उत्तर प्रदेश के कानपुर में 1 चोर पकड़ा गया है लेकिन इस चोर के पकड़े जाने की वजह उसकी नीद है जिसके कारण चोरी करने के इरादे से ये चोर पकड़ा गया. दरअसल, यहां पर कुछ चोर चोरी करने आए लेकिन चोरी के दौरान एक चोर को नींद आ गयी जिसकी वजह से ये चोर पकड़ा गया और अब इस चोर के पकड़े जाने का किस्सा चर्चा का विषय बना हुआ है.
नोएडा की कोठी में SC की वकील के मर्डर मामले में आया नया मोड़, जानिए इस मामले से जुड़ी हर एक बात.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, ये मामला कानपुर के नौबस्ता का है. जहाँ पर 3 चोर चोरी करने से इरादे से एक घर में दाखिल हुए लेकिन घर में आते ही एक चोर को नींद आ गई. इस दौरान अन्य 2 चोर तो चोरी करने लगे और सारा समान लेकर भाग गए. मगर वह दोनों चोर अपने साथी चोर को नींद से जगाना भूल गए और तीसरा चोर आराम से घर में सोता रहा. वहीं जब सुबह हुई तब जाकर इस मामले का पता चला कि घर में चोरी हुई है और घर के अन्दर एक चोर सो रहा है.
जिस शख्स के घर चोर गुसे थे उस शख्स का नाम इंद्र कुमार है और ओ एक व्यापारी हैं. वहीं बुधवार को उसकी पत्नी की मौत हो गई थी और वो उसके शव को लेकर अपने गांव गया था. वहीं व्यापारी होने की व्ज्कः से चोर की अंजर अकी समय से उनके ऊपर थी और उनकी पत्नी की मौत के घर को बंद करके गांव जाना चोरों के चोरी करने का सही समय था.
सोने की वजह से पकड़ा गया चोर
वहीं दीपक नाम के एक चोर ने अपने साथी सोनू और सुनील के साथ मिलकर इंद्र कुमार के घर में चोरी की योजना बनाई और रात में उनके घर में चोरी करने के लिए घुस गए लेकिन दीपक को नींद आने लगी और उसे लगा कि घर का मालिक अभी घर पर नहीं आएगा. जिसके बाद वो लापरवाह होकर सो गया और अपने दोस्तों से कहा कि यहां से निकलने की सोचो तो मुझे जगा देना. मगर सोनू और सुनील अपने साथी दीपक को जगाना भुल गए और घर में रखा सामान जमा करके वहां से भाग निकले.
इस तरह मामले का खुलासा
वहीं इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसी पेड़ों में पानी देने के लिए इंद्र कुमार के घर में आ गया. तब उसने देखा कि मकान का दरवाजा अंदर से बंद है. उसने फौरन इंद्र कुमार को फोन किया लेकिन इंद्र कुमार ने बताया कि वो गांव में हैं जिसके बाद पड़ोसी किसी तरह से मकान के अंदर गया तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था. तभी उन्होंने एक कमरे में देखा कि एक शख्स बड़े आराम से फर्श पर सो रहा था.
वहीं पड़ोसी ने चोर दीपक को जगाया और उससे पूछा कि तुम कौन हो? लेकिन दीपक ने उल्टा पड़ोसी से पूछ डाला कि तुम मेरे घर में क्या कर रहे हो? मेरी पत्नी और बच्चे कहां हैं? जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दीपक से पूछताछ की उसने सारी सच्चाई बताई. वहीं अब पुलिस ने दीपक के साथ-साथ उसके साथी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. मगर दीपक का तीसरा साथी सुनील अभी फरार है.
Also Read- दलित लड़की से रेप और पिता की हत्या, यूपी में बीजेपी नेता है हैवानियत में संलिप्त!.