Trending

जॉब हो तो ऐसी, एमिरेट्स एयरलाइन ने कर्मचारियों को बोनस में दे रही 5 महीने की सैलरी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 14 May 2024, 12:00 AM | Updated: 14 May 2024, 12:00 AM

हर किसी की चाहत होती है कि पढ़ाई के बाद वह किसी अच्छी कंपनी में सेटल हो जाए जहां वह अपनी मनपसंद सैलरी में अपना जीवन गुजार सके। हालांकि, जब अप्रेजल का समय आता है तो बॉस की तरफ से सिर्फ बहाने ही सुनने को मिलते हैं लेकिन सैलरी नहीं बढ़ती है। वहीं जब बोनस की बात आती है तो कंपनी का एक ही बहाना होता है कि कंपनी इस साल घाटे में है। लेकिन आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनने के बाद आप भी कहेंगे कि नौकरी हो तो ऐसी। दरअसल, एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry) की एक कंपनी अपने कर्मचारियों को 1 नहीं… 2 नहीं… बल्कि पूरे 5 महीने की सैलरी बोनस के तौर पर देने जा रही है। जी हां, आपने सही सुना और यह कंपनी है एमिरेट्स एयरलाइन (Emirates Airline)। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कंपनी अपने कर्मचारियों पर इतनी मेहरबान क्यों है तो इसके पीछे एक वजह है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

और पढ़ें: PoK में बवाल के बाद जागा पाकिस्तान, 23 अरब रुपये का फंड जारी, लंदन तक पहुंचा विरोध

कंपनी को हुआ रेकॉर्ड मुनाफा

रिपोर्ट्स की मानें तो एमिरेट्स ने 5.1 अरब डॉलर का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। यह लगातार दूसरे साल कंपनी का रिकॉर्ड मुनाफा है। इसके बाद कंपनी ने अपने कर्मचारियों को भारी बोनस देने का ऐलान किया है। यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। पिछले दो साल में ग्रुप का मुनाफा 8.1 अरब डॉलर रहा है। यह महामारी से प्रभावित 2020-2022 के दौरान हुए नुकसान से भी अधिक है। इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते एमिरेट्स ग्रुप अपने कर्मचारियों को 20 हफ्ते का बोनस देगा।

एमिरेट्स ग्रुप के चेयरमैन ने दी जानकारी

एमिरेट्स ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम के मुताबिक, एयरलाइन की वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है। उन्होंने सोमवार को कहा, “समूह की उत्कृष्ट वित्तीय स्थिति आज हमें भविष्य के विकास और सफलता के लिए मजबूती से खड़ा करती है। यह हमें अपने ग्राहकों और हितधारकों को और भी बेहतर उत्पाद, सेवाएं और अधिक मूल्य प्रदान करने में निवेश करने में सक्षम बनाता है। एयरलाइन ने लगातार दूसरे वर्ष रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। इसलिए, कर्मचारियों को बोनस देने का निर्णय लिया गया है।”

कोरोना काल में हुआ था नुकसान

कोविड 19 महामारी के दौरान 2020 से 2022 तक एयरलाइन को भारी नुकसान हुआ था। लेकिन, इससे उबरते हुए एयरलाइन ने मुनाफे का रास्ता ढूंढ लिया है। वहीं, एयरलाइन में कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ी है। अकेले एमिरेट्स ने 17.2 बिलियन दिरहम (4.7 बिलियन डॉलर) का नया रिकॉर्ड मुनाफ़ा दर्ज किया है। यह पिछले साल से 63 फीसदी ज़्यादा है। एयरलाइन का राजस्व 13 प्रतिशत बढ़कर 121.2 बिलियन दिरहम (33.0 बिलियन डॉलर) हो गया है।

और पढ़ें: पाकिस्तान के हाथ से फिसल रहा PoK? भारत के साथ विलय की मांग तेज 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds