर सोने का पानी चढ़ा हुआ पुराने शैली का ग्रामोफोन बना होता है। ग्रैमी अवॉर्ड्स की ट्रॉफी को जॉन बिलिंग्स ने बनाया है। ट्रॉफी को खास तरीके से डिजाइन किया गया। इसे बनाने के लिए ग्रैमियम नाम के एक पदार्थ का इस्तेमाल किया गया, जिसके फाइनल रूप में सोने की परत लगाई जाती है। हालांकि अवॉर्ड सेरेमनी में ‘स्टंट’ ट्रॉफियों का यूज किया जाता है। इवेंट खत्म होने के बाद एक स्पेशल पट्टिका के साथ इसे विनर के पास भेज जाता है। हार्पर बाजार मैगजीन के मुताबिक ट्रॉफी की कीमत 30 हजार डॉलर है। हालांकि समय के साथ कीमतों में बदलाव भी होता रहा है। 

ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले भारतीयों की लिस्ट

ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वालों में कई भारतीयों के नाम भी शामिल रहे हैं। आइए उन पर भी एक बार गौर कर लेते हैं…

– महान सितार वादक रविशंकर ग्रैमी अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय हैं। साल 1968 में उन्हें इस अवॉर्ड मिला। 1973 में एक बार फिर उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 

– साल 1991 में जाकिर हुसैन और 1992 में विश्व मोहन भट्ट को ग्रैमी अवॉर्ड मिला।  

– साल 2008 में एआर रहमान, एच श्रीधर, पीए दीपक को साझा ग्रैमी अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही इसी समारोह में एआर रहमान, तन्वी शाह और गुलजार ने भी साझा अवॉर्ड मिला। 

– 2015 में रिकी केज, नीला वासवानी को ग्रैमी अवॉर्ड मिला।  

– 2017 में संदीप दास ने इसे अपने नाम किया। 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds