Trending

प्लास्टिक की बोतलों की बजाए बांस की बोतलों की बढ़ी मांग, जानिए इसके फायदे…

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 16 Aug 2019, 12:00 AM | Updated: 16 Aug 2019, 12:00 AM

Bamboo Bottles Price and Detail in Hindi – ज्यादातर हम सभी को अपनी सेहत का ख्याल रहता है जिसके चलते हम उन्ही चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जिससे हमारी सेहत ठीक रहे. लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी देखते हुए असम के एक उद्यमी ने ऐसा आ‌विष्कार किया है, जिसे लेकर वो इन दिनों सुर्खियां बटोरने में रहे हैं. दरअसल, उन्होंने बांस की बोतलों का आविष्कार किया है. जिस वजह से इन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक जगह बना ली है.

आपको बता दें कि धृतिमान बोरा ने बांस की बोतलों का आविष्कार किया है, जो गुवाहाटी के बिश्वनाथ चाराली के रहने वाले हैं. इन्होंने जो बांस की बोतल बनाई हैं वो सौ प्रतिशत लीक प्रूफ हैं यानि कि इसमें आप पानी रख सकते हैं और जोकि लंबे समय तक सुरक्षित रह सकता है.

धृतिमान (Founder of Bamboo Bottles) का कहना है कि कटाई, सुखाने, पॉलिशिंग जैसे दूसरे प्रोसेस में एक बांस की बोतल बनाने में न्यूतम चार से पांच घंटे लगते हैं. इस तरह की बोतल इसलिए बनाई गई है ताकि प्लास्टिक की बोतलों के उपयोग बंद हो जाए और हर किसी की सेहत अच्छी रहे. उन्होंने आगे कहा कि बांस की बोतलों को बनाने में करीब 17 साल लग गए हैं. जोकि एकदम वॉटर प्रूफ बोतल हैं. फिनिशिंग लुक देने के लिए इन बोतलों की बाहरी परत को वाटरप्रूफ ऑयल से पॉलिश किया गया है. इतना ही नहीं इन बोतलों का ढक्कन भी बांस से ही बनाया गया है.

आपको बता दें कि बांस की ये बोतले पूर्ण रूम में जैविक हैं. ये चिलचिलाती गर्मियों के समय भी पानी को ठंडा रखने में मददगार साबित है. धृतिमान चाहते हैं कि हमारा देश पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त हो जाए, उन्होंने इको फ्रैंडली चीजें, बांस और जूट के उत्पादों का ही प्रयोग करने की सलाह दी है.

Bamboo Bottles Price and Detail in Hindi – जानकारी के लिए बता दें कि आपको ये बांस की बोतले आसानी से ऑनलाइन मिले जाएगी, जिसमें आपको तरह-तरह के आकार और डिजाइन्स भी देखने को मिलेंगे. अगर बात की जाए इन बोतलों के कीमत की तो ये 400 से 600 रुपए की कीमत में आपको मिल जाएगी.

वहीं देश में लगातार पर्यावरण को बचाने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण शुद्ध और प्लास्टिक से मुक्त रहे, तो वहीं मोदी सरकार द्वारा मेक इन इंडिया यानि अपनी स्वदेशी चीजों का प्रयोग करने पर भी जोर दिया जा रहा है, जिससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

और पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस गुम हो जाए तो क्या करें? ये रहे उपाय

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds