2023 की ब्लॉकबस्ट गदर 2 की सफलता ने कई स्टार्स के करियर में जान फूंक दी…सनी देओल लंबे समय से एक हिट के लिए तरस रहे थे…अमीषा पटेल कमबैक की कोशिश में थीं और एक्टर उत्कर्ष इंडस्ट्री में अपने आप को एस्टैब्लिश करने में लगे थे..गदर 2 की सफलता ने सभी की राहें आसान कर दी. अब एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिल्म गदर- एक प्रेम कहानी को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे जान कर आप भी हैरान परेशान रह जाएंगे.
और पढ़ें: मशहूर ‘विलेन’ मुकेश ऋषि ने आमिर की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म को लेकर कही बड़ी बात
भंसाली ने दी थी रिटायरमेंट की सलाह
दरअसल, विगत वर्ष 2023 में रिलीज हुई फिल्म गदर 2 की अपार सफलता के बाद अपने जीवन का लुफ्त उठा रही अभिनेत्री अमीषा पटेल ने हाल में ही बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में सन् 2001 में बनी फिल्म गदर एक प्रेम कथा के फिल्मी पर्दे पर आने के बाद मिली प्रशंसा के बारे में खुल कर बात की है.
अमीषा ने बताया कि गदर एक प्रेम कथा फिल्म देखने के बाद मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने मुझे बधाई देते हुए एक प्रशंसा पत्र लिखा. और जब मेरी उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा कि अमीषा अब तुम्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. मैने उनकी इस बात पर पूछा, क्यों? तो उन्होंने कहा कि आपने अपनी दो फिल्मों में ही वो सब कुछ हासिल कर लिया है जो अधिकतर लोग अपने करियर में नहीं कर पाते. जीवन में एक बार ही पाकीजा, शोले, मुगले आजम जैसी फिल्में बनती हैं. मुझे कुछ समझ नहीं आया क्योंकि मैं बच्ची थी और फिल्म जगत में नई थी.
अमीषा की लगातार कई फिल्में ब्लॉकबस्टर रही थीं
आपको बता दें कि साल 2001 में फिल्म गदर- एक प्रेम कथा रिलीज हुई थी लेकिन उसके ठीक 1 साल पहले यानी 2000 में रितिक रोशन और अमीषा पटेल की डेब्यू फिल्म कहो न प्यार है भी ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म के जरिए दोनों ही स्टार्स इंडस्ट्री में छा गए थे..उसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ गदर, आप मुझे अच्छे लगने लगे, मंगल पांडे, जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया. वहीं, अगर हम गदर 2 की बात करें तो इस फिल्म ने भी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे..इसका कलेक्शन 400 करोड़ से ऊपर रहा था.
और पढ़ें: शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने लिया 20-22 बार रीटेक, गुस्साए डायरेक्टर ने काट दिया हाथ





























