Trending

भारत जोड़ो यात्रा : एक बच्चे ने राहुल गाँधी को तोहफे में दिया गुल्लक, पैसों को लेकर कही ये बड़ी बात

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 28 Nov 2022, 12:00 AM | Updated: 28 Nov 2022, 12:00 AM

भारत जोड़ो यात्रा कर रही देश की जनता को आकर्षित

राहुल गाँधी (Rahul gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra) काफी तेज़ी से लोगों को अपने तरफ आकर्षित कर रही है। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से गुजर रहा है। इस यात्रा में बुजुर्ग, महिला और बच्चे सब जुड़ते नजर आ रहे हैं। पहले भी राहुल गांधी की ऐसी बहुत सारी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral videos and photos on social media) हो चुकी है जिसमे देश की आम जनता राहुल को अपना प्यार दिखा रही है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे ने अपनी गुल्लक के सारे पैसे राहुल गांधी को दे दिए।

Also read- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल मिले वंडर मैकेनिक से, देश की युवा पीढ़ी के लिए है प्रेरणाश्रोत

एक बच्चे ने तोहफे में दिया अपना गुल्लक

इस वीडियो में एक बच्चा राहुल को अपना पिगी बैंक थमाते हुए उनसे कह रहा है कि, “ये पैसे अपनी पॉकेट मनी बचाकर भारत जोड़ो यात्रा के लिए इकट्ठा किया है।  जरूरत पड़ने पर ये पैसे यात्रा के काम आ सकते हैं।” बच्चे के इस छोटे तोहफे और बड़े दिल को राहुल गांधी ने स्वीकार करते हुए पिगी बैंक को अपने पास रख लिया। बच्चा भोपाल का निवासी है और उसका नाम यशव परमार है। यशव की उम्र 10 साल है और उसका मानना है कि राहुल गांधी को पैसे की कमी नहीं होनी चाहिए। अब बच्चे को कौन ही बताये की वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं।

वंडर मैकेनिक के साथ भी दिखे थे राहुल

राहुल गांधी का यह कोई पहला वीडियो नहीं है, इससे पहले भी राहुल गांधी की वंडर मैकेनिक के साथ तो कभी गिरी हुई बच्ची को उठाते हुए तस्वीर और वीडियो वायरल हुई है। ऐसी ही एक वीडियो थी जिसमें राहुल गांधी एक वंडर मैकेनिक के साथ दिख रहे हैं। जिसमे उस मैकेनिक के दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन फिर भी वो बाइक को बनाता नजर आ रहा है।

  • भीड़ में गिरी बच्ची को भी उठाया

राहुल का एक और वीडियो सामने आया था जिसे जनता बहुत पसंद कर रही थी। उस वीडियो में राहुल गाँधी भीड़ में गिरी एक बच्ची को खुद ही उठाते दिख रहे हैं। राहुल गाँधी ने बच्ची को उठाया और फिर उससे बाते करने लगे। राहुल गाँधी का यही अंदाज देश भर की जनता को खूब पसंद आ रहा है। एक दिन ऐसा भी था जब राहुल गाँधी की हरकते जनता को हसाती थी लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल के यही हरकत जनता को अपनी तरफ लुभा रही है।

देश की जर्सी बना देती है अपराजेय

बुधवार को राहुल की एक और वीडियो बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस वीडियो में राहुल गांधी एक बच्चे के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आएं। राहुल ने खुद भी ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया था और लिखा था कि, “आप देखिए, भारत की जर्सी पहनने से क्या होता है – ये आपको अपराजेय बना देता  है।” जनता के बीच से देश के प्रति इतना लगाव तो राहुल को देश की जनता में पॉपुलर करेगी ही।

 Also read- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक ओर राहुल गाँधी को बम से उड़ाने की धमकी, तो दूसरे तरफ उनपर दर्ज हो रहा मुकदमा

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds